बठिंडा. जिला पुलिस ने दो स्थानों में नकली पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है। पहले मामले में तलवंडी पुलिस ने नकली आईपीएस को गिरफ्तार कर उससे पुलिस अफसर की वर्दी बरामद की है। आरोपी की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ जस्सी निवासी रायपुर जिला मानसा के तौर पर हुई है। आरोपी थाना मोड़ के एसएचओ से बंगार में शराब की पेटी ले चुका था और अब सींगो पुलिस चौकी से बंगार लेने पहुंचा तो पकड़ा गया।
सीआईए स्टाफ बठिंडा के इंस्पेक्टर तरजिंदर सिंह ने बताया कि सुखविंदर सिंह उर्फ जस्सी बड़े पुलिस अफसरों के पास बतौर लांगरी बठिंडा, मानसा, चंडीगढ़ में काम कर चुका है। उन्होंने बताया कि सुखविंदर पिछले डेढ़ वर्ष से अपने आप को आईपीएस जसविंदर सिंह बताकर लोगों और पुलिस वालों के साथ ठगी कर रहा था। आरोपी ने थाना मोड के एसएचओ से बंगार में शराब की पेटी ली थी और तीन चार दिन पहले आरोपी ने सींगो पुलिस चौकी के इंचार्ज को बंगार डाली और जब आरोपी बंगार लेने तलवंडी पहुंचा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी से होंडा सिटी कार और आईपीएस को वर्दी बरामद कर आरोपी के खिलाफ थाना तलवंडी में केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी।
वही एक अन्य मामले में आरपीएफ की वर्दी पहन बठिंडा रेलवे स्टेशन पर डयूटी करने पहुंची युवती को जीआरपी पुलिस ने पकडा है। आर पी एफ की वर्दी पहनकर बठिंडा रेलवे स्टेशन पर डयूटी करने पहुंची युवती को वर्दी में ही थाना जीआरपी पुलिस ने गिरफतार कर लिया। आरोपी युवती की पहचान रमनप्रीत कौर निवासी जिला फरीदकोट के तौर पर हुई है। थाना जी आर पी में आरोपी युवती के खिलाफ धोखाधडी की एफआईआर नंबर 13 दर्ज की गई है। मामला रविवार का बताया जा रहा। थाना जीआरपी के एसआई जतिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी युवती को अदालत में पेश कर बुधवार तक का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। थाना जीआरपी के एसआई जतिंदर सिंह ने बताया कि रविवार को जब वो पुलिस टीम समेत रेलवे स्टेशन पर चैकिंग कर रहे थे तो आरपीएफ की वर्दी पहने युवती रमनप्रीत कौर मिली। जिस से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वो आरपीएफ की कर्मचारी नहीं है। उन्होंने बताया कि महिला पुलिस को साथ लेकर उक्त युवती को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि उक्त युवती के किसी जानने वाले ने उसे आरपीएफ में भर्ती होने संबंधी कहा था। जिस के बाद उक्त व्यक्ति के कहे अनुसार युवती आरपीएफ की वर्दी पहनकर रेलवे स्टेशन बठिंडा पर डयूटी करने पहुंच गई।
एसआई ने बताया कि पुलिस ने युवती के खिलाफ धोखाधडी का केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया था। जहां पर अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। एसआई ने बताया कि पुलिस उक्त पूरे मामलें की गहराई से जांच कर रही। एसआई के अनुसार जांच के दौरान कोई अन्य व्यक्ति भी आरोपी पाया गया तो उसे भी उक्त मामलें में नामजद किया जाएगा।
कंपनी के स्पोर्ट्स सामान की कापी करने वाले दुकानदार पर केस दर्ज
बठिंडा. स्पोर्ट्स मार्किट स्थित खेलों का साजों सामान बेचने वाली एक दुकान के मालिक पर कोतवाली पुलिस ने कापी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस के पास सुबीन फरुकी वासी मलेरकोटला ने शिकायत दी कि उनकी कंपनी स्टार इंपैक्ट प्राइवेट लिमिटेंड स्पोर्ट्स का सामान बनाती है। उक्त नाम का उनके पास ट्रेडमार्का है। पिछले दिनों उन्हें सूचना मिली कि बठिंडा के स्पोर्ट्स मार्किट स्थित एक दुकान अरोड़ा स्पोर्ट्स इंपोरियम उनके ब्रांड की कापी कर उसमें नकली स्टीकर लगाकर ग्राहकों को गुमराह कर सामान बेच रहा है। मामले में जांच पड़ताल के बाद लिखित शिकायत पुलिस को दी गई। इसमें पुलिस ने अरोड़ा स्पोर्ट्स इंपोरियम के मालिक विनोद अरोड़ा के खिलाफ कापी राइट एक्ट की धारा 63 के तहत केस दर्ज किया है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत, एक पर केस
बठिंडा. नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई। इसमें कनाल कालोनी पुलिस ने मृत युवक के परिजनों के बयान पर नशा खिलाने वाले एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। कनाल कालोनी पुलिस के पास राजू सिंह वासी हंस नगर बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका 22 साल का बेटा ख्वाइश प्रताप नगर में एक व्यक्ति के पास रहता था। उक्त व्यक्ति ने पिछले दिनों उसे नशे की ओवरडोज दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रताप नगर में रहने वाले उक्त व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केंद्रीय जेल में 9 कैदियों व हवालातियों से 9 मोबाइल फोन, एक हैडफोन व चार बैटरियां बरामद
बठिंडा. केंद्रीय जेल बठिंडा में तलाशी के दौरान जेल प्रशासन ने 9 कैदियों व हवालातियों से 9 मोबाइल फोन, एक हैडफोन व चार बैटरियां बरामद की है। कैंट पुलिस थाना के पास सहायक सुपरिटेंडेट गौरवदीप सिंह ने बताया कि पिछले दिनों केंद्रीय जेल गोविंदपुरा बठिंडा में जेल प्रशासन की तरफ से कैदियों के बैरकों की जांच की गई। इस दौरान जसविंदर सिंह, कैदी जगतार सिंह, दीपक, कुलविंदर सिंह, सन्नी, हवालाती काका सिंह, लखबीर सिंह, अजय कुमार, काका सिंह के बैरक में 9 मोबाइल फोन बरामद किए गए। वही उक्त लोगों के पास एक हैडफोन व 4 मोबाइल की बैटरियां भी जब्त कर केस दर्ज करवा दिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है कि उक्त लोगों के पास मोबाइल फोन व अन्य साजों सामान जेल में कड़ी सुरक्षा के बावजूद कैसे पहुंचा। इसी तरह एक अन्य मामले में सहायक सुपरिटेंडेट जेल सरुपचंद ने कैंट पुलिस के पास शिकायत दी कि विकास संगल व एक अज्ञात व्यक्ति के पास तलाशी के दौरान दो मोबाइल फोन व दो सीमकार्ड बरामद किए गए। इसमें दूसरे आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
सात लोगों को नामजद कर 65 लीटर लाहन, 30 किलोग्राम भुक्की व 10 ग्राम हेरोइन बरामद
बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में सात लोगों को नामजद कर 65 लीटर लाहन, 30 किलोग्राम भुक्की व 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है। नथाना पुलिस के होलदार रपिंदरपाल सिंह ने बताया कि मनप्रीत सिंह वासी गांव तुंगवाली को गांव में 35 लीटर लाहन की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। नथाना पुलिस के होलदार अमरिक सिंह ने बताया कि प्रगट सिंह वासी तुंगवाली से 30 लीटर लाहन बरामद की गई। इसमें भी आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। दियालपुरा पुलिस के एसआई हरजीवन सिंह ने बताया कि गुरबचन सिंह, वरिंदरजीत सिंह, गुरचरण सिंह वासी कोठा गुरुका को 20 किलोग्राम भुक्की के साथ गांव कोठा गुरुका में नामजद किया गया जिसमें गुरबचन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो आरोपी फरार है। नंदगढ़ पुलिस के सहायक थानेदार महिंगा सिंह ने बताया कि बलकरण सिंह वासी फतूहीवाला को गांव चक्क अतर सिंह वाला के पास एक मारुति कार में संदिग्ध अवस्था में जाते रोककर तलाशी ली गई जिसके पास 10 किलोग्राम भुक्की बरामद की गई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। थर्मल पुलिस थाना के सहायक थानेदार जसकरण सिंह ने बताया कि स्पेशल स्टाफ पुलिस ने बठिंडा की थर्मल झीलों के पास आरोपी रतन सिंह वासी परसराम नगर बठिंडा को रोककर तलाशी ली। उसके पास 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसमें आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
घर से गैंस सिलेंडर चोरी करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार
बठिंडा. घर से गैंस सिलेंडर चोरी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नहियावाला पुलिस के पास रजिंदर कौर वासी दशमेश नगर गोनियाना मंडी ने शिकायत दी कि परमिंदर सिंह वासी दशमेश नगर गोनियाना मंडी व एक अज्ञात व्यक्ति ने पिछले दिनों उसके घर से एक गैस सिलेंडर चोरी कर लिया। इसमें पुलिस के पास शिकायत देने के बाद आरोपी परमिंदर सिंह को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है। वही दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है।
मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को एक ट्रैक्टर सवार ने कुचला, एक की मौत
बठिंडा. रामपुरा के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को एक ट्रैक्टर सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सदर रामपुरा पुलिस के पास सुखदेव सिंह वासी गांव चाउंके ने शिकायत दी कि उसका लड़का सहिजदीप सिंह, लवदीप सिंह व कोमलप्रीत सिंह वासी चाउंके मोटरसाइकिल पर जा रहे थे कि इसी दौरान सुखचैन सिंह वासी चाउंके एक बिना नंबर प्लेट वाला टैक्टर लेकर आया व मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी। इसमें तीनों घायल हो गए व सहिजदीप सिंह की कुछ समय बाद मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें