बठिंडा 1 फरवरी(जोशी): शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को बठिंडा में व्यापारियों के साथ रूबरू होते शहर की संस्थाओं, क्लबों और एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को संबोधित किया। बैठक में उन्होंने जहा अकाली दल के उम्मीदवार सरूप सिंगला के लिए वोट मांगी वही बठिंडा शहर से हर बार शिरोमणी अकाली दल को मिली हार पर नाराजगी जताते कहा कि शिरोमणी अकाली दल के राज में मालवा की तस्वीर बदल कर रख दी बठिंडा का चहुंमुखी विकास करवाया परन्तु हर बार इस हलके से पार्टी को हार क्यों मिलती है? इस नाराजगी पर सुखबीर सिंह बादल ने विधान सभा चुनाव में सरुप चंद सिंगला को जीताने की मांग की। खजाना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के साथ बादल परिवार की मिलीभगत पर मतदान लड़ने के आरोप पर उन्होंने कहा कि अकाली दल का प्रधान पार्टी के साथ गद्दारी नहीं कर सकता, बादल परिवार के लिए रिश्तों से पहले पार्टी है। पार्टी प्रधान प्रकाश सिंह बादल की मौजूदगी में उनकी तरफ से अपनी लड़की के समधी कैरो परिवार को भी हार का सामना करवाया था। ऐसे में वह मनप्रीत बादल के साथ मिलीभगत कैसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मनप्रीत बादल की नीयत में फर्क है जो इस इलाके में विकास नहीं करवा सका, जब कि हरसिमरत बादल और सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में इस इलाके को बड़े प्राजेक्ट दिए गए। सुखबीर सिंह बादल ने विश्वास दिलाया कि शिरोमणी अकाली दल के राज में पंजाब की तस्वीर बदल कर रख दी जाएगी और हर व्यापारी के व्यापार को तरक्की की तरफ ले जाने के लिए बड़े प्राजेक्ट बनाएं जाएंगे। सुखबीर सिंह बादल के निशाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिन्दर सिंह, भगवंत मान, अरविन्द केजरीवाल और मनप्रीत बादल रहे। उन्होंने अपने भाषण में भगवंत मान को शराबी बताया तो अरविन्द केजरीवाल को अन्ना हजारे के साथ धोखा करने वाला धोखेबाज करार दिया। मुख्यमंत्री चन्नी को करोड़ों रुपए की जायदाद वाला गरीब बताते स्कालरशिप घोटाले पर चुप रहने पर सवाल किया। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंजाब के पांच साल बर्बाद हुए हैं जबकि शिरोमणी अकाली दल के 10 साल में सरकार का विकास हुआ था। उन्होंने कहा कि मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से की जा रही धक्केशाही का जवाब लिया जाएगा और पुलिस अफसरों को भी सबक सिखाया जाएगा। आम आदमी पार्टी के पास आम आदमी नहीं बल्कि जगरूप सिंह गिल जो कुर्सी न मिलने पर पार्टी को धोखा करके गया और अमित रत्न जिस पर करोड़ों रुपए की ठगी के आरोप लगे हैं। अरविन्द केजरीवाल के निशाने पर पंजाब की जायदाद और सभ्याचार है जिसको बर्बाद करने की सोच रखते हैं, इस लिए पंजाब निवासी शिरोमणी अकाली दल का साथ देने।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
8 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें