बठिंडा, 5 जुलाई (श्रीवास्तव) .शौकत अहमद पारे, आईएएस, उपायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट, बठिंडा ने आज मंगलवार को सुबह 20 पंजाब बीएन एनसीसी के एटीसी 115 का दौरा किया। कैंप कमांडेंट कर्नल के.एस माथुर, सीओ 20 पीबी बीएन एनसीसी, बठिंडा द्वारा डीसी को जानकारी दी गई। इस दौरान शिविर की संख्या, कैडेटों की दिनचर्या और पिछले छह दिनों में आयोजित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। डीसी ने कैडेटों को संबोधित किया और उच्च स्तर के कार्य और मनोबल के लिए अपनी खुशी और प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने यूनिट स्टाफ और एएनओ को सफल आचरण और कैडेटों के व्यक्तित्व को विकसित करने के सभी प्रयासों के लिए बधाई दी।
डीसी ने डॉ गुरमेल सिंह वीसी, अकाल विश्वविद्यालय और मेजर जनरल (डॉ) जी एस लांबा, वीएसएम (सेवानिवृत्त), अकादमिक डीन अकाल विश्वविद्यालय से भी मुलाकात की।
श्री शौकत अहमद पारे, आईएएस, उपायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट, बठिंडा ने भी अकाल विश्वविद्यालय के परिसर में यूनिट द्वारा आयोजित वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया और सभी कैडेटों सैकैंड आफीसर व मीडिया इंचार्ज आदित्य प्रकाश शुक्ला को नेक काम में उनकी भागीदारी के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप जहां देश के प्रति एक नया जजबा पैदा करते हैं व सामाजिक कार्यों के प्रति उनकी रुचि को बढ़ाते हैं। उन्होंने इस कैंप के लिए प्रबंधकों की सराहना भी की।
No comments:
Post a Comment