बठिंडा. जिला अदालत में गलत दस्तावेज लगाकर एक व्यक्ति की जमानत करवाने वाले महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज किया है। उक्त मामला अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ है। सिविल लाइन पुलिस थाना को जिला अदालत के एसीजेएम कपिल देव सिंगला ने निर्देश दिया कि सुखमंदर सिंह वासी सिविया, सतीश व उसकी पत्नी सलोनी वाली हंस नगर ने एक व्यक्ति की जिला अदालत में जमानत करवाने के लिए दस्तावेज पेश किए है। इन दस्तावेजों पर शक होने से जांच करवाई गई तो वह जाली निकले है। उक्त लोगों के खिलाफ बनती कानूनी कारर्वाई करने के निर्देश अदालत की तरफ से जारी कर दिए गए। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
बस में सवार यात्री के 35 हजार रुपए चोरी, लोगों ने एक महिला को पकड़ा
बठिंडा. हनुमान चौक पर पहुंची एक निजी कंपनी की बस में सवार एक यात्री के बैग से एक महिला व उसके साथियों ने 35 हजार रुपए चुरा लिए। जैसे ही बस कंडक्टर ने महिला को चोरी करते देखा तो वो 5 हजार रुपए वहां पर फेंककर भागने लगी जिसे लोगों ने पकड़ लिया और हनुमान चाैक पर मौजूद महिला पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर उसके बाकी के साथियों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है। बस यात्री चंद्रभाटी ने बताया कि उसने पंजाब एंड सिंध बैंक से 35 हजार रुपए निकलवाए थे, उनका मरीज आदेश अस्पताल में दाखिल है। हनुमान चौक पर बस रूकने पर एक महिला अचानक 5 हजार रुपए फेंककर फरार होने लगी तो उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
निजी अस्पताल में चेकअप करवाने आए मरीज को स्टाफ व डाक्टर ने पीटा
बठिंडा. बीबीवाला रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में चेकअप करवाने आए एक मरीज ने अस्पताल के स्टाफ व डाक्टर पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। मारपीट के बाद 19 साल के युवक को दौरा पड़ गया जिसे अस्पताल के स्टाफ ने उपचार देने की बजाए उसे अस्पताल से बाहर निकाल दिया। यहीं नहीं मरीज को लेकर आई उसकी दादी के साथ भी अस्पताल प्रबंधकों ने दुर्रव्यवहार किया। किसी तरह युवक को गंभीर अवस्था में उसकी दादी राहगीरों से लिफ्ट लेकर पहले अपने घर पहुंची,जहां सुबह पोते की हालत गंभीर होने पर उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां पुलिस ने युवक व उसकी दादी के बयान दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। लाल सिंह बस्ती निवासी मंजीत कौर ने बताया कि उसके पोते सुखदीप पर एक साल किसी ने झगड़े में सिर फाड़ दिया था, तब से वो मानसिक तौर पर ठीक नहीं है, जिसका बीबीवाला रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। रात साढ़े 9 बजे के करीब पोते की तबीयत खराब होने पर वो अस्पताल पहुंचे। उसका पोता जो मानसिक तौर पर परेशान चल रहा है,जिसे थोड़ा ऊंची आवाज में डाक्टर को बुलाने की बात कही तो तैश में आए वहां मौजूद स्टाफ मेंबर ने उसके पोते को थप्पड़ मार दिया। उसका पाेता नीचे गिर पड़ा और उसे दौरा पड़ने लगा,इतने में डाक्टर वहां पहुंच गए जब उन्होंने डाक्टर को पोते के इलाज की दुहाई दी तो डाक्टर ने भी अपने स्टाफ से मिलकर उसके साथ व उसके पोते के साथ धक्का-मुक्की और उसके पाेते व उसे धक्के मारकर अस्पताल से बाहर निकाल दिया। रात साढ़े 10 बजे के करीब वो राहगीरों से लिफ्ट लेकर पोते को घर लेकर पहुंची। पीिड़ता ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है। सिविल लाइन पुलिस ने पीिड़त के बयान दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment