300 यूनिट मुफ्त बिजली देना तो दूर, पैसे देकर भी तीन घंटे मिलनी हुई मुश्किल: बिंटा
गुरुवार, 5 मई 2022
अश्वनी शर्मा के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने पंजाब भर में भगवंत मान सरकार के विरुद्ध किए प्रदर्शन
300 यूनिट मुफ्त बिजली देना तो दूर, पैसे देकर भी तीन घंटे मिलनी हुई मुश्किल: बिंटा
बुधवार, 4 मई 2022
विशेषज्ञों ने हानिकारक खाद्य उत्पादों के हेल्थ स्टार लेबलिंग पर एफएसएसएआई के फैसले को नकारा
डा. वितुल कुमार गुप्ता ने कहा कि इससे भारतीय खाद्य उत्पादों के बारे में यथार्थवादी जानकारी प्रस्तुत करके अस्वास्थ्यकर खाद्य उत्पादों की खपत को कम करने के उद्देश्य को पूरा किया जा सकेगा। इस ‘स्थिति में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हस्तक्षेपों की सिफारिश करता है, जिसमें डब्ल्यूएचओ की सिफारिश के आधार पर सभी पैकेट अस्वास्थ्यकर खाद्य उत्पादों पर एक चेतावनी लेबल शामिल है, जो प्रकृति में अनिवार्य है और इसे विनियमित होने के एक वर्ष के भीतर लागू किया जाना चाहिए। एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया (मालवा ब्रांच) के अध्यक्ष और स्वास्थ्य एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता प्रो. डॉ. वितुल के. गुप्ता ने ‘पोजिशन स्टेटमेंट’ का समर्थन करते हुए कहा कि भारत मोटापे की महामारी के सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहा है, जिसका मुख्य कारण गैर- जंक फूड, अल्ट्रा-प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थ, पोषण की दृष्टि से अनुपयुक्त खाद्य पदार्थ, कैफीनयुक्त, रंगीन कार्बोनेटेड खाद्य व पेय पदार्थ और चीनी-मीठे पेय पदार्थों से युक्त सेहत के लिए हानिकारक खाद्य व पेय उत्पादों (यूपीएफ) की बढ़ती खपत के कारण गंभीर रोग (एनसीडी) बढ़ रहे हैं।
इन खाद्य उत्पादों के पैक लेबलिंग (एफओपीएल) के सामने चेतावनी पर सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता हेल्थ स्टार रेटिंग के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण की पहल पर सवाल उठा रहे हैं। इसमें डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुशंसित पोषक तत्व सामग्री से 2-3 गुना अधिक लेबल रखा है। इससे 4 से 5 साल की असाधारण लंबी संक्रमण की संभावना रहेगा और जो आगे भी जारी रहता है। स्वास्थ्य स्टार रेटिंग की बजाय संगठन व सरकार को प्रतीक, उच्च या अधिक जैसे लेबल के चेतावनी पर जोर दिए बिना भ्रामक स्थिति बनाने की कोशिश की जा रही है। खानपान के सामान की बिक्री से पहले इसे बच्चों को ट्रागेट कर डब्ल्यूएचओ सिरो पोषक तत्व प्रोफाइल के मॉडलिंग को अपनाया जाना चाहिए। वही ऐसे खाद्य पदार्थों व पेय पदार्थ को तत्काल बंद किया जाना चाहिए जो बच्चों को नुकसान पहुंचाते हैं। वही खाद्य उद्योग को नियमों की पालन करने के लिए अधिकतम 18 महीने का समय दिया जाना चाहिए और सरकार को कॉर्पोरेट हितों की बजाय सार्वजनिक स्वास्थ्य हितों पर ध्यान देना चाहिए। इस विशेषज्ञ समूह में प्रमुख तौर पर प्रो. के श्रीनाथ रेड्डी, पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पीएचएफआई) के अध्यक्ष, डॉ. संजय राय, एम्स, नई दिल्ली के सामुदायिक चिकित्सा के प्रोफेसर, इंडियन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन (आईपीएचए) के अध्यक्ष और सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) की डीजी सुनीता नारायण शामिल है। विशेषज्ञों के समूह ने नोट किया कि फाइबर, फल, सब्जी, नट्स जैसे खाद्य उत्पादों में जोड़े गए अलग-अलग घटक, भोजन के स्वस्थ होने का गलत प्रभाव दे सकते हैं और अधिक खपत को जन्म दे सकते हैं। इसलिए एफएसएसआई के निर्णय में बदलाव की जरूरत हैं। एनएपीआई के संयोजक डॉ अरुण गुप्ता ने कहा कि हालांकि एफएसएसएआई के अधिकांश परामर्श एक हितधारक के रूप में खाद्य उद्योग से काफी प्रभावित थे, लेकिन इसे लागू करने का निर्णय एचएसआर के लिए आश्चर्य की बात नहीं थी। सितंबर 2021 में खाद्य सुरक्षा नियामक भारतीय आबादी का अध्ययन करने के लिए आईआईएम अहमदाबाद के संक्षिप्त विवरण में एचएसआर की ओर झुका हुआ लग रहा था।
सोमवार, 2 मई 2022
रेलवे सुरक्षा बल ने किया लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक
रामा मंडी, 2 मई(असीजा). स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल चौकी के इंचार्ज ए.एस. आई रविकेश के दिशा निर्देशों के अनुसार ए.एस. आई राजकुमार, कांस्टेबल राजपाल और कांस्टेबल सुमित के द्वारा बाघा रेलवे फाटक नंबर 169 पर लोगों को गाड़ी के समय फाटक के नीचे से ना गुज़रने के लिए जागरूक किया गया।पत्रकारों से बातचीत करते चौकी इंचार्ज रविकेश ने बताया कि फाटक बंद होने के समय लोग फाटक के नीचे से गुज़रकर ना केवल अपनी बल्कि गाड़ी में सवार सैंकड़ों यात्रियों की जान को भी ख़तरे में डालते हैं और इसी दौरान कई दुःखद घटनाएं भी जिसमें तीन दिन पहले एक व्यक्ति के ऑफ साइड से गाड़ी में चढ़ते वक्त गाड़ी के नीचे आ गया जिसमें व्यक्ति की दोनों टांगे कट गईं भी शामिल है। उन्होंने लोगों से फाटक बंद होने के समय नीचे से ना गुज़रने की अपील की वही सुरक्षा नियमों की सख्ती से पालना करने की अपील की तांकि जानी नुकसान को रोका जा सके।
रविवार, 24 अप्रैल 2022
रेल मुलाजिमों के लिए हर संघर्ष करने को वचनबद्ध है URMU और NFIR: संजीव चौहान
पुरानी पेंशन बहाली के लिए यूआरएमयू और एनएफआईआर ने बीसी शर्मा के नेतृत्व में कसी कमर,यूआरएमयू के शाखा सचिव संजीव चौहान और प्रधान मंगल सैन बोले, रेल मुलाजिमों के हको के लिए लड़ते जान गंवाने से नहीं करेंगे गुरेज
बठिंडा, 24 अप्रैल. (ऋतेश श्रीवास्तव). पुरानी पेंशन बहाली के लिए उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू) और एनएफआईआर (नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन) ने आंदोलन की तैयारी कर ली है। इस संबंध में रणनीति बनाई जा रही है। एनएफआईआर के महामंत्री बीसी शर्मा के नेतृत्व में अंबाला मंडल के सचिव मनमीत सिंह विभिन्न स्टेशनों पर रेल मुलाजिमों से विचार चर्चा कर रहे हैं। उक्त जानकारी आज बठिंडा में उत्तरीय रेलवे मज़दूर यूनियन (यूआरएमयू) के शाखा सचिव संजीव चौहान और प्रधान मंगल सैन ने दी। दोनों नेताओं ने कहा किसंगठन ने रणनीति तैयार की है कि हर रेलवे स्टेशन पर गेट मीटिंग का आयोजन कर रेल कर्मचारियों को आंदोलन से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि रेल मुलाजिमों के हको के लिए लड़ते जान गंवाने से वह गुरेज नहीं करेंगे। चौहान ने कहा कि जब तक नई पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू नहीं की जाती तब तक आंदोलन शांत नहीं होगा। एनएफआईआर और यूआरएमयू के सभी सदस्यों ने कमर कस ली है। चौहान और सैन ने कहा कि सरकार रेलवे का निजीकरण कर रही है।
सरकार रेलवे की मुद्रीकरण नीति का सहारा लेकर कुछ व्यक्तिगत एकाधिकारवादियों को लाभ पहुंचना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार को ध्यान देने चाहिए कि कई देशों ने निजीकरण प्रयास विनाशकारी रहे हैं। निजी कंपनियों द्वारा जो भी नीति लागू करेगी उसका असर आम जनता पर भारी पड़ेगा। कार्यकर्ताओं ने महंगाई भत्ते की तीनों किश्तों के एरियर का शीघ्र भुगतान करने निजीकरण व ठेकेदारी प्रथा बंद करने, वर्कशाप प्रोडक्शन यूनिट एवं प्रिटिग प्रेस को नहीं बेचने, जनता को बेहतर सुविधा देने के लिए खाली पदों पर शीघ्र नियुक्ति किए जाने, ट्रैकमैन को पदोन्नति ओपन टू आल किए जाने, एनपीएस हटाकर पुरानी पेंशन बहाल किए जाने, रेलकर्मियों के आश्रित माता-पिता को मेडिकल व पास सुविधा दिए जाने सहित विभिन्न मांगों को उठाया। रेलवे यूनियन नेताओं ने कहा कि रेल मुलाजिमों के लिए वह हर संघर्ष करने को वचनबद्ध है।इस दौरान ओमप्रकाश, हेमराज, अमित ओबराय, संजीव कुमार, राज कुमार, काला राम, हरजिंदर सिंह आदि ने अपने विचार प्रकट किए। वही सरकार से कर्मचारी विरोधी नीतियों पर फिर से विचार कर इसे वापिस लेने व मांगों को पूरा करने के लिए कहा है.।
रविवार, 17 अप्रैल 2022
बठिंडा में ट्रेवल एजेंट ने ही रची थी फर्जी पुलिस कर्मचारी बनकर 42 लाख रुपये लूट की साजिश, पुलिस ने अमृतसर निवासी ट्रेवल एजेंट और उसके दूसरे साथी लुधियाना निवासी समेत 4 अज्ञात लोगों पर किया मामला दर्ज
- बठिंडा के हनुमान चौंक स्थित एक निजी होटल में ठहरे हुए थे पीड़ित नौजवान फर्जी पुलिस कर्मी बनकर आए चार लोगों ने दो युवक को होटल से अगवा कर लूटे थे 42 लाख रुपये
बठिंडा। शनिवार तड़के करीब पांच बजे फिल्मी स्टाइल में फर्जी पुलिस कर्मचारी बनकर आए चार अज्ञात लोगों ने शहर के हनुमान चौंक स्थित एक निजी होटल में ठहरे हुए दो नौजवानों को अगवाकर उनसे 42 लाख रुपये लूट के मामले का मास्टरमाइंड कोई ओर नहीं बल्कि अमृतसर की एएम कालोनी रंजीत एवन्यू सी ब्लाक का निवासी जगदीश सिंह उर्फ लक्की व नूरपुर लुधियाना रूलर निवासी निशान सिंह ही है। पीड़ित युवकों के दोस्तों को कनाडा भेजने की बजाएं उनके 42 लाख रुपये हड़पने के लिए उक्त लोगों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया। जिसकी प्लानिंग उन्होंने पहले ही कर ली थी। इसके चलते एजेंट ने पूरी वारदात को असल लूट में बदलने के लिए पीड़ित युवकों के साथ अपने एक साथी को छोड़ दिया, ताकि वह दोनों युवकों पर हर समय नजर रख सके और मौका देखकर वारदात को अंजाम दे सके। इसलिए तय योजना के अनुसार चार अज्ञात लोगों में से दो लोग पुलिस की वर्दी पहनकर होटल में आए और दोनों युवकों को नशा तस्करी करने और नशा का पर्चा दर्ज करने की धमकी देकर उन्हें होटल से अगवा किया और कुछ दूरी पर ले जाकर उनसे पैसे वाला बैग छीनकर फरार हो गए। अचानक हुई लूट की वारदात के बाद ना पीड़ित युवकों को कुछ समझ आ रहा था और नहीं पुलिस को कुछ पता चल रहा था, लेकिन होटल में ठहरने वाले एजेंट का साथी निशान सिंह वारदात के बाद से वह घटनास्थल से गायब हो गया। इसके बाद से पुलिस को शक हुआ और पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद पूरी कहानी समझ अा गई और पुलिस ने पीड़ित युवकों के बयानों पर आराेपित ट्रेवल एजेंट जगदीश सिंह उर्फ लक्की व निशान सिंह समेत चार अज्ञात लोगों पर अपहरण, लूट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल इस मामले में अभी किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने अमृतसर के ट्रेवल एजेंट समेत फरार चल रहे उसके साथी की गिरफ्तरी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है,जबकि फर्जी पुलिस कर्मी बनकर आरोपितों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमे अलग-अलग जगहाें पर उनकी तलाश कर रही है।
ट्रेवल एजेंट ने पीड़ित युवकों को ठहराया था बठिंड के होटल में
थाना सिविल लाइन पुलिस कोे शिकायत देकर पटियाला की गोबिंद इनक्लेव अर्बन फेस तीन निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि अक्टूबर 2021 में पंजाब इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी राजपुरा में पढ़ाई करता था। इस दौरान उसकी दोस्ती पटियाला की प्रोफेसर कालोनी निवासी शविंदरप्रीत सिंह के साथ हो गई। इसके चलते वह अक्सर एक दूसरे से मिलते रहते थे। गुरप्रीत सिंह के मुताबिक उसके दोस्त शविंदरप्रीत सिंह व उसका दोस्त माकरल नजदीक सनौरी अड्डा पटियाला निवासी दीपक शर्मा उर्फ दीपू ने कनाडा जाना था। इसके चलते बीती 14 अप्रैल को वह और उसका दोस्त जर्मन कालोनी पुरानी कैंट रोड फरीदकोट निवासी वरिंदर सिंह 42 लाख रुपये, जिसमें 17 लाख रुपये भारतीय करंसी और 25 लाख रुपये अमरीकी डालर देकर उन्हें बठिंडा भेज दिया था, चूकिं पटियाला में ट्रेवल एजेंट जगदीश सिंह उर्फ लक्की से बातचीत हुई थी कि शविंदरप्रीत सिंह व दीपक शर्मा को कनाडा भेजने के बदले 42 लाख रुपये खर्च आएगा, जोकि उन्होंने शविंदरप्रीत सिंह व दीपक कुमार के जयपुर हवाई अड्डे से कनाडा पहुंचने के बाद आरोपित एजेंट जगदीश सिंह उर्फ लक्की की तरफ से भेजे गए आरोपित निशान सिंह नूरपुर वेट लुधियाना को देने थे।
--------
गुरप्रीत सिंह के अनुसार वह 42 लाख रुपये लेकर 14 अप्रैल को शविंदरप्रीत सिंह की स्कोडा गाड़ी के जरिए बठिंडा के हनुमान चाैंक स्थित फाइव रिवर होटल में दाेपहर 1 बजे पहुंचे । इसके बाद एजेंट लक्की उसके दोस्त शविंदरप्रीत सिंह व दीपक कुमार को लेकर जयपुर चला गया, जबकि उसे और उसके दोस्त वरिंदर सिंह के साथ अपने साथी निशान सिंह को बठिंडा में छोड़ दिया। इसके बाद वह तीनों होटल के कमरा नंबर 203 और 204 में ठहर गए। 15 अप्रैल की रात करीब 9 बजे आरोपित निशान सिंह उनके कमरे में आया और पैसे चेेक करके चला गया। 16 अप्रैल की सुबह करीब पांच बजे उनके कमरे के दरवाजा आरोपित निशान सिंह ने खड़का। आरोपित निशान सिंह की अावाज सुनकर उन्होंने जब कमरे का दरवाजा खोला, तो चार अज्ञात लोग साथ आए। इसमें 2 लोगों ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी, जबकि दो सिविल वर्दी में थे। इसके बाद आरोपित निशान सिंह समेत उक्त चार अज्ञात लोग उसके कमरे में दाखिल हुए और उन्हें कहने लगे कि आप लोग चिट्टे का काम करते हो, और उनके पास ड्रग मनी की बात कहकर उन्हें डरना धमकाना शुरू कर दिया। इस दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें पिस्तौल दिखाकर कहां कि वह सीआईए स्टाफ के कर्मचारी है। इसके बाद पुलिस पूछताछ करने के लिए उनसे पैसे वाला बैग लिया और उन्हें अपनी गाड़ी स्विफ्ट डिजाइर कार में बिठाकर अपने साथ ले गए। कुछ दूर जाने के बाद मलोट रोड पर स्थित एक होटल के बाहर आरोपितों ने उन्हें गाड़ी से नीचे उतरा दिया और पैसे वाला बैग लेकर फरार हो गए। इसके बाद वह मोटरसाइकिल से लिफ्ट लेकर वापस होटल अाए और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
----------
थाना सिविल लाइन के प्रभारी हरविंदर सिंह सरा ने बताया कि पीड़ित युवकों के बयानों पर आरोपित ट्रेवल एजेंट जगदीश सिंह उर्फ लक्की और निशान सिंह समेत चार अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022
राजा जी और बाजवा साहब की जोड़ी 2024 में आने वाले लोकसभा चुनावों में पंजाब में सभी सीटों पर विजय पताका फहराएगी: मनिंदर सिंह सेखो
मौड़ मंडी, 15 अप्रैल. ( हरमिंदर अविनाश) .हलका मौड़ के सेवादार मनिंदर सिंह सेखों ने पीपीसीसी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और सीएलपी लीडर प्रताप सिंह बाजवा को उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए कहा कि राजा जी और बाजवा साहब की जोड़ी साल 2024 में आने वाले लोकसभा चुनावों में पंजाब में सभी सीटों पर विजय पताका फहराएगी। उन्होंने कहा कि राजा वडिंग युवाओं में लोकप्रिय है, उनकी नियुक्ति से कांग्रेस में नई उर्जा का संचार हुआ है ।
मनिंदर सिंह सेखों ने डिप्टी सीएलपी लीडर डॉ. राज कुमार चब्बेवाल और पीपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशू को भी बधाई दी। संधू ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस वर्कर्स में उत्साह का आलम है। सभी साथियों को नई टीम से ढ़ेरों उम्मीदें हैं। हर कांग्रेसी कार्यकर्ता को यकीन है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ग्राउंड लेवल पर कांग्रेस को मजबूत करेंगे। युवा नेता होने के चलते उनकी नौजवानों के साथ हर वर्ग में पैठ मजबूत है जिसका लाभ पंजाब कांग्रेस को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह राजा वडिंग एक सुलझे हुए नेता व उन्हें संगठन में काम करने व वर्करों को साथ लेकर चलने का लंबा अनुभव है। इसके चलते चुनावी रणनीति से लेकर संगठन को मजबूत करने के लिए उनके अनुभव कांग्रेस को फायदा देंगे व कांग्रेस पहले से मजबूत होकर उभरेगी व आने वाले लोगसभा चुनावों में कांग्रेस सभी 13 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि नौजवानों के अंदर राजा बडिंग को लेकर भारी उत्साह है। आने वाले समय में पार्टी में बड़े स्तर पर संगठन तौर पर बदल होगा जिसमें नौजवानों को प्रतिनिधित्व मिलेगा। उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के प्रधान बनने के बाद विरोधियों में बेचैनी पनपने लगी है। विधानसभा में बेबाक व जोर शोर से लोगों की आवाज उठाने वाले राजा वडिंग पंजाब के हकों की लड़ाई को तेज करेंगे व विरोधी दल खासकर आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव से पहले लोगों को गुमराह कर जीत हासिल करने का भी पर्दाफाश करेंगे। आप सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है।
