-नजर अंदाज किए जगरूप सिंह गिल के आरोप को लेकर मनप्रीत बादल दे जवाब: सरूप सिंगला
बठिंडा. नगर निगम बठिंडा में मेयर चुनाव को लेकर जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगरूप सिंह गिल ने गत दिवस सवाल उठाए थे वही अब शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला ने वरिष्ठता को दरकिनार रख एक नए पार्षद को मेयर बनाने पर सवाल उठाते वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल को घेरा है। सरूप चंद सिंगला ने प्रेसवार्ता कर खजाना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल से सवाल किया है कि उन्होंने सिन्योरिटी का दरकिनार कर रमनगोयल को मेयर नियुक्त कैसे किया और नजरअंदाज किए सीनियर काऊंसलर जगरूप सिंह गिल की तरफ से इस बाबत लगाए जा रहे आरोपों पर जबाव मांगा है। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि सिन्योरटी का दरकिनार कर मेयर की कुर्सी बेची गई है, क्योंकि वित्त मंत्री के रिश्तेदार की दोस्ती मेयर रमनगोयल के शराब कारोबारी पति के साथ है। इस बाबत पार्षद जगरूप सिंह गिल की तरफ से भी आरोप लगाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि अच्छा होता कांग्रेस सिन्योरटी के हिसाब के साथ मेयर का चुनाव करती, जिसका शहर के विकास के साथ लोगों को फायदा होता। सरुप सिंगला ने कहा कि मनप्रीत बादल जब के शहर के विधायक बने हैं उस दिन से ले कर अब तक हर चीज पर कथित तौर पर कब्जे हो रहे हैं, चाहे वह मेयर की कुर्सी ही क्यों न हो। शहर में अवैध इमारतों का निर्माण, कांग्रेस के खिलाफ बोलने वालों की आवाज दबाने के लिए झूठे पर्चे दर्ज करने की धमकी देना वइसमें शामिल है। पहले नगर निगम चुनाव के दौरान गुंडागर्दी व धक्केशाही कर जीत हासिल की गई। लोकतंत्र व उसकी मर्यादाओं को दकिनार रखा रखा व अब कांग्रेस को बहुमत मिलने पर दावा करते थे कि विकास की जीत हुई है।
उन्होंने सवाल किया कि यदि विकास की जीत हुई है तो आज पार्टी की सीनियर लीडरशिप को नजर अंदाज करके बड़ी सौदेबाज़ी कर आम मैंबर को मेयर की कुर्सी पर बैठाना क्या विकास की जीत है? जिस का शहर निवासी जवाब मांगते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने साल 2017 में चुनाव के समय पर किए किसी भी वायदे को पूरा नहीं किया जिसके चलते हर वर्ग दुखी है और एब कांग्रेस की धक्केशाही से छुटकारा पाना चाहते है। अब वह समय बहुत नजदीक आ रहा है। उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल हमेशा ही लोकहितों पर पहरेदारी करता रहा है और 10 साल बठिंडा नगर निगम में हर वर्ग को योग्य नुमायंदगी दे कर नवाजा गया और पूरी सिन्योरटी के द्वारा शहर के विकास को आगे बढ़ाया गया।
आज कांग्रेस सरकार ने हर बात का जनाजा निकाल कर रख दिया। उन्होंने रमनगोयल को मेयर बनने पर बधाई दी और अपील की कि वह वित्त मंत्री टीम की रबड़ स्टैंप बन कर काम न करे बल्कि अपने तुजुर्बे से कुछ कर दिखाने की ताकत रखे। जिससे पहली बार मेयर बनने पर बठिंडा शहर को अकाली सरकार ने अपने समय में नंबर वन शहर बनाया वह विकास और आगे चल सके। इस मौके उनके साथ बलवंत राय नाथ, हरपाल सिंह ढिल्लों, निर्मल सिंह संधू ,भुपिन्दर सिंह भूपा, अमन आदि उपस्थित थे।
फोटो -प्रेसवार्ता करते पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला व पूर्व मेयर बलवंत राय नाथ।
No comments:
Post a Comment