बठिंडा। वाहन चोर गिरोह ने अपना कहर बपरते हुए विगत दिवस की रात को स्थानीय माल रोड़ से हाजरों रुपये की कीमत वाला मोटरसाईकिल चोरी कर लिया हैं। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर अज्ञात व्यक्ति पर आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं। कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में रोशन लाल पुत्र सुंदर लाल वासी कपूर का अहाता ने बताया कि गत दिवस की रात को वह किसी कार्य के लिए स्थानीय माल रोड़ पर गया था। इस दौरान उसने अपना मोटरसाईकिल नंबर पीबी 03-3987 माल रोड़ पर पार्क कर दिया। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर फरार हो गया। मोटरसाईकिल की कुल कीमत तीस हजार के करीब हैं। वहीं नहियांवाला पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में सुरिंद्र सिंह पुत्र कर्म सिंह वासी महिमा सरजा ने बताया कि विगत दिवस की रात को आरोपी रविंद्र सिंह पुत्र सुखमंदर सिंह, जगतार सिंह पुत्र जरनैल सिंह वासी महिमा सरजा ने उसके घर में दाखिल होकर घर में पड़े एक मोबाईल फोन चोरी कर लिया। जिसकी कुल कीमत पांच हजार रुपये हैं। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
16 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें