-पुलिस ने दोनों आरोपियों को अस्पताल में दाखिल करवाने के बाद लिया हिरासत में
बठिंडा, 31 मार्च . पंजाब में आए दिन कब्बडी टूर्नामेंट में गोलियां चलने से खिलाडियों में दहशत पैदा की जा रही। कब्बडी खिलाडी संदीप अंबिंया की हत्या के बाद अब पंजाब के बठिंडा में स्थित गांव कोठा गुरू का में बुधवार देर रात को कब्बडी टूर्नामेंट में दो युवकों ने 12 बोर राइफल से गोलियां चला दी। हलांकि उक्त गोलियों से कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ लेकिन मैच देखने आए लोगों ने दोनों आरोपियों को पीट पीट कर घायल कर दिया और उनका हथियार छीन लिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची थाना दयालपुरा पुलिस ने दोनों घायल आरोपियों विषणू कुमार और सुरिंदर कुमार निवासी भगता भाईका को पहले अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका उपचार करवाने के बाद उन्हें हिरासत में लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। इसकी पुष्टि एसएसपी अमनीत कोंडल ने कर दी।
जानकारी के अनुसार गांव कोठा गुरू का में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कब्बडी का टूर्नामेंट करवाया जा रहा था। बुधवार देर रात को होने वाले मैच में एक खिलाडी का बजन जयादा होने कारण टूर्नामेंट प्रबंधकों ने जयादा बजन वाले खिलाडी को खेलने से मना कर दिया। वहीं खेल मैदान पर मौजूद विषणू कुमार और सुरिंदर कुमार ने उक्त खिलाडी को मैच में जबरदस्ती मैच में खेलने के लिए प्रबंधकों पर दवाब बनाया। लेकिन जब प्रबंधक नहीं माने विषणू एवं सुरिंदर ने अपनी 12 बोर राइफल के साथ दो हवाई फायर कर दिए। मैच की शुरूयात में गोलियां चलने की आवाज सुनने से दर्शकों में हडकंप मच गया और खेल मैदान में जुटी भीड में अफरा तफरी मच गई। लेकिन इसी दौरान कुछ लोगों ने हिम्मत कर गोलियां चलाने वाले विषणू एवं सुरिंदर को पकड लिया और अन्य लोगों के साथ मिलकर पहले दोनों युवकों को बूरी तरह से पीट कर उन्हें बेहोश कर दिया गया और उनसे 12 बोर की राइफल छीन ली गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची थाना दयालपुरा पुलिस ने दोनों घायल आरोपियों को सिविल अस्पताल भगता भाईका में दाखिल करवाया जहां पर दोनों आरोपियों का उपचार करवाने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। एसएसपी अमनीत कोंडल ने बताया कि उक्त मामलें में पुलिस ने दोनों आरोपियों को लोगों की सहायता से गिरफतार कर लिया और आरोपियों से 12 बोर राइफल को बरामद कर लिया गया।
विभिन्न दो सड़क हादसों में तीन लोग घायल
बठिंडा. जिले में हुए विभिन्न दो सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। दोनों मामलों में थाना सदर बठिंडा व तलवंडी साबो पुलिस ने पीड़ित लोगों की शिकायत पर आरोपित वाहन चालकों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल एक मामले में आरोपित वाहन चालक की पहचान होनी बाकी है। थाना सदर बठिंडा पुलिस के पास कंवरजीत सिंह निवासी जिला श्रभ् मुक्तसर साहिब ने बताया कि बीती 29 मार्च को वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव बुलाढ़ेवाला की तरफ जा रहा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार चालक ने उसे टक्कर मारकर फरार हो गई। हादसे में वह घायल हो गए। पुलिस ने कार नंबर डीएल-5सीडी-0364 के आधार पर अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना तलवंडी साबो पुलिस को शिकायत देकर बंसा सिंह निवासी गांव गुरुसर जग्गा ने शिकायत देकर बताया कि बीती 27 मार्च को वह और देव राज एक मोटरसाइकिल नंबर पीबी-03पी-9732 पर सवार होकर तलवंडी साबो की तरफ जा रहे थे। इस दौरान आरोपित गुरप्रीत सिंह निवासी सूबा खेड़ा हरियाणा अपनी कार नंबर एचआर-94ए-0588 तेज रफ्तार से लेकर आया और उनके मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह और देवराज घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
मारपीट के विभिन्न चार मामलों में एक दर्जन लोगों पर मामला दर्ज
बठिंडा. जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न चार मामलों में एक दर्जन लोगों पर विभिन्न थानों में मामले दर्ज किए है। ज्यादातरह मामलों में मारपीट करने की वजह पुरानी रंजिश है। सभी मामलों में संबंधित थानों की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में थाना कोतवाली पुलिस के पास देवराज निवासी नई बस्ती बठिंडा ने शिकायत देकर बताया कि बीती 28 मार्च को आरोपित नितिश सेतिया व उसके पिता चंद्रर शेखर निवासी सिरकी बाजार बठिंडा उसकी सिरकी बाजार स्थित फैंसी क्लाथ हाउस में दाखिल हुए और उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह आरोपितों ने उसके पड़ोस में दुकान ली थी, जोकि उसने दुकान खाली करने के लिए कहा था। इसी रंजिश के चलते बाप-बेटे ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना फूल पुलिस के पास हरनेक सिंह निवासी गांव भाईरूपा ने शिकायत देकर बताया कि पुरानी रंजिश के चलते बीती 30 मार्च को आरोपित बड़ा सत्ती, अवतार सिंह निवासी गांव भाईरूपा व तीन अज्ञात लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं थाना सिटी रामपुरा पुलिस के पास गुरसेवक सिंह निवासी रामपुरा ने शिकायत देकर बताया कि बीती 25 दिसंबर 2021 को आरोपित शमिंदर सिंह निवासी रामपुरा उसके घर में दाखिल हुआ और उसकी और उसकी पत्नी से मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित व्यक्ति पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा थाना तलवंडी साबो पुलिस के पास नवदीप सिंह निवासी तलवंडी साबो ने शिकायत देकर बताया कि बीती 28 मार्च को आरोपित सिकंदर सिंह, उसके भाई हैप्पी सिंह निवासी तलवंडी साबो, बलजिंदर सिंह व गुरप्रीत सिंह ने मिलकर उसे जान से मार देने की नीयत से कृपान से जानलेवा हमला किया और उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट की वजह खाल की रिपेयर के पैसे लेन-देन के विवाद को लेकर है। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment