बठिंडा, 8 मार्च(जोशी). नथाना व कोटफत्ता पुलिस ने पुरानी रंजिश में दो स्थानों पर पिस्तोल से गोलियां चलाने व एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पहले मामले में विजिलेंस विभाग के पास शिकायत कर मामला दर्ज करवाने वाले एक व्यक्ति पर गोलियां चलाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। गोली व्यक्ति की लात व बाजू में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में दाखिल जगजीत सिंह उम्र 30 साल वासी तुंगवाली गांव ने बताया कि भुच्चो मंडी वासी रामजी लाल ने सरकारी काम में भ्रष्टाचार किया था जिसका खुलासा उसने किया था व इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग के पास की थी। विजिलेंस ने जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर आरोपी पर केस दर्ज किया था। इसी बात की रामजी लाल उससे रंजिश रखता था। गत दिवस जब वह गांव तुंगवाली में जा रहा था कि रामजी लाल अपने पांच साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर कार पर सवार होकर उसके सामने आ गए व पहले उसे गालियां दी व बाद में पिस्तौल निकालकर उस पर फायर कर दिए। इसमें एक गोली जगजीत सिंह के पैर व दूसरी बाजू में लगी। वह बुरी तरह से लहुलुहान हो गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वही दूसरे मामले में कोटफत्ता पुलिस के पास निर्मल सिंह वासी गांव बंगेहर मुहब्बत ने शिकायत दी कि उसका गुरपाल सिंह, सुखपाल सिंह वासी बंगेहर मुहब्बत के साथ एक पुराना झगड़ा चल रहा था। इसमें कई बार समझौता करवाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। इसी रंजिश में दोनों आरोपियों ने करीब पांच अन्य अज्ञात लोगों को साथ लेकर उसे गांव में रोक लिया व गाली गलोच कर मारपीट करने लगे। इसके बाद जब वह मौके से जान बचाकर भागने लगा तो उक्त लोगों ने पिस्तोल से उस पर फायर कर दिए। वह जमीन पर लेट गया जिससे गोली उसे नहीं लग सकी। इसके बाद वह किसी तरह से दूसरे लोगों की सहायता से वहां से भागने में सफल रहा। पुलिस ने उक्त दोनों मामलों में आरोपियों को नामजद कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इन दोनों मामलों में हैरानी वाली बात यह है कि राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू है व जिला प्रशासन ने सभी लोगों से अपने लाइसेंसी व दूसरे हथियार प्रशासन व पुलिस के पास जमा करवाने की हिदायते जारी कर रखी है व प्रशासन के अनुसार अधिकतर लोगों ने अपने हथियार जमा करवा दिए है व जिन लोगों ने नहीं करवाए है उनके खिलाफ कानूनी कारर्वाई की जा रही है। इसके बावजूद आए दिन पिस्तौल से हमला करने व लोगों को घायल करने की शिकायते दर्ज हो रही है।
हेरोइन व नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में तीन नामजद, दो गिरफ्तार
बठिंडा, 8 मार्च(जोशी). देशराज स्कूल बठिंडा के नजदीक कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को 25 ग्राम हेरोइन व 3 ग्राम नशीली पदार्थ व नगदी के साथ एक व्यक्ति को नामजद कर दो को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस के एसआई हरजीवन सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ नौजवान हेरोइन की तस्करी का धंधा करते हैं। इसी के चलते पुलिस ने मुखबरी के आधार पर देशराज स्कूल बठिंडा के पास दो लोगों संदीप धातरो वासी बाबा मंदर वाली गली बठिंडा व इंद्रजीत सिंह वासी गुरु गोबिंद सिंह नगर बठिंडा को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास 25 ग्राम हेरोइन का नशा बरामद किया गया। इसमें आरोपी संदीप धातरो के मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दूसरा आरोपी फरार होने में सफल रहा। इसी तरह संगत पुलिस के सहायक थानेदार हरबंस सिंह ने बताया कि पुलिस ने 3 ग्राम नशीली पाउंडर, एक मोबाइल फोन व 200 रुपए की नगदी के साथ खुशदीप सिंह वासी गांव पथराला को गांव से गिरफ्तार किया है।
पैदल जा रहे व्यक्ति से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने छीना मोबाइल, गिरफ्तार
बठिंडा, 8 मार्च(जोशी). बठिंडा के बीड़ रोड पर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीन लिया व फरार हो गए। मामले में कनाल कालोनी पुलिस ने शिकायत के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कनाल कालोनी पुलिस थाना के पास सहिलपाल वासी बीड़ रोड बठिंडा ने शिकायत दी कि वह गत दिवस काम से वापिस अपने घर की तरफ पैदल जा रहा था कि इसी समय दो लोग पीछे से आए व उसका नोकिया मोबाइल फोन जिसकी कीमत करीब 8 हजार रुपए के करीब थी छीनकर फरार हो गए। मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस के पास कर दी। पुलिस ने मामले में लूटपाट करने वाले लोगों के मोटरसाइकिल नंबर आधार पर पहचान कर ली। इसमें गोबिंद, आकाश सिंह वासी अमरपुरा बस्ती बठिंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी राहत जाते लोगों से छीनाछपटी करने का काम काफी समय से कर रहे थे। पुलिस आरोपियों को रिमांड हासिल कर पहली की लूटपाट की जानकारी जुटा रही है।
लोगों को दड्डे सट्टे की लत लगाकर जालसाजी करने वाला एक गिरफ्तार
बठिंडा, 8 मार्च(जोशी). दड्डा सट्टा लगाकर लोगों को ठगने व जुएं की लत लगाने वाले एक व्यक्ति को कनाल कालोनी पुलिस थाना ने गिरफ्तार किया है। कनाल कालोनी पुलिस के सहायक थानेदार तारा सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रेलवे कालोनी के नजदीक स्थित पोखरमल कंटीन के पास एक व्यक्ति लोगों को दड्डा सट्टा लगाने का काम करता है व सुबह व सांय वहां आकर लोगों की पर्ची व पैसे लेकर जाता है। इसी सूचना पर पुलिस ने आरोपी सुखविंदर कुमार वासी अमरपुरा बस्ती बठिंडा को 10 पर्चियां व उसमें इकट्ठी की गई करीब 1070 रुपए की नगदी के साथ पोखर मल कंटीन के पास से गिरफ्तार कर लिया।
केंद्रीय जेल में तेजधार हथियारों से हमला कर घायल करने वाले तीन हवालातियों पर केस
बठिंडा, 8 मार्च(जोशी). केंद्रीय जेल गोबिंदपुरा बठिंडा में तेजधार हथियारों से दूसरे कैदियों पर हमला करने वाले तीन हवालातियों पर जेल प्रशासन ने कैंट पुलिस थाना में केस दर्ज करवाया है। कैंट पुलिस थाना में केंद्रीय जेल बठिंडा के सीनियर सुपरिटेंडेंट ने लिखित शिकायत दी कि हवालाती कुलविंदर सिंह वासी सेमा, हवालाती लक्की खोखर वासी खोखर, हवालाती रणजोध सिंह ने गत दिवस जेल में कैदियों के साथ झगड़ा किया व तेजधार हथियारों से हमला किया। जेल प्रबंधकों ने स्थिति को मौके पर गंभीर होने से बचाया। इस दौरान आरोपी लोगों के पास से पतरी वाला क्रिच, सरिया से बनाया सुआ व रेती से बना तेज हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार कैदी जेल में रसोई व दूसरे निर्माण कार्य के दौरान लोहे का सामान उठाकर इसे तेजधार हथियार बनाकर रखते थे व झगड़े की स्थिति में कैदियों पर इससे वार करते थे। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर अगली कारर्वाई शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार कार ने गली में घूम रहे सात साल के बच्चे को मारी टक्कर
बठिंडा, 8 मार्च(जोशी). जिले के गंव चक्क रुलदू सिंह वाला के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने सात साल के बच्चे को टक्कर मारकर घायल कर दिया। संगत पुलिस थाना के पास जसविंदर सिंह वासी चक्क रुलदू सिह वाला ने शिकायत दी कि गत दिवस उसका सात साल का बेटा अमनदीप सिंह गांव में पैदल जा रहा था कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार आई व उसे टक्कर मारकर चालक मौके से फरार हो गया। उसके बेटे को गंभीर चोट लगी है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment