Punjab Ka Sach Newsporten/ NewsPaper

Thursday, August 19, 2021

पूछताछ में खुलासा- पूर्व गैंगस्टर कुलबीर सिंह नरुआना पर जानलेवा हमला करने वाले आपराधियों पर दर्ज है 45 मामले, दो कार व 6 पिस्टल भी बरामद


-पुलिस पांच लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार, दो लोगों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापामारी-एसएसपी  

बठिंडा. पूर्व गैंगस्टर कुलबीर सिंह नरुआना पर 21 जून 2021 को पहला जानलेवा हमला करने वाले सात लोगों में से पांच को जिला पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है वही दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। थाना कनाल पुलिस की तरफ से उक्त आरोपियों के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका था जबकि पिछले दिनों उत्तराखंड पुलिस की तरफ से गिरफ्तार प्रमुख सरगनाओं को जिला पुलिस प्रोडेक्शन वारंट पर बठिंडा लेकर आई। उक्त लोगों का पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ की गई तो कई सनसनी खेज खुलासे हुए है। इस संबंध में वीरवार को एसएसपी भुपिंदर सिंह विर्क ने प्रेसवार्ता कर आरोपी लोगों के बारे में जानकारी देते बताया कि गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में 45 आपराधिक मामले दर्ज है। वही गिरफ्तार लोगों से पुलिस ने एक 30 बोर का पिस्टल व तीन रौंद, पांच 32 बोर के पिस्टल व 6 जिंदा रौंद, एक वरना कार बिना नंबर प्लेट व एक एक्सयूवी महिंदरा गाड़ी बिना नंबर प्लेट की बरामद की है। एसएसपी विर्क ने बताया कि थाना कनाल पुलिस के पास कुलबीर सिंह वासी नरुआना ने 21 जून 2021 को शिकायत दी थी कि वह रिंग रोड बठिंडा में मुलतानिया के पास से अपनी कार में सवार होकर घर की तरफ जा रहा था कि इसी दौरान रास्ते में सफेद रंग की कार में सवार होकर संदीप सिंह वासी बठिंडा, फतेह सिंह वासी गोबिंदपुरा, मा सिंह व नीरज चस्का वासी जैतों आए व उसकी कार पर फायरिंग शुरू कर दी। कार बुल्टप्रूफ होने के चलते उसका जानी नुकसान होने से बच गया। इसके बाद उक्त लोग उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में हालांकि कुलबीर सिंह नरुआना बच गया था लेकिन इस घटना के कुछ दिन बाद ही उसके सहयोगी रही एक व्यक्ति ने घर के बाहर कार में गोली मार कर कुलबीर की हत्या कर दी थी व एक अन्य साथी को कुचलकर मार दिया था। जिला पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही थी। वही पिछले दिनों 12 अगस्त को उत्तराखंड पुलिस ने संदीप सिंह उर्फ भल्ला वासी गुरदियाल सिंह ढिल्लों नगर जोगानंद बठिंडा, फतेह नागरी वासी गोबिंदपुरा नगरी जिला संगरूर, अमनदीप सिंह अमना वासी मानसा जोगा, मनप्रीत सिंह राजू वासी अस्पताल रोड रामपुरा, गगनदीप सिंह बादल वासी चंदसर बस्ती बठिंडा को गिरफ्तार कर लिया था। वही आरोपी विक्रम कटारिया वासी कटारिया गन हाउस हनुमानगढ़, मान सिंह वासी जैतों जिला फरीदकोट व नीरज चस्का वासी जैतों फरीदकोट की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस रिकार्ड में उक्त लोगों में संदीप सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में सात मुकदमे दर्ज है जबकि फतेह सिंह के खिलाफ 27, अमनदीप सिंह के खिलाफ 10 व मनप्रीत सिंह के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस उक्त लोगों के खिलाफ दर्ज मामलों की भी जांच कर रही है जिसमें कई दूसरे आपराधिक केसों के हल होने की उम्मीद है। 

फोटो-गिरफ्तार अपराधियों के संबंध में जानकारी देते एसएसपी बठिंडा भुपिंदरजीत सिंह विर्क व अन्य। 

पैसे के लेन देने को लेकर विवाद में बुजुर्ग की हत्या कर शव सूए में फेंका, महिला समेत अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज


बठिंडा.
गांव बुर्ज महिमा के रहने वाले एक 74 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर उसके शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए सूए में फेंका दिया। जिसका शव बीते दिनों गांव झुंबा के सूए से बरामद हुआ। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। इसके चलते थाना नंदगढ़ पुलिस ने मृतक के बेटे के बयानों पर गांव झुंबा की रहने वाली एक महिल और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्ताीी नहीं हो सकी है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हत्या करने की वजह पैसे लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है, लेकिन असल कारणों का पता आरोपित महिला की गिरफ्तारी होने के बाद ही पता चल सकेगा।

थाना नंदगढ़ पुलिस को शिकायत देकर गांव बुर्ज महिमा के रहने वाले हरदीप सिंह ने बताया कि बीती 11 अगस्त को उसके 74 वर्षीय पिता धर्म सिंह घर पर बोलकर गए थे कि वह गांव बल्लुआणा जाकर आरोपित महिला सुरजीत कौर निवासी गांव झुंबा से पैसे लेने जा रहा है। पैसे लेने गए उसके पिता दो दिनों तक वापस नहीं आए। इसके बाद उन्होंने अपने पिता की तलाश शुरू कर दी और उनके गुमशुदा होने की शिकायत भी पुलिस के पास की। बीते दिनों उन्हें सूचला मिली कि गांव झुंबा के एक सूए से बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जब उन्होंने मौके पर जाकर शव को देखता, तो उसके पिता धर्म सिंह का शव था। आरोपित महिला सुरजीत कौर ने किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर उसके पिता की हत्या करने के बाद शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए उसे सूए में फेक दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा पहुंचाया, जबकि मृतक के बेटे हरदीप सिंह के बयानों पर आरोपित महिला समेत अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। थाना नंदगढ़ के एसआइ रजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपित महिला को जल्द गिरफ्तार कर मामले को ट्रेस कर लिया जाएगा।

घरेलु झगड़े में महिला से मारपीट करने वाले  दंपति समेत दस पर मामला दर्ज

बठिंडा. घरेलू झगड़े के चलते घर में दाखिल होकर एक महिला से मारपीट करने के आरोप में थाना कोतवाली पुलिस ने एक दंपति और चार अज्ञात समेत कुल दस लोगों पर मामला दर्ज किया है। हालांकि, मामले में किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर बिमला निवासी आवा बस्ती बठिंडा ने आरोप लगाया कि गत दिवस आरोपी अजय कुमार, उसकी पत्नी दर्शना, उसके बेटे मोटी, आदर्श निवासी आवा बस्ती, रिंक वासी मानसा, विक्की निवासी गांव जस्सी पौ वाली और चार अज्ञात लोग उसके घर में दाखिल हुए और उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह घरेलू झगड़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

65 ग्राम हेरोइन और 120 लीटर लाहन समेत चार गिरफ्तार, एक फरार

बठिंडा. जिला पुलिस ने बीते दिनों विभिन्न जगहों से चार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 65 ग्राम हेरोइन और 120 लीटर लाहन बरामद की है, जबकि दो लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गिरफ्तार किए आरोपी लोगों पर विभिन्न थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। स्पेशल स्टाफ बठिंडा के एसआइ हरजीवन सिंह के अनुसार बीते दिनों पुलिस टीम धोबियाना रिंग रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान रिंग रोड पर घूम रहे आरोपित गुरविंदर सिंह निवासी धोबियाना बस्ती को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर उसे पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि उसका एक ओर साथी भी है, जोकि उसके साथ हेरोइन की सप्लाई करता है। पुलिस ने उसके दूसरे साथी राहुल मेहरा निवासी परसराम नगर बठिंडा को भी मामले में नामजद कर दोनों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं दूसरे आरोपित राहुल मेहरा की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

इसी तरह स्पेशल स्टाफ के एएसआइ गुरबख्शीश सिंह ने भी गश्त के दौरान डबवाली रिंग रोड नजदीक ओवरब्रिज के पास घूम रहे आरोपित बाबा दीप सिंह नगर निवासी गुरचरण सिंह को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ थाना कैनाल कालोनी में मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। 

वहीं थाना दयालपुरा के एएसआइ गुरजंट सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव भगता भाईका में छापेमारी कर आरोपित कुलदीप सिंह निवासी  भगता भाईका को गिरफ्तार कर 100 लीटर लाहन,  चालू भट्ठी का सामान, पौनी बोतल अवैध शराब बरामद की, जबकि आरोपित बीरबल सिंह पहले ही फरार हो गया था। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर मामला दर्ज कर फरार आरोपित बीरबल सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। इसके अलावा थाना संगत के हवलदार कर्मपाल सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधारपर गांव जस्सी बागवाली में छापेमारी कर 20 लीटर लाहन समेत आरोपित गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।


BATHINDA-अवैध कालोनियों की बिना एनओसी रजिस्ट्री पर रोक के बाद मची लोगों में अफरातफरी, निगम व बीडीओ दफ्तरों में लगी लोगों की लंबी कतार


 -तहसील दफ्तरों में रजिस्ट्री करवाने की संख्या में आई भारी गिरावट, सही जानकारी के अभाव में लोग हो रहे परेशान, एजेंट उठा रहे लाभ  

बठिंडा. पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से 3 अगस्त को एक याचिका में सुनाए गए फैसले में अनधिकृत कालोनियों व गलियों में जनवरी 2018 व मार्च 2018 में राज्य सरकार के रेवेन्यू विभाग द्वारा जारी नियमावली को लागू करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसमें तहसील दफ्तर में भी बिना एनओसी के रजिस्ट्री नहीं हो रही है। इसके चलते निगम व बीडीए दफ्तर में एनओसी के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी है। हालांकि निगम व बीडीए लोगों को एनओसी के लिए आनलाइन अप्लाई करने की हिदायते दे रहा है लेकिन नई नियमावली को लेकर लोगों में सही जानकारी नहीं होने व इसमें अपनाए जाने वाले प्रोसेस को लेकर भ्रम की स्थिति है जिसके चलते कुछ एजेंट नगर निगम, तहसील व बीडीए दफ्तरों में एक्टिव हो गए है व उक्त काम को जल्द व बिना किसी झंझट के करवाने की बात कह लोगों से मोटी राशि वसूल कर रहे हैं। यही नहीं तहसील दफ्तर में तो बिना एनओसी रजिस्ट्री कैसे हो सकती है इसे लेकर भी जुगत लगाने का काम शुरू हो गया है। फिलहाल एनओसी पर लगाई गई रोक हटने के बाद रेवेन्यू विभाग निगमों व पुडा से वैध व अवैध कालोनियों, गलियों व स्थानों की जानकारी जुटा चुका है व इस बाबत करीब 57 स्थानों की लिस्ट व चार कालोनियों की जानकारी तहसील दफ्तर को भेज चुका है। इस लिस्ट में उन कालोनियों की लिस्ट है जहां रजिस्ट्री के लिए एनओसी की जरूरत है। फिलहाल इस नई प्रक्रिया के बाद जहां निगम, सुविधा केंद्र व बीडीए में एनओसी के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है वही तहसील दफ्तरों में रजिस्ट्री का काम लटक रहा है। पिछले कुछ दिनों से रजिस्ट्री करवाने के काम में 80 फीसदी की कमी दर्ज हुई है। 

नगर निगम ने रेवेन्यू विभाग के सब-रजिस्ट्रार को अपने एरिया में अभी तक रिकार्ड में आई कुल 57 जगहों, कालोनियों व गलियों की लंबी डिटेल सौंप चुका है जिसमें 43 को निगम कंपाउंड कर चुका है, लेकिन अभी भी निगम के रिकार्ड में 14 कालोनियां, गलियां व स्थान ऐसे हैं जहां एनओसी जारी नहीं हो सकती हैं तथा रेवेन्यू विभाग उक्त 14 जगहों पर रजिस्ट्री से पहले एनओसी की मांग करेगा। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब सब-रजिस्ट्रार पूरे शहर की निगम व आफिस से मिल रहीं लिस्टों के अनुरूप अवैध कालोनियों व स्थानों से एनओसी की मांग कर रहा है इसके चलते रजिस्ट्री करवाने का काम लटक रहा है। फिलहाल नगर निगम की तरफ से रजिस्ट्ररार दफ्तर को भेजे पत्र में कहा है कि जिन प्लाटों व बिल्डिंग के नक्शे नगर निगम की तरफ से पास किए गए है वहां अलग से एनओसी की जरूरत नहीं है इसके इलावा बठिंडा शहर के जोन नंबर एक, दो, तीन व चार के नक्शे भी निगम की तरफ से जारी किए है व यह क्षेत्र अधिकृत क्षेत्र में आते हैं व इन जोनों में भी एनओसी की जरूरत नहीं है। वही शर्त रखी है कि इन जोन में पड़ते शामलाट जमीन, वक्फबोर्ड जमीन, पुडा जमीन, कस्टोडीयन लैड, बीएंडआर व इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जमीन का एनओसी संबंधित विभाग से हासिल करेंगे। 

गौरतलब है कि हाईकोर्ट में 3 अगस्त को सेटल हुए एक केस में डबल बैंच द्वारा पूरे केस को सुनने के बाद याचिकाकर्ता के बातों को ध्यान में रखकर 2018 की नियमावली पुन लागू करने के प्रावधान के चलते अब अवैध कालोनियों, जगहों व स्थानों से एनओसी लेने का प्रावधान तय कर दिया गया है तथा इस अपडेटेड जानकारी को रेवेन्यू विभाग निगम व बीडीए से जुटाने लगा है। इसकी क्रम में रेवेन्यू विभाग को निगम द्वारा सौंपी गई कुल शहरी जगहों पर 57 कालोनियों व स्थानों की जानकारी भेजी गई है।

इसमें 42 कालोनियां व स्थान नगर निगम जुर्माना भरवाकर रेगुलर कर चुका है, लेकिन 14 कालोनियां, गलियां व स्थान ऐसे हैं जहां से जुर्माना भरवाकर भी रेगुलर नहीं किया जा सकता है। निगम इन 14 जगहों पर रजिस्ट्री के लिए रेवेन्यू विभाग को एनओसी की जरूरत होगी। निगम की लिस्ट रेवेन्यू विभाग को मिलने के बाद अब इसमें विभाग रिव्यू कर रहा है जिसमें कंपाउंड एरिया से भी रेवेन्यू विभाग एनओसी लेने की तैयारी में है।

नगर निगम शहर में कुल 14 जगहों को नॉन-कपांउड में शामिल कर रहा है, यानी की यहां से एनओसी लेना जरूरी होगा। इसमें गुरु गोबिंद सिंह नगर की कुछ गलियां, आर्दश नगर की कुछ गलियां, परसराम नगर का कुछ एरिया, सुर्खपीर रोड का कुछ एरिया, सेनी कालोनी, लाल सिंह बस्ती का एरिया, ग्रीन सिटी के नजदीक कुछ एरिया, हंस नगर का कुछ एरिया, अजमेर औलख बीड़ रोड के कुछ एरिया के अलावा मन्नत मैपल, ग्रीन पैलेस रोड एरिया व आत्मा एंकलेव के नजदीक कुछ एरिया शामिल है।

तहसील दफ्तर के सब रजिस्ट्रार डा. विनय बांसल ने कहा कि सरकार द्वारा 2019 के आदेश वापस लेने के बाद 2018 की नियमावली प्रभावी हो गई है जिसमें अवैध कालोनियों व एरिया से एनओसी लेना जरूरी है तथा इसके बिना रजिस्ट्री संभव नहीं है। डीसी आफिस के जरिए अपडेटेड जानकारी निगम व बीडीए से मिल रही है व कुछ जानकारी अभी आएंगी। जानकारी को रिव्यू किया जा रहा है। कंपाउडेड से भी एनओसी का प्रावधान किया जा रहा है। 








Monday, August 16, 2021

सेना की सरकारी जगह पर कमर्शियल दुकानें बनाने के मामले में बठिंडा जिला अदालत ने सात लोगों को जारी किया समन, 31 अगस्त को किया तलब


बठिंडा.
बीबी वाला रोड पर सेना की सरकारी जगह पर लोगों की तरफ से कब्जा कर उसपर कमर्शियल दुकानें बनाने के मामले में बठिंडा के एडिशनल सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत ने सेना के एडवोकेट आरपी शर्मा की दलीलों से सहमत होते हुए सात लोगों को समन जारी किया है। अदालत द्वारा जारी समन में प्रापर्टी डीलर सुनील कुमार के अलावा दर्शन सिंह, बनदीप सिंह गिल, शुभप्रीत कौर, कुलदीप कौर, जगसीर सिंह और गुरदित्त सिंह के नाम शामिल है। इस मामलें पर अदालत ने सभी को 31 अगस्त को पेश होने के आदेश दिए है। सेना के वकील एडवोकेट आर पी शर्मा के अनुसार दो माह पहले बीबी वाला रोड पर आर्मी एरिया के साथ लगती खसरा नंबर 2316 के अधीन आती 925 वर्ग गज जगह पर प्रार्पटी डीलर सुनील कुमार व कुछ सिविल लोगों द्वारा दुकाने बनाने के लिए निर्माण कार्य शुरू किया गया था। जिसका पता चलने पर सेना ने मौके पर पहुंचकर उक्त निर्माण का काम रोक दिया गया था और सेना कर्मियों को उक्त जगह पर डिफेंस लेंड सरकारी जगह होने के बारे में बोर्ड लगा दिए गए।

एडवोकेट आरपी शर्मा ने बताया कि उक्त मामलें को लेकर सेना अधिकारियों की ओर से जगह की पैमाइश करने के लिए कई बार जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया, लेकिन उस पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते सेना ने बीबी 11 अगस्त सिविल के लोगों पर सेना की जगह पर अबैध कब्जा करने के मामले में बठिंडा की एडिशनल सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में याचिका दायर कर की। जिस पर अदालत ने 11 अगस्त को सुनवाई के दौरान सेना के वकील की दलीलों से सहमत होते हुए प्रार्पटी डीलर सुनील कुमार, दर्शन सिंह, बनदीप सिंह गिल, शुभप्रीत कौर, कुलदीप कौर, जगसीर सिंह और गुरदित्त सिंह को समन जारी कर 31 अगस्त को अदालत में पेश होने के आदेश दिए। वहीं दूसरी तरफ प्रार्पटी डीलर सुनील कुमार का कहना है कि सेना ने अपने 2390 खसरा नंबर के बारे में अदालत अंदर याचिका दायर की थी। लेकिन उनके नाम पर जिस जमीन की रजिस्ट्री है वो खसरा नंबर 2316 की है। उन्होंने कहा कि वो अदालत में अपना पक्ष रखेगें।

नक्शा पास करने वाले अधिकारी सवालों के घेरे में

निगम के एक्सईएन व एमटीपी दविंदर जौड़ा ने उक्त जगह के रिहायाशी नक्शे पास किए है, जबकि उक्त जगह रिहायशी की बजाए कमर्शयिल दुकानें बनाई जा रही थी। इसके अलावा जिस जगह के नक्शे निगम अधिकारियों की ओर से पास किए गए उस जगह के पीछे नक्शे में खाली प्लाट दिखा दिया गया जबकि उक्त जगह के पीछे बिजली ग्रिड है। जिस के चलते निगम अधिकारी भी सवालों के घेरे में आ चुके है। वहीं निगम अधिकारी दविंदर सिंह जोडा का कहना था कि उन्होंने कागजात देखने के बाद ही नक्शा पास किया है।


बठिंडा ट्रांसपोर्ट दफ्तर में जाली आरसी बनाने में शामिल कर्मियों को पकड़ने पानीपत पुलिस पहुंची, आरोपी हुए फरार


बठिंडा.
जाली आरसी बनाने से लेकर कागजों में हेरफेर करने के चलते विवादों में रहने वाले बठिंडा ट्रांसपोर्ट दफ्तर फिर सुर्खियों में आ गया है। इससे पहले दफ्तर के खिलाफ मिली दर्जनों शिकायतों में विजिलेंस विभाग से लेकर राज्य परिवहन विभाग जांच कर रहा है व मानवाधिकार आयोग भी इसमें संज्ञान ले चुका है। फिलहाल लोगों से धोखाधड़ी करने के एक मामले में सोमवार को पानीपत सीआईए तीन की पुलिस टीम ने आरटीए दफ्तर बठिंडा में दबिश दी। हालांकि, इस दौरान पुलिस मामले में नामजद आरटीए दफ्तर का कर्लक मौके पर नहीं मिला, जिसके चलते पुलिस खाली हाथ लौट गई।  जबकि बठिेंडा की आरटीए हरजोत कौर का कहना है कि हरियाणा पुलिस को कुछ रिकार्ड चाहिए था, जोकि वह लेने आई थी। उनकी तरफ से पुलिस को उक्त रिकार्ड उपलब्ध करवा दिया गया है। 

जानकारी अनुसार अप्रैल 2021 में पानीपत की सीआईए तीन पुलिस ने ओम प्रकाश, चंदर मोहन निवासी पटियाला समेत बठिंडा आरटीए दफ्तर के क्लर्क साहिल बग्गा और शीतल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। इसमें एफआईआर नंबर 245 में उक्त लोगों को नामजद किया था। इस मामले में पुलिस ने नामजद लोगों के बारे में लिखा है कि उक्त लोग साजिश के तहत वाहनों की फर्जी रजिस्ट्रेशन करते थे। इस काम के बदले लोगों से जहां मोटी राशि वसूल की जाती थी वही सरकारी रिकार्ड में हेरफेर किया जा रहा था। उक्त मामले में नामजद क्लर्क साहिल बग्गा और शीतल को पकड़ने के लिए पानीपत की उक्त पुलिस द्वारा लगातार आरटीए दफ्तर बठिंडा में दबिश दी जा रही थी। जिसके तहत सोमवार को भी पानीपत के सीआईए स्टाफ 3 की पुलिस के एएसआई आशीष ने पुलिस टीम के साथ दबिश दी, लेकिन पुलिस को उक्त एफआईआर में नामजद कोई भी व्यक्ति दफ्तर में नहीं मिला। इसमें बताया जा रहा है कि उक्त छापामारी के बारे में उन्हें पहले से किसी ने सूचना दे दी जिसके चलते वह पुलिस टीम के आने से पहले ही वहां से चले गए। फिलहाल पानीपत पुलिस का कहना है कि इस मामले में गहन जांच के बाद बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है जबकि फर्जी रजिस्ट्रेशन का मामला सिर्फ हरियाणा से ही नहीं बल्कि पंजाब के कई इलाकों से भी जुड़ा हुआ है। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है। 


ਹਜ਼ਾਰਾਂ ਪੌਦੇ ਲਗਾ ਕੇ ਸਾਧ ਸੰਗਤ ਨੇ ਜਨਮ ਦਿਨ ਅਤੇ ਅਜ਼ਾਦੀ ਦਿਵਸ ਮਨਾਇਆ, ਜ਼ਿਲੇ ਭਰ ’ਚ ਲਗਾਏ ਗਏ 20 ਹਜ਼ਾਰ 456 ਪੌਦੇ


ਬਠਿੰਡਾ।
ਦੇਸ਼ ਦੇ ਆਜ਼ਾਦੀ ਦਿਹਾੜੇ ਅਤੇ ਗੁਰਮੀਤ ਰਾਮ ਰਹੀਮ ਸਿੰਘ ਇੰਸਾਂ ਦੇ ਜਨਮ ਦਿਨ ਮੌਕੇ ਜ਼ਿਲਾ ਬਠਿੰਡਾ ਦੀ ਸਾਧ-ਸੰਗਤ ਵੱਲੋਂ ਆਪੋ-ਆਪਣੇ ਬਲਾਕਾਂ ’ਚ ਪੂਰੇ ਉਤਸ਼ਾਹ ਨਾਲ 20 ਹਜ਼ਾਰ 456  ਪੌਦੇ ਲਗਾਏ ਗਏ।  ਪੌਦੇ ਲਾਉਣ ਮੌਕੇ ਸਾਧ ਸੰਗਤ ਨੇ ਇਹ ਵੀ ਪ੍ਰਣ ਕੀਤਾ ਕਿ ਉਹ ਸਿਰਫ ਪੌਦੇ ਲਾਉਣਗੇ ਹੀ ਨਹੀਂ ਬਲਕਿ ਸੰਭਾਲਣਗੇ ਵੀ।  

ਪੰਜਾਬ ਦੇ 45 ਮੈਂਬਰ ਗੁਰਮੇਲ ਸਿੰਘ ਇੰਸਾਂ ਤੇ ਗੁਰਦੇਵ ਸਿੰਘ ਇੰਸਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰ ਦੀ ਸਾਧ ਸੰਗਤ ਵੱਲੋਂ ਡੱਬਵਾਲੀ ਰੋਡ ’ਤੇ ਸਥਿਤ ਏਮਜ਼ ਹਸਪਤਾਲ ’ਚ ਮੁੱਖ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਹੋਰ ਵੀ ਕਈ ਥਾਵਾਂ ’ਤੇ ਪੌਦੇ ਲਾਏ ਗਏ ਏਮਜ਼ ਹਸਪਤਾਲ ’ਚ ਏਮਜ਼ ਦੇ ਡਾਇਰੈਕਟਰ ਡੀਕੇ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਮਾਡਲ ਟਾਊਨ ਫੇਸ 4-5 ’ਚ ਜ਼ਿਲਾ ਜੰਗਲਾਤ ਅਫਸਰ ਸਵਰਨ ਸਿੰਘ ਨੇ ਪਹਿਲਾ ਪੌਦਾ ਲਾ ਕੇ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਕੀਤੀ। 

ਬਲਾਕ ਬਠਿੰਡਾ ਦੀ ਸਾਧ ਸੰਗਤ ਵੱਲੋਂ 2135 ਪੌਦੇ ਲਾਏ ਗਏ, ਜਿਸ ’ਚੋਂ 500 ਪੌਦਾ ਏਮਜ਼ ਵਿਖੇ ਫਲਦਾਰ ਲਾਇਆ ਗਿਆ।  ਏਮਜ਼ ਡਾਇਰੈਕਟਰ ਡੀ. ਕੇ. ਸਿੰਘ ਨੇ ਪੌਦੇ ਲਾਉਣ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਕਰਨ ਮੌਕੇ ਡੇਰਾ ਸੱਚਾ ਸੌਦਾ ਦੇ ਇਸ ਉਪਰਾਲੇ ਦੀ ਭਰਪੂਰ ਸ਼ਲਾਘਾ ਕੀਤੀ ਉਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਵਾਤਾਵਰਣ ਦੀ ਸ਼ੁੱਧਤਾ ਹਿੱਤ ਪੌਦੇ ਲਾਉਣੇ ਬਹੁਤ ਜ਼ਰੂਰੀ ਹਨ ਉਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉਹ ਚਾਹੁੰਦੇ ਹਨ ਕਿ ਏਮਜ਼ ਹਸਪਤਾਲ ਦਾ ਸਾਰਾ ਖੇਤਰ ਪੌਦਿਆਂ ਨਾਲ ਹਰਿਆਲੀ ਭਰਪੂਰ ਹੋਵੇ। ਜਦੋਂ ਡੇਰਾ ਸੱਚਾ ਸੌਦਾ ਦੇ ਸੇਵਾਦਾਰ ਪੌਦੇ ਲਾਉਣ ਸਬੰਧੀ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਨ ਲਈ ਉਨਾਂ ਕੋਲ ਆਏ ਤਾਂ ਤੁਰੰਤ ਇਹ ਸੱਦਾ ਮਨਜ਼ੂਰ ਕਰ ਲਿਆ। ਉਨਾਂ ਡੇਰਾ ਸੱਚਾ ਸੌਦਾ ਦੀ ਖੂਨਦਾਨ ਮੁਹਿੰਮ ਤੋਂ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਹੁੰਦਿਆਂ ਆਖਿਆ ਕਿ ਖੂਨਦਾਨ ’ਚ ਸੰਸਥਾ ਦਾ ਅਹਿਮ ਯੋਗਦਾਨ ਹੈ। ਉਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਏਮਜ਼ ’ਚ ਬਹੁਤ ਛੇਤੀ ਬਲੱਡ ਬੈਂਕ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋਣ ਵਾਲਾ ਹੈ ਤੇ ਉਸ ’ਚ ਸੰਸਥਾ ਦੇ ਖੂਨਦਾਨੀਆਂ ਦੀ ਬਹੁਤ ਜ਼ਰੂਰਤ ਹੋਵੇਗੀ। ਉਨਾਂ ਉਮੀਦ ਪ੍ਰਗਟਾਈ ਕਿ ਏਮਜ਼ ਬਲੱਡ ਬੈਂਕ ’ਚ ਵੀ ਸੇਵਾਦਾਰ ਸਹਿਯੋਗ ਦੇਣਗੇ। ਇਸ ਮੌਕੇ 45 ਮੈਂਬਰ ਰਣਜੀਤ ਸਿੰਘ ਇੰਸਾਂ, ਸੇਵਕ ਸਿੰਘ ਇੰਸਾਂ ਗੋਨਿਆਣਾ, 45 ਮੈਂਬਰ ਊਸ਼ਾ ਇੰਸਾਂ, ਅਮਰਜੀਤ ਕੌਰ ਇੰਸਾਂ, ਮਾਧਵੀ ਇੰਸਾਂ, ਮੀਨੂ ਕਸ਼ਿਅਪ ਇੰਸਾਂ ਅਤੇ ਜ਼ਿਲਾ 25 ਮੈਂਬਰ ਐਡਵੋਕੇਟ ਕੇਵਲ ਬਰਾੜ ਇੰਸਾਂ ਹਾਜਰ ਸਨ।

पुलिस चौकी भुच्चो में चोरी के केस में गिरफ्तार चोर तैनात होमगार्ड कर्मियों को धक्कामारकर हवालात से फरार


बठिंडा.
चोरी करने के मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति बीते दिनों पुलिस चौकी भुच्चो के दो होमगार्ड कर्मियों को धक्का मारकर चौंकी से फरार हो गया। आरोपित बाथरूम करने के बहाने हवालात से बाहर था। पुलिस चौकी से आरोपित के भगाने के बाद पुलिस टीम ने उसकी तलाश शुरू कर दी और बीती शाम को उसे दोबारा से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि थाना नथाना पुलिस ने ड्यूटी में लापरवाही दिखाने पर दो होमगार्ड कर्मियों के अलावा आरोपित व्यक्ति पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

चौकी इंचार्ज एसआइ जगरूप सिंह ने बताया कि ने बताया कि बीती 12 अगस्त को आरोपित सतनाम सिंह निवासी गांव तुंगवाली को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसके खिलाफ थाना नथाना में चोरी का केस भी दर्ज किया गया था। आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद उसे पुलिस चौकी की हवालात में बंद किया गया था। एसआइ जगरूप सिंह ने बताया कि 15 अगस्त के चलते चौकी के ज्यादातरह पुलिस कर्मी नाकों की ड्यूटी पर थे और चौकी में कुछ ही कर्मी मौजूद थे। इस दौरान हवालात में बंद आरोपित सतनाम सिंह ने शौचालय जाने की इच्छा जताई। जब ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड कर्मी जगसीर सिंह व चमकौर सिंह ने उसे हवालात से बाहर निकालकर शाैचालय लेकर जाने लगे, तो उक्त कर्मियों  को धक्का मारकर चौकी से फरार हो गया। इसके बाद तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद फरार आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई और बीती रविवार को आरोपित सतनाम सिंह को दोबारा से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एसएसपी के आदेशों पर होमगार्ड कर्मी जगसीर सिंह व चमकौर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।   

दो स्थानों में 8 ग्राम हेरोइन व 36 बोतल हरियाणा मार्का शराब की तस्करी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

बठिंडा. जिला पुलिस ने दो स्थानों में 8 ग्राम हेरोइन व 36 बोतल हरियाणा मार्का शराब की तस्करी के आरोप में दो लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। सिटी रामपुरा पुलिस थाना के एसआई राजविंदर सिंह ने बताया कि हरदीप सिंह वासी दियालपुरा मिर्जा हाल गली नंबर दो प्रेम नगर रामपुरा मंडी को मोड़ चौक रामपुरा मंडी के पास 8 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही तलवंडी साबो पुलिस के सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गुरसेवक सिंह वासी कोटली खुर्द जिला बठिंडा को 36 बोतल हरियाणा मार्का शराब की तस्करी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बहिमण रोड सिंगो के पास से गिरफ्तार किया गया है। 

रंजिशन दो लोगों से चार ने की मारपीट, घायल लोगों के बयान पर केस दर्ज 

बठिंडा. मारपीट के दो मामलों में पुलिस ने चार लोगों को नामजद किया है। पहले मामले में थर्मल पुलिस थाना के पास रमनदीप सिंह वासी सिविया ने शिकायत दी कि गांव सिविया में नाथा सिंह के साथ उसकी जानपहचान है लेकिन उससे किसी भी मामले को लेकर न तो कोई विवाद था व न ही झगड़ा लेकिन इसके बावजूद उक्त व्यक्ति ने गत दिवस उसे रास्ते में रोककर मारपीट की व घायल कर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने हमलावर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वही दूसरे मामले में थाना संगत पुलिस के पा कुलविंदर सिंह वासी जस्सी बागवाली ने शिकायत दर्ज करवाई कि दर्शन सिंह, किंदी, जोगराज सिंह वासी कोटगुरु एक लड़की से उसकी जानपहचान होने के चलते उससे रंजिश रखते थे व अक्सर उसे लड़की से बात करने से रोकते थे। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने मिलकर गत दिवस उसे रास्ते में रोककर मारपीट की व गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। 

दहेज प्रताड़ना व सामान हड़पने वाले दो लोगों पर दर्ज करवाया महिला ने केस 

बठिंडा. महिला थाना ने दहेज प्रताड़ना के मामले में दो लोगों को नामजद किया है लेकिन इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। महिला थाना पुलिस के पास सहिजप्रीत कौर वासी तुंगवाली ने शिकायत दी कि उसका विवाह यादविंदर सिंह वासी चिनारथल के साथ हुआ था। शादी के बाद यादविंदर सिंह व उसकी सास हरजिंदर कौर उसे दहेज लाने के लिए परेशान करने लगे वही दाज में जो साजों सामान उसके अभिभावकों ने उसे दिया था उसे भी हड़प कर लिया व उसे घर से निकाल दिया। मामले की शिकायत जिला पुलिस के पास करने के बाद महिला थाना ने जांच पड़ताल की व दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 


गांव कोयिर सिंह वाला में युवक की हत्या कर घर के बाहर छिपाया गया असला पुलिस ने किया बरामद, असला एक्ट के तहत भी केस दर्ज

बठिंडा. बीती एक अगस्त को गांव कोयिर सिंह वाला में लोहे का टंबा मारकर युवक की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार दो आरोपितों से पुलिस ने 32 बोर का अवैध पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। उक्त पिस्टल आरोपितों ने अपने घर के बाहर मिट्टी में दबाकर रखा हुआ था। इसका खुलासा पुलिस रिमांड पर की गई पूछताछ दौरान हुआ। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों पर थाना दयालपुरा में असला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना दयालुपरा के एसएचओ एसआइ मनप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपित सुखचैन सिंह निवासी गांव कोयिर सिंह वाला और लवप्रीत सिंह निवासी ढोढीपुरा ने मिलकर अपने पूर्व साथी दविंदर सिंह वासी रोताप जिला मोगा की बीती एक अगस्त को लोहे का टंबा मारकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या करने की वहज अआपसी विवाद था। इसके बाद थाना दयालपुरा पुलिस ने मृतक की मां के बयानों आरोपित युवकों पर हत्या का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए थे। बीती 13 अगस्त को उक्त दोनों आरोपितों को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत में पेशकर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपित सुखचैन सिंह ने बताया कि उसके पास 32 बोर का एक अवैध पिस्टल है, जोकि उसने खरीदा था और उसे अपने घर के सामने मिट्टी में दबाकर रखा हुआ है। आरोपित सुखचैन सिंह निशानदेही पर पुलिस ने उक्त अवैध पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद कर आरोपित सुखचैन सिंह व लवप्रीत सिंह पर असला एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। एसआइ मनप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपित लवप्रीत सिंह पर पहले भी इरादा ए हत्या का मामला दर्ज है। दोनों आरोपित कोई कामकाज नहीं करते है।


बठिंडा में दहेज प्रताड़ना के केस में बरामद ढ़ाई तोले सोना पुलिस के एएसआई के हड़पा, जांच के बाद केस दर्ज

बठिंडा. छह साल पहले एक महिला की तरफ से अपने पति व ससुरालियों पर इरादा ए हत्या व दहेज प्रताड़ना के मामले में बरामद किए गए ढाई तोले सोने को खुद-बुर्द करने के मामले थाना कैंट में तैनात एएसआइ पर थाना कैंट पुलिस ने ही मामला दर्ज किया है। आरोपित एएसआइ द्वारा बरामद सोने को अदालत में बार-बार पेश नहीं करने के बाद थाना कैंट के प्रभारी ने पूरे मामले की जांच की और एक रिपोर्ट बनाकर एसएसपी बठिंडा को सौंपी। एसएसपी ने लीगल राय लेने के बाद आरोपित एएसआइ बिंदर सिंह पर मामला दर्ज करवाया। हालांकि, आरोपित एएसआइ बिंदर सिंह बीती दो अगस्त से लगातार ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहा था। इसके चलते आरोपित एएसआइ को डिसमिस कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

मामले के जांच अधिकारी व थाना कैंट के प्रभारी एसआइ गुरमीत सिंह ने बताया कि माडल टाउन फेस टू की रहने वाली एक महिला ने 29 फरवरी 2016 को थाना कैंट में अपने पति, सास समेत कुल पांच ससुरालियों पर दहेज नहीं लेकर आने पर उसका गला घोंटकर उसकी हत्या करने की कोशिश करने का मामला दर्ज करवाया था। उस समय इस मामले के जांच अधिकारी एएसआइ बिंदर सिंह थे। एएसआइ ने दोनों पक्षों के मामले के बयान दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी थी और उक्त मामले में दहेज में मिले ढाई तोले सोने के गहनों को मामले में शामिल करते हुए और उसे अपने पास जब्त कर लिया थे।  आरोपित एएसआइ ने बरामद सोने के गहने माल विभाग में जमा करवाने की वजह अपने पास रखकर उसे खुर्द-बुर्द कर दिया। मामला कोर्ट में चले जाने के बाद जब अदालत ने मामले के जांच अधिकारी एएसआइ बिंदर सिंह को बरामद सोने के गहने पेश करने के लिए कहां, तो उसने पेश नहीं किए और कुछ समय की मांग की। एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया कि उन्होंने भी आरोपित एएसआइ को उक्त सोने के गहने माल विभाग जमा करवाने या अदालत में पेश करने के लिए कहां, तो उसने इंकार कर दिया। इसके बाद उसने मामला उच्चाधिकारियों के ध्यान में लाया गया और मामले की जांच की गई। जांच में सामने आया कि उक्त आरोपित एएसआइ ने उक्त गहने अपने पास रखकर उसे खुर्द-बुर्द कर दिया। उक्त रिपोर्ट उसने एसएसपी बठिंडा को दी गई। एसएसपी के आदेशों पर आरोपित एएसआइ बिंदर सिंह पर सरकाारी माल गायब कर आमनत में खियानत डालने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। एसआइ गुरमीत सिंह ने बताया कि आरोपित एएसआइ फरार है,उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। उन्होंने बताया कि आरोपित एएसआइ बिंदर सिंह बीती दो अगस्त से ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहा है।

घरेलु झगड़े में भाईयों के साथ मिलकर पत्नी ने की पति से मारपीट, तीन पर केस दर्ज 

बठिंडा. घरेलु झगड़े में पत्नी व दो सालों ने मिलकर एक व्यक्ति की मरपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित पति की शिकायत पर दियालपुरा पुलिस थाना ने आरोपी तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दियालपुरा पुलिस थाना के पास तीर्थ सिंह वासी भगता भाईका ने शिकायत दी कि उसकी पत्नी लखविंदर कौर घरेलु मामलों में बिना कारण उसके साथ झगड़ा करती है वही उसका साथ उसके साला मनोहर सिंह, जगमोहन सिंह वासी रामा जिला मोगा देते हैं। गत दिवस उक्त तीनों लोग भगता भाईका में आए व बिना कारण उसे भला बुरा कहने लगे। इसमें जब उसने विरोध किया तो तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की व घायल कर फरार हो गए। 


Bathinda/ मारपीट के मामले में बठिंडा नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर के ईओ बेटे सहित दो पक्षों के सात लोगों पर केस दर्ज

बठिंडा. नगर निगम बठिंडा के सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार के ईओ बेटे और चार अज्ञात लोगों समेत कुल सात लोगों पर थाना कोतवाली पुलिस ने क्रास केस दर्ज किया है। इस मामले में अभी किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस क्रास मामले में पुलिस ने सीनियर डिप्टी मेयर के नगर काउंसिल गोनियाना मंडी के ईओ बेटे तरूण कुमार की शिकायत पर संगुआणा बस्ती के रहने वाले पवन कुमार पर असला एक्ट, मारपीट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जबकि दूसरे पक्ष के पवन कुमार की शिकायत पर पुलिस ने ईओ तरूण कुमार, उसके भाई पंकज कुमार निवासी परसराम नगर बठिंडा और चार अज्ञात लोगों पर मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। ईओ का कहना है कि आरोपित पवन कुमार ने पहले उन पर रिवाल्वर तान ली और उसे जान से मारने की धमकियां दी, जिसके बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और मौके पर एकत्र हुई भीड़ में से है कि कुछ लोगों ने आरोपित को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी, जबकि उनके द्वारा आरोपित से कोई भी मारपीट नहीं की गई।

पुलिस को शिकायत देकर ईओ तरूण कुमार ने बताया कि बीती 14 अगस्त को वह अपने भाई पंकज कुमार के साथ कार में सवार होकर बाजार की तरफ जा रहा था। जब वह गोल डिग्गी के पास पहुंचा, तो आरोपित पवन कुमार निवासी संगुआणा बस्ती अपनी कार सड़क के बीच में रोककर खड़ा हुआ था। जब उसने अपनी कार से बार-बार हार्न बजा, तो उसने अपनी कार साइड पर नहीं की। इसके बाद वह कार से नीचे उतरकर उसे अपनी कार साइड पर उसे रास्ता देने के लिए बात कहीं, तो उसने कार को साइड पर करने से इंकार कर दिया। इसके बाद वह उसके साथ गाली गलौच करने लगा और कार से नीचे उतरकर उस पर आरोपित पवन कुमार ने अपनी रिवाल्चर तानकर उसे जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं उनके साथ लड़ाई झगड़ा करने लगा। इस दौरान वहां पर आसपास के दुकानदारों व लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई और रिवाल्वर तानकर खड़े आरोपित पवन कुमार से रिवाल्वर छीने की कोशिश की। लोगों की भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने आरोपित से मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष के घायल पवन कुमार ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया कि आरोपित ईओ तरूण कुमार व उसके भाई पंकज कुमार ने अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह कार साइड नहीं करने को लेकर झगड़ा हुआ था। उसने यह भी आरोप लगाया कि आरोपित भाईयों ने पहले उसके साथ गाली गलौच भी की। वहीं मामले के जांच अधिकारी एएसआइ बूटा सिंह का कहना है कि फिलहाल दोनों पक्षों के बयानों पर चार अज्ञात समेत कुल सात लोगों पर क्रास केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पैसे के लेनदेन को लेकर पांच लोगों ने महिला से मारपीट की, घायल

बठिंडा. पैसों के लेन देन को लेकर गांव कोटसमीर में पांच लोगों ने मिलकर एक महिला के साथ मारपीट की व गंभीर रुप से घायल कर दिया। मामले में महिला की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सदर बठिंडा थाना के पास गुरमेल कौर वासी कोटसमीर ने शिकायत दी कि माडा सिंह, बचन सिंह, चरणजीत सिंह, परमजीत कौर व सुरजीत कौर के साथ उनका पैसे के लेनदेन को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा था। इसी विवाद में उक्त लोगों ने गत दिवस उसे रास्ते में रोककर मारपीट की व गंभीर घायल कर मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपी लोगों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। 


Bathinda Crime- पहले छह साल के बेटे को अगवा किया, विरोध करने पर पत्नी पर चढ़ाई गाड़ी, केस दर्ज

बठिंडा. शहर क बलराज नगर में घरेलु विवाद में एक व्यक्ति ने जहां छह साल के बेटे को अगवा कर लिया वही विरोध करने पर पत्नी के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। मामले में थाना कनाल कालोनी पुलिस ने आरोपी व्यक्ति पर केस दर्ज कर लिया है। कनाल कालोनी पुलिस थाना के पास खुशनीत कौर वासी बलराज नगर बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका विवाद जगजीत सिंह वासी गुरुसर जलाल बठिंडा के साथ हुआ था। शादी के बाद उनके यहां छह साल का लड़का बिराज है। कुछ समय से उसका अपने पति जगजीत सिंह के साथ घरेलु विवाद चल रहा था। इसी विवाद में वह अपने बेटे को लेकर बठिंडा में बलराज नगर स्थित माता-पिता के घर आ गई। इसमें पति बेटा देने की जिद्द कर रहा था व उसे लगातार धमकियां दे रहा था। इसमें गत दिवस वह अपनी कार में उसके मायके घर आया व उसके बेटे को उठाकर कार में लेकर जाने लगा तो उसने विरोध किया जिसके चलते आरोपी पति ने तेज रफ्तार कार उसके ऊपर चढ़ा दी जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई। मामले की शिकायत पुलिस के पास की गई जिसमें घायल महिला के बयान लेकर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

रेलवे विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर मारी ढ़ाई लाख रुपए की ठगी, दो लोगों पर केस 

बठिंडा. थर्मल पुलिस ने रेलवे विभाग में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 2.50 लाख रुपए की ठगी मारने वाले दो लोगों खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया है। थर्मल थाना पुलिस के पास आरती वासी ढिल्लों कालोनी बठिंडा ने शिकायत दी कि पढ़ाई पूरी करने के बाद वह नौकरी की तलाश कर रही थी व इस बाबत विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान उसका संपर्क लवप्रीत सिंह वासी बोहा जिला मानसा व सिमरन कौर वासी बठिंडा के साथ हुआ। उक्त लोगों ने उसे बताया कि उनकी जानपहचान रेलवे व केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में उच्चाधिकारियों के साथ है। अगर वह कुछ पैसे खर्च कर सकते हैं तो वह उन्हें रेलवे विभाग में बेहतर नौकरी दिलवा सकते हैं। महिला उक्त लोगों के झांसे में आ गई व उनकी तरफ से नौकरी दिलवाने के लिए मांगी गई राशि में करीब 2.50 लाख रुपए की राशि एनएफएल कालोनी में दे दी। उक्त राशि देने के बाद उक्त लोगों ने उसे परीक्षा के लिए तैयार रहने के लिए कहा लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी उन्होंने न तो उसकी कोई परीक्षा करवाई व न ही कोई नौकरी दिलवाई। इसमें जब पैसे वापिस करने के लिए कहा तो उक्त लोग मुकर गए। इसके बाद मामले की शिकायत जिला पुलिस कप्तान के मार्फत ईओ विंग में की गई जिसमें जांच के बाद दोनों आरोपियों पर जालसाजी का केस दर्ज कर लिया गया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।  


Friday, August 13, 2021

बठिंडा के हाजीरत्न रोड पर मानसिक तौर पर परेशान एक युवक ने पंखे से फंदा लगाकर की खुदकुशी


बठिंडा.
स्थानीय हाजीरत्न रोड पर एक युवक ने अपने घर में गले में चुन्नी बांधकर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के सदस्य हरबंस सिंह, जग्गा सहारा मौके पर पहुंचे और देखा कि युवक का शव पंखे से लटक रहा था। वहीं सिविल अस्पताल पुलिस चौकी पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सहारा टीम ने पुलिस की अगुआई में युवक के शव को पंखे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान हाजीरत्न निवासी 23 वर्षीय प्रीत कुमार पुत्र संजीव कुमार के तौर पर हुई। सूत्रों अनुसार मृतक युवक प्रीत दोपहर नौकरी से खाना खाने घर आया था और फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, जबकि उसके परिवार वाले बाहर गए हुए थे। मृतक युवक घर पर अकेला ही था। आत्महत्या के सही कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है।


हेरोइन व अवैध शराब की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को किया गिरफ्तार 

बठिंडा. जिला पुलिस ने हेरोइन, नशीली दवा व अवैध शराब की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन पुलिस के एसआई बलजीत सिंह ने बताया कि संदीप सिंह वासी मोरावाली को शक के आधार पर भागू रोड में रोककर तलाशी ली गई। उसके पास तीन शीशी नशीली दवा व पांच ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। मौड़ थाना पुलिस के होलदार राम सिंह ने बताया कि सुखदेव सिंह वासी जोधपुर पाखर को गांव में 51 बोतल हरियाणा मार्का शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया है। सदर बठिंडा पुलिस थाना के होलदार कुलविंदर सिंह ने बताया कि सुखदेव सिंह वासी बस्ती नंबर दो बीड़ तलाब को 10 लीटर अवैध शराब के साथ बीड़ बस्ती से गिरफ्तार किया गया है। 


BATHINDA-जाली अस्टाम पेपर पर हस्ताक्षर करवाकर की साढ़े आठ लाख रुपये की ठगी, दो भाइयों समेत तीन पर मामला दर्ज

बठिंडा। जिले के गांव भगता भाईका में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से जाली अस्टाम पेपर पर हस्ताक्षर करवाकर 16 मरले प्लाट का इकरारनामा अपने नाम करवाकर लिया और उसके साथ 8.50 लाख रुपये की ठगी की। मामले में थाना दयालपुरा पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित लोगों पर जालसाजी का केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना दयालपुरा पुलिस के पास गांव भगता भाईका निवासी केवल कृष्ण ने शिकायत दी कि भगता भाईका वासी आरोपित दविंदर कुमार, उसके भाई नरिंदर कुमार व सुखमंदर सिंह ने साल 2018 में उसका 16 मरले प्लाट खरीदने की बात कही, लेकिन उसने इस बाबत सहमती नहीं दी, तो तीनों ने मिलकर उसे धोखे में रखककर एक एस्टाम पेपर पर उसके हस्ताक्षर करवा लिए, जिसे आधार बनाकर उसके प्लाट का इकरारनाम अपने नाम पर करवा लिया।इस बाबत उसे काफी समय बाद पता चला कि उक्त लोगों ने जालसाजी कर उसकी साढ़े 8 लाख रुपए की कीमत वाला प्लाट जाली दस्तावेज के आधार पर अपने नाम करवा लिया है व उसमें जमीन की बनती कीमत भी उसे नहीं दी गई। मामले की शिकायत जिला पुलिस कप्तान के पास की गई जिसमें ईओ विंग की तरफ से जांच के बाद लगाए गए आरोप सही पाए गए व आरोपी लोगों के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। इसमें अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

जमीनी विवाद में सगे भाई पर किया जानलेवा हमला, छोटे भाई समेत पांच पर मामला दर्ज

बठिंडा। गांव पक्का कलां में जमीनी विवाद को लेकर एक भाई ने अपने ही बड़े भाई को जान मारने की नीयत से जानलेवा हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हथियारों से किए गए हमले में व्यक्ति के सिर पर भी गहरी चोट आई है, जिसके कारण उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई और उसे उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पूरे मामले में थाना संगत पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयानों पर एक महिला समेत पांच लोगों पर जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

थाना संगत पुलिस को गांव पक्का कलां निवासी 68 वर्षीय बसंत सिंह ने शिकायत दी कि उसका अपने ही सगे भाई व आरोपित भगवंत सिंह के साथ सांझी जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। इसी विवाद में भगवंत सिंह व उसके परिजन जिसमें आरोपित हरविंदर सिंह, राम सिंह, बेअंत कौर व हरविंदर सिंह वासी पक्का कलां उससे रंजिश रखते थे औा उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते है। इसी विवाद को बीती 11 अगस्त को उक्त आरोपितोें ने मिलकर उसे जान से मार देने की नीयत से उसपर जानलेवा हमला किया और उसके सिर व शरीर के दूसरे हिस्सों में गंभीर चोट लगी। परिजनों ने उसे बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया है। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयान पर एक महिला समेत पांच आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसी तरह दूसरे मामले में थाना ने नेहियांवाला पुलिस के पास गांव कोठे नाथेआणा निवासी सुरजीत सिंह ने शिकायत दी कि उसका गांव अबलू के रहने वाले सुखविंदर सिंह, अकाशदीप सिंह व लवप्रीत सिंह के साथ एक पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर बीती 9 अगस्त को उक्त तीनों आरोपितों ने 8 अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसे गांव नेहियांवाला के पास बीच रास्ते में घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। वहीं उसकी जेब से सैमसंग कंपनी का मोबाइल व 3500 रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने उक्त मामले में सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।



खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

Translate

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 21 Nov 2024

HOME PAGE