पंजाब के बाद अब Himachal Pardash के लोग रिवायती पार्टियों का करेंगे सफाया-अजय दत्त/ कांगडा में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए लोगों में भारी उत्साह, भाजपा के नेता अरविंद केजरीवाल की हिमाचल ऐंटरी से बौखलाए
चंडीगढ, 15 अप्रैल (श्रीवास्तव) .पंजाब में हुए विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली बडी सफलता के बाद नवम्बर महीने को हिमाचल प्रदेश में होने जा रही विधान सभा चुनाव में लोग रिवायती पार्टियों का सफाया करके आम आदमी पार्टी की सरकार हिमाचल प्रदेश में लाने का उत्साह दिखा रहे है। यह विचारों का प्रगटावा आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश के चुनाव को इंचार्ज व दिल्ली के विधायक अजय दत्त ने एक मुलाकात दौरान करते हुए किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कनवीनर व दिल्ली प्रदेश के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में लोगों को दी गई मूलभूत सुविधाए, शिक्षा, स्वास्थ सुविधा,युवाओं को रुजगार आदि कार्यो से देख कर पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को रिकार्ड तोड जीत दिलाई है। इस तरह अब नवम्बर 2022 को हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव मेंआम आदमी पार्टी की सरकार बने के लिए भारी उत्साह दिखा रहे है और आप की लोगों को दी जाने वाली सुविधायों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है, हिमाचल प्रदेश में आप पार्टी की दिन ब दिन लोगों में बढ़ रही लोकप्रियता को देख कर भाजपा व कांग्रेस पार्टी के नेताओं को घबराहट हो रही है। इस लिए वह आम आदमी पार्टी के वर्करों को डरा धमका कर पार्टी प्रचार के लिए रोकना चाहते है। परन्तू आप के वर्क वह योद्धा है जो शहीदों के सपनों को पुरा करने के लिए प्रण लेकर अपने घरों से चल पड़े है। वह किसी के डराने धमकाने से नहीं रूकेंगे। अजय दत्त ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने पहले और भाजपा अब राज कर रही है इस देवभूमि हिमाचल प्रदेश का विकास व उन्नति जो होनी चाहिए थी, वह नहीं हो सकी। इस लिए आप पार्टी की सरकार बनने पर हिमाचल प्रदेश के युवायों के लिए रोजगार,शिक्षा व विभिन्न तरह की सुविधायों का प्रबंध किया जाएगा और साथ में भ्रष्टाचार व महंगाई मुक्त किया जाएगा।
उन्होंने कहा कुछ दिनों में होने वाली आम आदमी पार्टी की कांगडा रैली में मंडी की रैली से भी ज्यादा लोग पहुंचने की संभावना है। इसके लिए आप पदाधिकारियों व वर्करों ने व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है व लोगों का भारी जनसमर्थक उन्हें हर जगह से मिल रहा है। इससे विरोधी भी परास्त हो रहे हैं।
गुरुवार, 14 अप्रैल 2022
भारतीय जनता पार्टी पूर्वी मंडल बठिंडा द्वारा डाक्टर बी आर अम्बेडकर के जन्मदिन पर पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया
बठिंडा, 14 अप्रैल (pks)। भारतीय जनता पार्टी पूर्वी मंडल बठिंडा द्वारा डाक्टर बी आर अम्बेडकर के जन्मदिन पर पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नरेश मेहता ने की। इसमें भाजपा नेता राज नंबरदार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम में सबसे पहले सभी उपस्थित सदस्यों ने डाक्टर अंबेडकर साहब को पुष्पांजलि अर्पित भेंट की गई। इस अवसर पर राज नंबरदार ने कहा कि डाक्टर अंबेडकर साहब के पास इतनी डिग्रियां थीं जितनी किसी के पास नहीं। डाक्टर साहब ने हमेशा समाज में ऊंच नीच का भेदभाव समाप्त करने के लिए अपना जीवन गुजार दिया। उन्होंने गरीबों के उत्थान के लिए कानून बनाए। राज नंबरदार ने कहा कि डाक्टर अंबेडकर साहब का बनाया संविधान ही आज पूरे भारत को एक धागे में पिरोए हुए है जबकि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान का संविधान सरकार बदलते ही बदल जाता है। कार्यक्रम में पूर्वी मंडल अध्यक्ष नरेश मेहता, पंजाब सह मीडिया प्रभारी सुनील सिंगला, जिला उपाध्यक्ष अशोक बालियां वाली, बबीता गुप्ता, जसवीर महराज, वीनू गोयल, कुलवंत पूहला, लव सचदेवा, अनूप गर्ग, विनोद मित्तल, विजय कांसल, दिनेश सिंगला, नरिन्द्र कुमार व अन्य सदस्य शामिल हुए। काफी सदस्यों ने डाक्टर अंबेडकर साहब के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं बारे जानकारी सांझा की। बैठक में देशवासियों को सभी सदस्यों द्वारा खालसा पंथ के साजना दिवस व महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी गईं।
बुधवार, 13 अप्रैल 2022
Bathinda- नकली आईपीएस व आरपीएफ जवान बन लोगों को गुमराह करने वाले महिला सहित दो गिरफ्तार, पुलिस चौकी सींगो इंचार्ज को फोन कर बंगार डाली तो पकड़ा गया, आरोपी से पुलिस ने वर्दी की बरामद
बठिंडा. जिला पुलिस ने दो स्थानों में नकली पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है। पहले मामले में तलवंडी पुलिस ने नकली आईपीएस को गिरफ्तार कर उससे पुलिस अफसर की वर्दी बरामद की है। आरोपी की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ जस्सी निवासी रायपुर जिला मानसा के तौर पर हुई है। आरोपी थाना मोड़ के एसएचओ से बंगार में शराब की पेटी ले चुका था और अब सींगो पुलिस चौकी से बंगार लेने पहुंचा तो पकड़ा गया।
सीआईए स्टाफ बठिंडा के इंस्पेक्टर तरजिंदर सिंह ने बताया कि सुखविंदर सिंह उर्फ जस्सी बड़े पुलिस अफसरों के पास बतौर लांगरी बठिंडा, मानसा, चंडीगढ़ में काम कर चुका है। उन्होंने बताया कि सुखविंदर पिछले डेढ़ वर्ष से अपने आप को आईपीएस जसविंदर सिंह बताकर लोगों और पुलिस वालों के साथ ठगी कर रहा था। आरोपी ने थाना मोड के एसएचओ से बंगार में शराब की पेटी ली थी और तीन चार दिन पहले आरोपी ने सींगो पुलिस चौकी के इंचार्ज को बंगार डाली और जब आरोपी बंगार लेने तलवंडी पहुंचा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी से होंडा सिटी कार और आईपीएस को वर्दी बरामद कर आरोपी के खिलाफ थाना तलवंडी में केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी।
वही एक अन्य मामले में आरपीएफ की वर्दी पहन बठिंडा रेलवे स्टेशन पर डयूटी करने पहुंची युवती को जीआरपी पुलिस ने पकडा है। आर पी एफ की वर्दी पहनकर बठिंडा रेलवे स्टेशन पर डयूटी करने पहुंची युवती को वर्दी में ही थाना जीआरपी पुलिस ने गिरफतार कर लिया। आरोपी युवती की पहचान रमनप्रीत कौर निवासी जिला फरीदकोट के तौर पर हुई है। थाना जी आर पी में आरोपी युवती के खिलाफ धोखाधडी की एफआईआर नंबर 13 दर्ज की गई है। मामला रविवार का बताया जा रहा। थाना जीआरपी के एसआई जतिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी युवती को अदालत में पेश कर बुधवार तक का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। थाना जीआरपी के एसआई जतिंदर सिंह ने बताया कि रविवार को जब वो पुलिस टीम समेत रेलवे स्टेशन पर चैकिंग कर रहे थे तो आरपीएफ की वर्दी पहने युवती रमनप्रीत कौर मिली। जिस से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वो आरपीएफ की कर्मचारी नहीं है। उन्होंने बताया कि महिला पुलिस को साथ लेकर उक्त युवती को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि उक्त युवती के किसी जानने वाले ने उसे आरपीएफ में भर्ती होने संबंधी कहा था। जिस के बाद उक्त व्यक्ति के कहे अनुसार युवती आरपीएफ की वर्दी पहनकर रेलवे स्टेशन बठिंडा पर डयूटी करने पहुंच गई।
एसआई ने बताया कि पुलिस ने युवती के खिलाफ धोखाधडी का केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया था। जहां पर अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। एसआई ने बताया कि पुलिस उक्त पूरे मामलें की गहराई से जांच कर रही। एसआई के अनुसार जांच के दौरान कोई अन्य व्यक्ति भी आरोपी पाया गया तो उसे भी उक्त मामलें में नामजद किया जाएगा।
कंपनी के स्पोर्ट्स सामान की कापी करने वाले दुकानदार पर केस दर्ज
बठिंडा. स्पोर्ट्स मार्किट स्थित खेलों का साजों सामान बेचने वाली एक दुकान के मालिक पर कोतवाली पुलिस ने कापी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस के पास सुबीन फरुकी वासी मलेरकोटला ने शिकायत दी कि उनकी कंपनी स्टार इंपैक्ट प्राइवेट लिमिटेंड स्पोर्ट्स का सामान बनाती है। उक्त नाम का उनके पास ट्रेडमार्का है। पिछले दिनों उन्हें सूचना मिली कि बठिंडा के स्पोर्ट्स मार्किट स्थित एक दुकान अरोड़ा स्पोर्ट्स इंपोरियम उनके ब्रांड की कापी कर उसमें नकली स्टीकर लगाकर ग्राहकों को गुमराह कर सामान बेच रहा है। मामले में जांच पड़ताल के बाद लिखित शिकायत पुलिस को दी गई। इसमें पुलिस ने अरोड़ा स्पोर्ट्स इंपोरियम के मालिक विनोद अरोड़ा के खिलाफ कापी राइट एक्ट की धारा 63 के तहत केस दर्ज किया है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत, एक पर केस
बठिंडा. नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई। इसमें कनाल कालोनी पुलिस ने मृत युवक के परिजनों के बयान पर नशा खिलाने वाले एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। कनाल कालोनी पुलिस के पास राजू सिंह वासी हंस नगर बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका 22 साल का बेटा ख्वाइश प्रताप नगर में एक व्यक्ति के पास रहता था। उक्त व्यक्ति ने पिछले दिनों उसे नशे की ओवरडोज दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रताप नगर में रहने वाले उक्त व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केंद्रीय जेल में 9 कैदियों व हवालातियों से 9 मोबाइल फोन, एक हैडफोन व चार बैटरियां बरामद
बठिंडा. केंद्रीय जेल बठिंडा में तलाशी के दौरान जेल प्रशासन ने 9 कैदियों व हवालातियों से 9 मोबाइल फोन, एक हैडफोन व चार बैटरियां बरामद की है। कैंट पुलिस थाना के पास सहायक सुपरिटेंडेट गौरवदीप सिंह ने बताया कि पिछले दिनों केंद्रीय जेल गोविंदपुरा बठिंडा में जेल प्रशासन की तरफ से कैदियों के बैरकों की जांच की गई। इस दौरान जसविंदर सिंह, कैदी जगतार सिंह, दीपक, कुलविंदर सिंह, सन्नी, हवालाती काका सिंह, लखबीर सिंह, अजय कुमार, काका सिंह के बैरक में 9 मोबाइल फोन बरामद किए गए। वही उक्त लोगों के पास एक हैडफोन व 4 मोबाइल की बैटरियां भी जब्त कर केस दर्ज करवा दिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है कि उक्त लोगों के पास मोबाइल फोन व अन्य साजों सामान जेल में कड़ी सुरक्षा के बावजूद कैसे पहुंचा। इसी तरह एक अन्य मामले में सहायक सुपरिटेंडेट जेल सरुपचंद ने कैंट पुलिस के पास शिकायत दी कि विकास संगल व एक अज्ञात व्यक्ति के पास तलाशी के दौरान दो मोबाइल फोन व दो सीमकार्ड बरामद किए गए। इसमें दूसरे आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
सात लोगों को नामजद कर 65 लीटर लाहन, 30 किलोग्राम भुक्की व 10 ग्राम हेरोइन बरामद
बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में सात लोगों को नामजद कर 65 लीटर लाहन, 30 किलोग्राम भुक्की व 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है। नथाना पुलिस के होलदार रपिंदरपाल सिंह ने बताया कि मनप्रीत सिंह वासी गांव तुंगवाली को गांव में 35 लीटर लाहन की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। नथाना पुलिस के होलदार अमरिक सिंह ने बताया कि प्रगट सिंह वासी तुंगवाली से 30 लीटर लाहन बरामद की गई। इसमें भी आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। दियालपुरा पुलिस के एसआई हरजीवन सिंह ने बताया कि गुरबचन सिंह, वरिंदरजीत सिंह, गुरचरण सिंह वासी कोठा गुरुका को 20 किलोग्राम भुक्की के साथ गांव कोठा गुरुका में नामजद किया गया जिसमें गुरबचन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो आरोपी फरार है। नंदगढ़ पुलिस के सहायक थानेदार महिंगा सिंह ने बताया कि बलकरण सिंह वासी फतूहीवाला को गांव चक्क अतर सिंह वाला के पास एक मारुति कार में संदिग्ध अवस्था में जाते रोककर तलाशी ली गई जिसके पास 10 किलोग्राम भुक्की बरामद की गई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। थर्मल पुलिस थाना के सहायक थानेदार जसकरण सिंह ने बताया कि स्पेशल स्टाफ पुलिस ने बठिंडा की थर्मल झीलों के पास आरोपी रतन सिंह वासी परसराम नगर बठिंडा को रोककर तलाशी ली। उसके पास 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसमें आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
घर से गैंस सिलेंडर चोरी करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार
बठिंडा. घर से गैंस सिलेंडर चोरी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नहियावाला पुलिस के पास रजिंदर कौर वासी दशमेश नगर गोनियाना मंडी ने शिकायत दी कि परमिंदर सिंह वासी दशमेश नगर गोनियाना मंडी व एक अज्ञात व्यक्ति ने पिछले दिनों उसके घर से एक गैस सिलेंडर चोरी कर लिया। इसमें पुलिस के पास शिकायत देने के बाद आरोपी परमिंदर सिंह को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है। वही दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है।
मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को एक ट्रैक्टर सवार ने कुचला, एक की मौत
बठिंडा. रामपुरा के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को एक ट्रैक्टर सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सदर रामपुरा पुलिस के पास सुखदेव सिंह वासी गांव चाउंके ने शिकायत दी कि उसका लड़का सहिजदीप सिंह, लवदीप सिंह व कोमलप्रीत सिंह वासी चाउंके मोटरसाइकिल पर जा रहे थे कि इसी दौरान सुखचैन सिंह वासी चाउंके एक बिना नंबर प्लेट वाला टैक्टर लेकर आया व मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी। इसमें तीनों घायल हो गए व सहिजदीप सिंह की कुछ समय बाद मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
राजा और बाजवा की जोड़ी ने कांग्रेस में फूंकी नई उर्जा: टहल सिंह संधू , पीपीसीसी प्रधान वडिंग और सीएलपी लीडर बाजवा की जोड़ी लोकसभा चुनावों में सभी सीटों पर विजय पताका फहराएगी
टहल सिंह संधू ने डिप्टी सीएलपी लीडर डॉ. राज कुमार चब्बेवाल और पीपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशू को भी बधाई दी। संधू ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस वर्कर्स में उत्साह का आलम है। सभी साथियों को नई टीम से ढ़ेरों उम्मीदें हैं। हर कांग्रेसी कार्यकर्ता को यकीन है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ग्राउंड लेवल पर कांग्रेस को मजबूत करेंगे। युवा नेता होने के चलते उनकी नौजवानों के साथ हर वर्ग में पैठ मजबूत है जिसका लाभ पंजाब कांग्रेस को मिलेगा।
मंगलवार, 12 अप्रैल 2022
किड्स प्ले स्कूल में वैशाखी पर्व में रंग बिरंगे पंजाबी पहरावे पहनकर पहुंचे नन्हें मुन्ने , स्कूल में वैशाखी पर्व पर पंजाबी ड्रेस प्रतोयिगिता में बांधा समां, वितेजाओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
बठिंडा, 12 अप्रैल. कनाल कालोनी स्थित किड्स एजूकेयर प्ले स्कूल में वैशाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करने व संस्कृति के संबंध में जानकार बनाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें नर्सरी क्लास में मिस पंजाबी युवीन, मिस पंजाबन अनमोलप्रीत कौर को चुना गया। वही एलकेजी क्लास में लड़कों की प्रतियोगिता में रयान व अहन जबकि लड़कियों की प्रतियोगिता में तमनजोत कौर व काव्य ने पहला स्थान हासिल किया। वही यूकेजी क्लास की प्रतियोगिता में लड़कों में अरनब साहू व जसराज सिंह, लड़कियों में सुरमीत व तनीशा ने पहला स्थान हासिल किया। स्कूल की प्रिसिपल सुनिधी साजवान ने बताया कि छोटे बच्चों को महान विरासत के संबंध में जानकारी देने व पर्वों के संबंध में जागरुक करने के लिए वैशाखी पर्व का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों में पंजाबी ड्रैस प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न तरह की रंगारंग पोशाक पहनकर हिस्सा लिया। इस दौरान सभी छात्रों ने प्रतियोगिता को इनज्वाय किया। इसमें छात्रों को वैशाखी के महतव व इसके इतिहास के बारे में जानकारी दी। इस दौरान स्कूल प्रंबधक विनोद साजवान वे छात्रों का हौसला बढ़ाया व प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्कूल अध्यापकों की प्रशंसा की।
सोमवार, 11 अप्रैल 2022
शहरवासियों को चुकाना होगा एक साथ 14 माह का डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के यूजर्स चार्जेज ,निगम की तरफ से रेट कम करने के लिए भेजे गए प्रस्ताव को रद करने के बाद बकाया चार्जेज वसूलने की तैयारी में जुटा निगम
बठिंडा। विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति फायदा लेने के लिए पूर्व वित्तमंत्री की तरफ से बंद करवाएं डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के यूजर्स चार्जेज को अब नगर निगम बठिंडा दोबारा वसूल करेगा। इस बार यह वसूली 1 जनवरी 2021 से होगी यानि बठिंडा के लोगों काे एक साथ 14 माह के डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के यूजर्स चार्जेज निगम के ठेकेदार को चुकाने पड़ेगे। लोगों से यूजर्स चार्जेज वसूल करने के लिए नगर निगम ने पूरी तैयारियां शुरू कर दी। इसके साथ ही निगम के तमाम पार्षदों को पत्र लिखकर अपने-अपने वार्ड से ठेका लेने वाली कंपनी को डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के यूजर्स चार्जेज एकत्र करवाने में सहयोग देने की बात कहीं है, ताकि पिछले करीब छह माह से ज्यादा समय से बंद पड़े इस काम को दोबारा से शुरू किया जा सके और डोर टू डोर कचरा उठाने पर आने वाले खर्चे के लिए आमदनी जुटाई जा सके। ऐसे में राजनीतिक फायदा लेने के लिए गए इस फैसले का खामियाजा जहां ठेके लेने वाली कंपनी को भुगतना पड़ा था, वहीं अब शहरवासियों पर आर्थिक बोझ पड़ेगा, चूकिं निगम का ठेकेदार 1 जनवरी से लेकर 30 अप्रैल 2022 तक 14 माह का एक साथ यूर्जेस चार्जेज की वसूली निगम की तरफ से तय पुराने रेटों पर ही करेगा, जिसका पूरा बोझ शहर की साढ़े तीन लाख से अधिक आबादी पर पड़ेगा। चूकिं निगम बठिंडा ने इस बार अपने बजट में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के यूजर्स चार्जेज से करीब 1 करोड़ रुपये एकत्र करने का लक्ष्य तय किया है।
हालांकि निगम ने यह काम ठेके पर दिया हुआ है, लेकिन लोगों का सहयोग न मिलने के कारण ठेकेदार के लिए भी वसूली करना कठिन हो गया था। कोरोना संक्रमण काल के चलते कारोबार ठप पड़े रहने से जहां व्यापारिक संस्थानों ने तो निगम की ओर से तय रेटों को देने से हाथ खड़े कर दिए थे और उन्होंने रेट कम करने की मांग की है। वहीं बहुत से घरों के लोग भी यूजर्स चार्जेज नहीं दे रहे हैं। ठेकेदार ने पिछले वित्तीय वर्ष के जनवरी से मार्च माह 2021 तक की वसूली शुरू की थी, लेकिन तीन माह की करीब 40 लाख रुपये की वसूली ही हुई है। जबकि यह 50 लाख रुपये से ऊपर होनी चाहिए थी। निगम ने अपने निर्धारित रेटों के अनुसार तीन माह की करीब डेढ़ करोड़ रुपये के वसूली का अनुमान लगाया था। इसमें करीब 50 लाख रुपये रिहायशी और एक करोड़ रुपये व्यापारिक संस्थानों से वसूली शामिल है। लेकिन घरों से भी पूरी वसूली न हो पाई और व्यापारिक संस्थानों के विभिन्न संगठनों के रेट कम करने की मांग किए जाने के चलते अब निगम ने सभी रेट रिवाइज करने का फैसला किया है, ताकि 100 फीसद वसूली हो सके।
इसके चलते निगम ने 25 नवंबर 2021 को जनरल हाउस की बैठक में रेट रिवाइज करने का प्रस्ताव शामिल किया था। जिसमें अस्पतालों, पैट्रोल पंप व कमर्शियल दुकानों से कचरा कलेक्शन बिल में करीब-करीब 50 फीसदी डिस्काउंट देने के प्रस्ताव को पार्षदों ने पास कर इसे अनुमोदन के लिए राज्य सरकार व लोकल निकाय विभाग को भेजा था, लेकिन निकाय विभाग ने रद करते हुए इनसे पूरा कचरा बिल वसूलने का निर्देश जारी किए है। निगम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर हरपाल सिंह भुल्लर द्वारा पार्षदों की जानकारी के लिए जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि हाउस में मत संख्या-51 के अनुसार 25 सितंबर 2018 को गार्बेज कलेक्शन के लिए यूजर चार्ज वसूलने के रेट निर्धारित किए गए थे जिसकी वसूली का जिम्मा साफ्टेल सॉल्यूशंस बठिंडा को दिया गया था। अब इस प्रस्ताव के रद होने के बाद निगम 1 जनवरी 2021 से यह पैसा बाजार से कुलेक्ट करेगा।
कमर्शियल में निगम 100 वर्ग फुट तक 50 रुपये, 100 से 200 वर्ग फुट तक 100 रुपये, 200 से 300 वर्ग फुट 150 रुपये, 300 से 500 वर्ग तक 200 रुपये तथा 500 से 1000 वर्ग फुट तक 250 रुपये तथा 1000 वर्ग फुट से बड़े कमर्शियल प्लेस से 500 रुपये गार्बेज यूजर चार्ज निर्धारित किए गए हैं। इसी तरह पैट्रोल पंप से प्रतिमाह 500 रुपये, बैंक व दूसरे वित्तीय संस्थान 1000 रुपये तथा अस्पताल से 15 बैड तक 1000 रुपये, 16-30 बैड 2000 रुपये, 30 से 50 बैड 5 हजार तथा 50 बैड से ऊपर के अस्पताल से 10 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। जिसको अब निगम की ओर से सबसे वसूल किया जाएगा।
नगर निगम बठिंडा के कंट्रोल में करीब 58 हजार घर व करीब 17 हजार कॉमर्शियल दुकानें आती हैं। इसके अलावा सैकड़ों अस्पताल व पैट्रोल पंप को निगम कंट्रोल करता है, लेकिन इन संस्थानों से गार्बेज कलेक्शन बिल 1 जनवरी 2021 से अटका हुआ है।
निगम की ओर से वर्ष 2018-19 में जब करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के 46 मिनी टिप्पर खरीदे गए थे, तो उस समय यह योजना बनाई गई थी कि प्रत्येक माह यूजर्स चार्जेज की वसूली की जाएगी। इस यूजर्स चार्जेस से न केवल मिनी टिप्परों की मेंटीनेंस और तेल का खर्चा निकलेगा, बल्कि मिनी टिप्परों के लिए ठेके पर रखे 300 ड्राइवरों और हेल्परों का वेतन भी निकलेगा। निगम की ओर से इस योजना के तहत वर्ष 2019 में कुछ वसूली की गई, लेकिन उसके बाद उचित योजना के अभाव में यह वसूली भी बंद होकर रह गई थी।
रविवार, 10 अप्रैल 2022
गोवा में 17 हस्तियों को मिला राष्ट्रीय I.P.C. अवार्ड, शानदार तरीके से सम्पन्न हुआ 17 वां राष्ट्रीय आईपीसी अवार्ड , ब्रह्मकुमारी शोभा बहन व टीम के अति उत्कृष्ट प्रवचन व गीत से हुआ कार्यक्रम का आगाज
गोवा, 9 अप्रैल (डॉ.ऋतेश श्रीवास्तव). शनिवार को शाम ब्रिगेजा हाल पंजीम गोवा मे 17 वें राष्ट्रीय आईपीसी अवार्ड का भव्य व रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे 7 क्षेत्र से 17 राष्ट्रीय आईपीसी रत्न अवार्ड दिए गए गए। आईपीसी अवार्ड से सम्मानित होने वाले शिक्षा रत्न में नवनीत जयपुरियर नवी मुंबई, श्रीमती विंदिया गायश : गोवा, श्रीमती गीता खेरा : दिल्ली, मिस सबीना हुर्कडली गोवा व समाजसेवा रत्न के तौर पर पियूष गाँधी जळगाव महाराष्ट्र, श्रीमती शिल्पा गाँगुली गोवा के नाम रहे। जबकि चिकित्सा रत्न के तौर पर डॉ. अमित दायस गोवा और डॉ. सुरेंद्र पाण्डेय ठाणे, महाराष्ट्र ( देश में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति पर देश की पहली पीएचडी हासिल करने वाले ) को मिला। इसी तरह पत्रकारिता रत्न के तौर पर अशद बी. शेख इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पालघर महाराष्ट्र, प्रेम बाबू अम्बेश आज, प्रिंट मीडिया मैनपुरी उप्र के हिस्से अवार्ड आया।
इस दौरान कला रत्न बिपिन पाणिग्राही एक्टर फ़िल्म गोदाम मुंबई महाराष्ट्र, सागर मुले कलाकार, गोवा, संजय हामलकर पेंटिंग गोवा को अवार्ड दिया। साहित्य रत्न में श्रीमती जयश्री राय गोवा को सम्मान दिया गया। आईपीसी रत्न के तौर पर कृष्ण केशव पाण्डेय गोवा, कल्पनाथ शुक्ल थाने महाराष्ट्र ने अपना अवार्ड हासिल किया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आयोजन टीम गोवा के. के. पाण्डेय, श्रीमती ज्योति राव, डॉ. संदीप प्रभुगाकर, श्रीमती सुनीता त्रिवेदी ने जी तोड़ मेहनत की। ब्रह्मकुमारी शोभा बहन व टीम के अति उत्कृष्ट प्रवचन व गीत से कार्यक्रम का आगाज किया गया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री एडवोकेट रमाकांत घोलप मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। उन्होंने इस बेजोड़ आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की। गोवा के भविष्य उत्पल परीकर को युवा यंग लीडर सम्मान दिया गया। इस मौके बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावड़े उपस्थित रहे। अंत में इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी के अध्यक्ष डॉ परमिंदर एस. पांडेय ने सभी साथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. परमिंदर पाण्डेय के अलावा महासचिव कृष्णा पाण्डेय, जळगाव अध्यक्ष रिकेश जैन, इंजीनियर मनोज पाण्डेय, इंजीनियर पूजा पाण्डेय, अकोला आईपीसी अध्यक्ष हेमेंद्र राजगुरु, मुंबई महिला अध्यक्ष श्रीमती सारु बेन भोकिया, वरिष्ठ समाज सेवक डॉ. नीरज दुबे, फ़िल्म डिवीज़न आईपीसी अध्यक्ष अजय कश्यप और आईपीसी प्रतिनिधि अवधेश कुमार ने अपनी बखूबी सेवा निभाई।
खबर एक नजर में देखे
लेबल
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
फ़ॉलोअर
संपर्क करे-
Popular Posts
-
मोदी बोले- महाराष्ट्र ने कुर्सी फर्स्ट को नकारा:डंके की चोट पर कहा- एक हैं तो सेफ हैं; कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती - महाराष्ट्र चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भाजपा मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी ने कहा- महाराष्ट्र देश का 6वां राज्य है जिसने भाजपा को लगातार तीन बार जनादेश...14 घंटे पहले
-
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 वर्ष पहले
-