रामा मंडी,10 फरवरी (असीजा). हल्का तलवंडी साबो से शिरोमणि अकाली दल बसपा गठबंधन के प्रत्याशी जीतमोहिन्दर सिद्ध की चुनावी सभाओं में जनसैलाब उमड़ रहा है और उनके द्वारा ताबड़तोड़ चुनावी सभाओं को संबोधित किया जा रहा है।कल हुई चुनावी सभाओं में उनके द्वारा जहां विभिन्न गांवों में लोगों से समर्थन मांगा गया वहीं उनके द्वारा शहर में अरोड़वंश और नई बस्ती में हुए कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया गया जहां सैंकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित हुए।इन चुनावी सभाओं के दौरान संबोधित करते हुए जीतमोहिन्दर सिद्ध ने कहा कि पिछले पांच सालों में मौजूदा कांग्रेस सरकार के द्वारा लोगों की भलाई के लिए कुछ नहीं किया गया और यदि राज्य में किसी चीज़ में बढ़ोतरी हुई तो वह थी नशे,गुंडागर्दी और बेरोजगारी।उन्होंने कहा कि एक तरफ़ जहां लाखों रुपये खर्च करके पढ़ाई करने वाले युवक बेरोजगार घूम रहे हैं वहीं दूसरी तरफ़ मुख्यमंत्री चन्नी के भांजे के घर से करोड़ों रुपये नगद निकले।उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल राज्य में जमकर अराजकता का माहौल रहा लेकिन कांग्रेस सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी रही और बाद में इसका जिम्मेदार पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को बताकर सारा ठीकरा उनके सिर फोड़ दिया गया।उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि 2014 में आम आदमी पार्टी के चार सांसदों में से तीन पार्टी का साथ छोड़ गए और 2017 में 20 विधायकों में से 10 का पार्टी से मोह भंग हो गया और हल्के से मौजूदा विधायक पांच सालों तक गायब रहीं।उन्होंने लोगों से शिरोमणि अकाली दल बसपा गठबंधन को वोट करने और दो तिहाई बहुमत के साथ गठबंधन की सरकार बनाने की अपील की।इस मौके पर उनके साथ सतवीर सिंह असीजा प्रधान शहरी अकाली दल, हरजिंदर सिंह खोसा प्रधान यूथ अकाली दल, सुखवंत सिंह काला प्रधान बी.सी विंग,दीदार सिंह मक्कड़,इवनीत असीजा, जगमीत सिंह जिम्मी,बलजीत सिंह बिन्नी,कुलविंद्रपाल असीजा,बिरज लाल, विजय लहरी के इलावा बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
11 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें