प्रशोतम मन्नू रामपुरा फूल : नगर कौंसिल रामपुरा फूल के अधिकारियों की लापरवाही आने वाले दिनों में शहरवासियों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। हालत इस कदर गंभीर हैं कि शहर के बाजारों और गली-मोहल्लों में जगह-जगह सीवरेज का गंदा पानी जमा होने के साथ अब गलिया में डाले गए सीवरेज के ढक्कन टूट चुके हैं जो गली व _ सड़क के बीच में पड़े हादसों का कारण बन रहे हैं l
इस समस्या के संवध में नगर कौंसिल आधिकारी को अवगत करवाने के बावजूद किसी तरह की करवाई नहीं होने से खफा गांधी नगर वासियों ने आज इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेवाजी कर विरोध जताया। इलाका वासियों ने बताया कि सीवरेज व्यवस्था बेहाल है वही सीवरेज जाम होने से जहां शहर में कई प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ हैं। इस सबसे बेखबर स्थानीय नगर कौंसिल के अधिकारी कुंभकर्णी नींद सोए पड़े हैं। बरसात शुरू होने के बावजूद अधिकारियों की ओर से इस समस्या के हल के लिए कोई यत्न न किए जाने के कारण लोगों में प्रशासन के खिलाफ भारी रोष पाया जा रहा है।
नगर कौंसिल की ओर से बरसात से पहले सीवरेज सिस्टम की सही ढंग से सफाई व मरम्मत नहीं करवाए जाने के कारण शहर के कई गली मोहल्लों में सीवरेज का गंदा पानी बाहर सड़क पर जमा होना शुरू हो गया हैं। गांधी नगर के साथ स्थानीय भगत सिंह कॉलोनी की गली के पास भी ऐसा ही हाल है। इस जगह पर पिछले कुछ दिनों सीवरेज ओवरफ्लो होने के कारण सीवरेज का गंदा पानी बाहर सड़क पर जमा हो गया था।। गंदा पानी सड़क पर खड़ा होने के कारण लोगों का वहां से गुजरना मुश्किल हो रहा हैं। इसके अलावा गंदे पानी पर पलने वाले मक्खी मच्छरों के कारण कॉलोनी में भयानक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ हैं। लोगों ने उक्त समस्या के जल्दी हल की मांग करते कहा कि यदि समस्या का जल्द ही हल न किया गया तो उनको तीखा संघर्ष करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
वही रामपुरा फूल राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा प्राप्त स्थानीय फूल रोड समय की सरकारों तथा प्रशासन की लापरवाही के चलते लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई। सड़क पर सीवरेज का पानी जमा होने के कारण गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिसके चलते हादसों का भय बना रहता है। इन गड्ढों से टकराकर अब तक अनेकों वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि कोर्ट कांप्लेक्स, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय तथा डीएसपी कार्यालय सहित सब डिवीजन रामपुरा फूल के सभी प्रमुख कार्यालय फूल टाउन में स्थित होने के कारण रोजाना कई बड़े प्रशासनिक अधिकारियों को इसी सड़क से होकर अपने कार्यालय जाना पड़ता है। इसके बावजूद किसी भी अधिकारी ने इस सड़क की दशा सुधारने पर कोई ध्यान नहीं दिया। दरअसल विधानसभा चुनाव -2012 से पहले तत्कालीन शिअद-भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा स्थानीय शहर में शुरू करवाए गए विकास कार्यों के तहत करोड़ों रुपये की लागत से फूल टाउन से लेकर रामपुरा में बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक सीवरेज की पाइपलाइन बिछाई गई थी। पाइपलाइन बिछाने का काम सही तरीके से न होने के कारण पाइपलाइन डालने के कुछ समय बाद ही फूल रोड के विभिन्न हिस्सों में सीवरेज ओवरफ्लो होना शुरू हो गया। ओवरफ्लो होने के कारण सीवरेज का पानी बाहर सड़क पर जमा होने लगा। वर्तमान समय में स्थिति यह है कि अक्सर ही सीवरेज का पानी बाहर सड़क पर जमा रहता है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो जाती है। जरा-सी बारिश के बाद बारिश तथा सीवरेज का पानी सड़क पर जमा हो जाता है तथा कई दिन तक सड़क पर ही जमा रहता है। बारिश तथा सीवरेज का पानी जमा होने से फूल रोड स्थित टीपीडी मालवा कालेज, नई अनाज मंडी तथा गोशाला के समीप बड़े-बड़े गढ्ढे पड़ चुके हैं। इन गड्ढों में जमा पानी के कारण वाहन चालकों को यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है तथा गड्ढों के कारण कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं। शहर निवासियों द्वारा सरकार तथा प्रशासन से इस तरफ ध्यान देकर सड़क की दशा सुधारने की मांग की।
No comments:
Post a Comment