बठिंडा, 11 फरवरी(जोशी)। अकाली-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला के सुपुत्र दीनव सिंगला, कोआर्डीनेटर, यूथ अकाली दल ने आम आदमी पार्टी द्वारा आप उम्मीदवार को एक नंबर पर दिखाने और सिंगला साहब को तीन नंबर पर दिखाने के काए जा रहे झूठे प्रचार पर घेरते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रैस बयान जारी करते हुए दीनव सिंगला ने कहा कि गिल साहब ने 40 साल कांग्रेस में राजनीति की, साढ़े चार साल वित्तमंत्री की धक्केशाहियों का हिस्सा रहे, कांग्रेस के ही एमसी, जिन्होंने आज तक भी एमसी के पद से इस्तीफा नहीं दिया और अब झाड़ू के उम्मीदवार बनकर लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता, लोग सब जानते हैं और लोग ही बताएंगे नंबर-वन पर कौन है? क्योंकि तीनों ही कांग्रेसी मिलकर अकाली-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला का मुकाबला कर रहे हैं, परंतु मुकाबला होना नहीं, जीत अकाली-बसपा गठबंधन की होनी है।
दीनव सिंगला ने जगरूप सिंह गिल को सीधा चैलेंज करते हुए कहा कि तुम्हारे अपने वार्ड में इकट्ठ रख लो, लोग बता देंगे कि लोग किसके साथ हैं और लोगों की सेवा कौन करता रहा है? सिंगला साहब ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों के लिए दरवाजे बंद नहीं किये, सब लोग जानते हैं कि कैसे गिल साहब, आप गरीब परिवार, जो आपके घर राशन मांगने आते थे, उनको पुलिस से पिटवाते रहे हो और आज झाड़ू उठाकर ईमानदार बनकर लोगों से वोटें मांग रहे हो। दीनव सिंगला ने कहा कि कार्टून वायरल करके, झूठी अफवाहें फैला कर, चुनाव नहीं जीते जाते, लोगों के दिल जीतने से वोटें पड़तीं हैं और उन वोटों से ही जीत होनी है। दीनव सिंगला ने कहा कि कांग्रेस और आप हार की बौखलाहट में घटिया हरकतों पर उतरे हुए हैं, परंतु लोग सब जानते हैं कि किस ने क्या किया? उन्होंने शहर निवासियों से अपील की कि वह सरूप चंद सिंगला की साफ छवि, शरीफ राजनीति और वित्तमंत्री व जगरूप गिल की धक्केशाहियों को मुख्य रखकर मतदान करें।
No comments:
Post a Comment