- मरने वाले की पहचान जिले के गांव जमशेर खास के निवासी मान सिंह राणा (65) के रूप में हुई है
- सोमवार सुबह घर से गुरुद्वारे माथा टेकने के लिए निकला था, थोड़ी दूरी पर ही 3 गोलियां मारी गईं
जालंधर जिले में सोमवार सुबह एक पूर्व पंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वह गुरुद्वारे माथा टेकने जा रहे थे। अचानक बाइक पर सवार कुछ युवक आए और तीन गोलियां मारकर फरार हो गए। पंच की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने वारदात की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि हत्या पुरानी रंजिश में की गई है। दोनों गुटों में पिछले करीब एक दशक से रंजिश चलना बताया गया है।
मरने वाले की पहचान जिले के गांव जमशेर खास के निवासी मान सिंह राणा (65) के रूप में हुई है। चह गांव की पंचायत का सदस्य रह चुका है। सोमवार सुबह मान सिंह घर से गुरुद्वारे माथा टेकने के लिए निकला था। थोड़ी दूरी पर ही मोटरसाइकल सवार युवकों ने मान सिंह को घेर लिया। पहले घटनास्थल पर ही ये लोग आपस में गुत्थमगुत्था भी हुए। लेकिन जब मान सिंह भागने लगा तो हमलावरों ने फायर कर दिए। छाती और बाजू पर तीन गोलियां लगने की वजह से मान सिंह ने एक-दो मिनट में ही दम तोड़ दिया। हमलावर वारदात को अंजाम देने के तुरंत मौके से फरार हो गए।
पुलिस की मानें तो प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। गांव के ही आपराधिक प्रवृत्ति के दो युवकों का नाम सामने आ रहा है, जिनके खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास का केस दर्ज हैं। एक आरोपी पैरोल जम्प कर चुका है।
पता चला है कि दोनों गुटों में पिछले करीब एक दशक से रंजिश चल रही थी। आशंका जताई जा रही है कि वारदात या तो इन लोगों ने खुद की या है फिर सुपारी देकर करवाई है। इस बारे में थाना प्रभारी कमलजीत ने बताया कि घटनास्थल के पास मौजूद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। इनसे हत्यारों का सुराग मिलने की संभावना है। जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment