बठिंडा, 15 फरवरी । समाज सेविका तथा भाजपा नेत्री वीनू गोयल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी आज बठिंडा के छाबड़ा पैलेस में पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि स्मृति ईरानी एक सशक्त महिला हैं और महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। वीनू गोयल ने कहा कि बठिंडा की नारी शक्ति को विशेष निवेदन व आमंत्रण है कि वह आज 16 फरवरी, बुधवार की सुबह 9:30 बजे छाबड़ा पैलेस में पहुंचे। उन्होंने कहा कि सशक्त महिला स्मृति ईरानी का बठिंडा की महिलाओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। वीनू गोयल ने बताया कि राजनीति में आने से पहले स्मृति ईरानी अभिनय कर चुकी हैं। स्मृति ईरानी ने साल 2003 में राजनीति में कदम रखा और आज वह सफल राजनीतिज्ञ हैं। वीनू गोयल ने बताया कि बठिंडा में पिछली बार केंद्रीय विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह पर पहुंचे थे। आज वह भाजपा का कमल खिलाने के लिए भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार राज नंबरदार के हक में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान राज नंबरदार की बेटी रूपाली सिंगला तथा उनकी धर्मपत्नी दर्शना गर्गने बठिंडा निवासियों से 20 फरवरी को कमल का बटन दबाकर भाजपा को विजेता बनाने की अपील की। इस दौरान सिमरनजीत कौर तथा पिंकी बराड़ भी उपस्थित थीं।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
16 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें