बठिंडा, 3फरवरी ()। शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के विधान सभा हलका बठिंडा शहरी सीट से उम्मीदवार और पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने शहर के विभिन्न हिस्सों में बैठकों को संबोधित किया और शहर के विकास करवाने के नाम पर वोटों की मांग की। इस मौके बैठकें रैलियों का रूप धारण करती हुई नजर आईं, शहर के व्यापारियों, दुकानदारों, नौजवानों, महिलाओं समेत हर वर्ग का समर्थन मिलता हुआ नजर आया। इस मौके दर्जनों परिवार कांग्रेस पार्टी और आप को छोड़कर शिरोमणी अकाली दल में शामिल हुए, जिनको पूर्व विधायक ने पार्टी का झंडा पहनाकर स्वागतम कहा। इस मौके प्रभावशाली समागमों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने शहर निवासियों से वादा किया कि अकाली-बसपा गठबंधन की सरकार बना दो, हर इलाके का विकास होगा, हर सुविधा मुहैया होगी, सरकार की स्कीमों का जरूरतमंद परिवारों को लाभ मिलेगा। इस मौके सिंगला ने कहा कि उनका मुख्य मकसद नशा स्मगलिंग और गुंडा राज मुक्त बठिंडा शहर बनाने का होगा और किसी भी तरह का नशा नहीं बिकने दिया जायेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि वित्त मंत्री ने बठिंडा शहर में दहशत का माहौल बनाया है, जिसको अकाली-बसपा सरकार बनने पर दहशत मुक्त बनाकर अमन शांति, भाईचारक सांझ कायम की जायेगी। इस मौके उनके साथ शिरोमणी अकाली दल की लीडरशिप, एमसी और वर्कर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment