बठिंडा। शोरोमणि अकाली दल व बसपा के उम्मीदवार सरुपचंद सिंगला ने बठिंडा के बार एसोसिएशन के वकीलों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनावों में समर्थन मांगा। इस दौरान सैकड़ों वकीलों ने शिअद-बसपा की सरकार बनाने में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। सरुपचंद सिंगला ने कहा कि पंजाब में पिछले पांच साल में पंजाब में किसी तरह का विकास नहीं हो सका बल्कि लोगों की जमकर लूट की गई। कांग्रेसी मंत्रियों ने वजीफा घोटाला कर गरीबों का हक मारा जबकि रेत खनन में करोड़ों की प्रापर्टी कांग्रेसी मंत्रियों व उनके रिश्तेदारों ने बनाई। कांग्रेस पंजाब के लिए नहीं बल्कि अपनी सीट व मुख्यमंत्री की कुर्सी हथियाने के लिए लड़ रही है। ऐसे में उन्हें पंजाब व पंजाब के विकास की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने उपस्थिति लोगों से पंजाब में बदल लाने व अकाली-बसपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की मांग की। सरुपचंद सिंगला ने बताया कि अकाली दल के दस साल के कार्यकाल में बठिंडा का सर्वाधिक विकास हुआ। इस दौरान शहर को रिंग रोड़ से जोड़ने, फोर लैन हाईवे, कैंसर अस्पताल, एम्स सहित दर्जनों बड़े प्रोजेक्ट लेकर आए। इसी तरह के बड़े प्रोजेक्टों के लिए जरूरी है कि पंजाब में अकाली गठजोड़ सरकार बने। इस दौरान समूह वकीलों ने सिंगला को भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
11 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें