- रामपुरा फूल के ट्रक चालक को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट की धारा 160/2 174बी के तहत केस दर्ज किया आरपीएफ ने
मोगा. मोगा में बुधवार को सीमेंट से भरा एक ट्रक रेलवे ट्रैक पर फंस गया। इसके चलते खुले फाटक का पाइप टूट गया। इस दौरान से लुधियाना से फिरोजपुर जाने वाली डीएमयू और फिरोजपुर से लुधियाना जाने वाली जींद एक्सप्रेस गाड़ियों को फाटकों के पास रोक दिया गया, जो दो घंटे वहीं अटकी रहीं। रेलवे कर्मियों ने लोगों की मदद से 2 घंटे के मशक्कत के बाद ट्रक को ट्रैक से हटाया तो रेल मार्ग चालू हो सका। उधर,आरपीएफ ने लापरवाही बरतने के आरोप में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
आरपीएफ के हवलदार प्रमजीत सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे उन्हें बरनाला रोड पर स्थित बुग्गीपुरा बाईपास के रेलवे ट्रैक पर सीमेंट से भरा ट्रक फंस जाने की सूचना मिली। विभागीय मुलाजिम घटनास्थल पर पहुंचे तो पता चला कि बरनाला की तरफ से आ रहा सीमेंट से ओवरलोडेड ट्रक ट्रैक में बुरी तरफ फंस गया और ट्रक तिरछा होकर रेलवे फाटकों से टकरा गया। इससे खुले फाटक का पाइप टूट गया।
इस दौरान से लुधियाना से फिरोजपुर जाने वाली डीएमयू और फिरोजपुर से लुधियाना जाने वाली जींद एक्सप्रेस गाड़ियों को फाटकों के पास रोक दिया गया, जो दो घंटे वहीं अटकी रहीं। इस दौरान रेलवे कर्मियों ने लोगों की मदद से 2 घंटे के मशक्कत के बाद ट्रक को ट्रैक से हटाया तो रेल मार्ग चालू हो सका।
रेलवे पुलिस ने ट्रक चालक को किया गिरफ्तार
आरपीएफ के हवलदार प्रमजीत सिंह ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले आरोपी ट्रक चालक भगवंत सिंह निवासी रामपुरा फूल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 160/2 174बी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, फाटक पर ट्रक के फंसे होने से फाटक के दोनों तरफ ट्रैफिक भी जाम हो गया।
आरपीएफ के हवलदार प्रमजीत सिंह ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले आरोपी ट्रक चालक भगवंत सिंह निवासी रामपुरा फूल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 160/2 174बी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, फाटक पर ट्रक के फंसे होने से फाटक के दोनों तरफ ट्रैफिक भी जाम हो गया।
No comments:
Post a Comment