रामपुराफूल, 14 मार्च (पुरूषोत्म मन्नू). जिले की हाट सीट में शुमार रामपुरा फूल सीट पर पूर्व गायक और समाजसेवी बलकार सिद्दू की जीत के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बलकार सिद्धू मुख्यमंत्री भगवंत मान के करीबियों में शामिल है। उन्होंने भगवंत मान के समकक्ष रंगमंच में काम किया है। अकाली दल के पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे गुरप्रीत सिंह कांगड़ को शिकस्त देने वाले बलकार सिद्धू ने जीत कर नया इतिहास रच दिया है। उनकी जीत के पीछे रामपुराफूल शहर के जेठी परिवार का हाथ रहा है। सिटी में जेठी परिवार ने बलकार को जीत तक पहुंचाने में महत्वापूर्ण भूमिका अदा की। राजेश राजू जेठी आढ़ती सब्जी मंडी रामपुरा फूल ने बलकार सिद्धू के हक में वोटिंग कराने के लिए एक-एक वोट पोलिंग बूथ तक पहुंचे में अपना पूरा जोर लगा दिया। इसी तरह रामस्वरूप जेठी पप्पी बताते हैं कि बलकार सिद्दू से उनका 25 साल से ज्यादा पुराना नाता है। वह टी सीरिज कंपनी में पंजाब देखते थे। बलकार की पहली कैसेट कल्ले-कल्ले होईए को लांच करने में पप्पी जेठी ने उनकी मदद की थी। आज जेठी परिवार के सदस्यों जन कल्याण सभा के प्रधान सीता राम दीपक, पुरूषोत्म मन्नू प्रधान खतरी सभा, रामस्वरूप जेठी पप्पी, राजेश राजू जेठी आढ़ती नेता आदि ने बलकार सिद्धू का मुंह मीठा कराते आगामी प्लानिंग पर चर्चा की। राजू जेठी ने कहा कि 10 हजार वोटों से बलकार की जीत पर उन्हें खुशी है, लेकिन यह वोटों का अंतर 50 हजार होना चाहिए था। राजू ने कहा कि जिस गांवों और बूथ में बलकार की वोट प्रतिशत कम रहा है, वहां पर वह और मेहनत करेंगे। ताकि लोगों को पता चल सके कि आम आदमी पार्टी की सरकार आम लोगों की सरकार है।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
10 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें