अमृतसर। पंजाब के सीमांत जिले तरनतारन में सोमवार सुबह अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने एक अपराधी को मार गिराया जबकि दो को पकड़ लिया। पकड़े जाने के थोड़ी देर बाद दोनों अपराधियों के मुंह से झाग निकलने लगा और उनकी मौत हो गई। आशंका है कि पकड़े जाने के डर से दोनों ने जहर खा लिया होगा। उधर, अन्य दो अपराधी कस्बा पट्टी स्थित माही पैलेस के पीछे बने एक घर में छिपे हुए हैं। रुक-रुककर अपराधियों की ओर से फायरिंग की जा रही है। पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की जा रही है।
फिलहाल, अपराधियों के संबंध में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पांचों कहां से आए थे, कौन हैं और कहां के रहनेवाले हैं, किस तरह की वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार लेकर पहुंचे थे। पुलिस मामले को आतंकी हमले की साजिश से भी जोड़कर जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, सुबह 11 बजे हथियार से लैस पांच अपराधी कस्बा पट्टी के माही पैलेस के पास देखे गए। इसकी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस की फायरिंग में एक अपराधी मारा गया जबकि पुलिस ने दो को पकड़ लिया। वहीं दो अन्य अपराधी पैलेस के पीछे बने एक घर में घुस गए। इसके बाद वे अंदर से फायरिंग कर रहे हैं।
बीते दिनों पहले एक स्विफ्ट कार में सवार 3 लोगों ने एक और स्विफ्ट कार को लूटा। इसके बाद कभी बिना नंबर की तो कभी फर्जी नंबर प्लेट वाली स्विफ्ट कार सवार 5-5 लोगों ने 4 पेट्रोल पंप लूटे हैं। हो सकता है कि इन वारदातों को इन्होंने ही अंजाम दिया हो।
इसलिए है आतंकी होने की आशंका
गौरतलब है कि 16 अक्टूबर 2020 को पट्टी में शौर्य चक्र अवार्डी बलविंदर सिंह संधू की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दो मुख्य आरोपी गुरजीत और सुखजीत सिंह को आतंकी गतिविधियों में संलिप्त जम्मू-कश्मीर के तीन लोगों के साथ दिल्ली पुलिस ने 9 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। इन सभी को तरनतारन जिले की पुलिस कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। बीते दिनों पट्टी कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया गया था। इसके बाद इन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया जाना था।
उधर, माही पैलेस में आज जो मुठभेड़ की घटना सामने आई है, वह कोर्ट से सिर्फ डेढ़ किलोमीटर के करीब ही दूर है। ऐसे में इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि ये जरूर साथी आतंकियों को छुड़वाने के लिए आए होंगे। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
No comments:
Post a Comment