बठिंडा। यात्रियों की सुविधा में विस्तार करते हुए जल्द ही जिला निवासियों को केवल दिल्ली के लिए एक और नई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी। साथ ही बठिंडा का सीधा संपर्क वाया भिवानी, अगरतला तक हो जाएगा। भारतीय रेलवे की ओर से 30 अगस्त से फिरोजपुर-अगरतला वीकली स्पेशल ट्रेन नंबर 04494 चलाई जा रही है जोकि हर सोमवार को रवाना होगी जबकि अगरतला से 2 सितंबर से हर वीरवार को स्पेशल ट्रेन नंबर 04493 बनकर फिरोजपुर वाया भिवानी, बठिंडा होकर चलेगी।
हालांकि पूर्व में यह रेलगाड़ी 14019/14020 अगरतला-आनंदविहार टर्मिनल त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस के नाम से चल रही थी जिसे नॉर्दर्न रेलवे ने वाया भिवानी, बठिंडा से फिरोजपुर तक एक्सटेंड करके 14619/14620 नंबर दिया लेकिन अब इसे स्पेशल वीकली बनाकर 04494/04493 नंबर रखा गया है।
आनंदविहार तक चलती थी त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस, अब फिरोजपुर तक हुई एक्सेंड
फिरोजपुर से रेलगाड़ी 30 अगस्त को दोपहर 1.25 बजे चलेगी जोकि 1.52 बजे फरीदकोट व 2.09 बजे कोटकपूरा व 3.15 बजे बठिंडा पहुंचेगी और 10 मिनट के स्टॉपेज के बाद आगे रवाना होगी। यह रेलगाड़ी कालांवाली, सिरसा, मंडी आदमपुर, हिसार, भिवानी, रोहतक, शकूर बस्ती, नई दिल्ली, कानपुर, प्रयागराज, मुगलसराय जंक्शन, पटना, बरोनी, कटियार, करीमगंज (आसाम), धर्मनगर, अंबासा से होते हुए 1 सितंबर को रात 11 बजे अगरतला पहुंचेगी।
यह रेलगाड़ी अगले दिन 2 सितंबर को दोपहर 3 बजे अगरतला से रवाना होकर इसी निर्धारित रूट से वापसी करते हुए 4 सितंबर को दोपहर 3.10 बजे भिवानी व रात 10.30 बजे बठिंडा आएगी आगे 10.40 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी।
No comments:
Post a Comment