बठिंडा : जिला कांग्रेस कमेटी बठिंडा शहरी की ओर युवा नेता राहुल गांधी जी का 40 वां जन्म दिवस बडी धूमधाम केसाथ मनाया गया। उनकी लंबी आयु की कामना के लिए गुरूद्वारा साहिब किला मुबारक में सभी कांग्रेसी वर्करों द्वारा अरदास की गई। इस मौके पर जिला शहरी प्रधान अशोक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि राहुल गांधी भारत के आने वाला भविष्य हैं। देश के करोड़ों लोगों को राहुल गांधी से बड़ी आशा है कि वह भारत के लोगों की इससे भी ज्यादा प्रधान मंत्री के रूप में सेवा करें। इसके उपरान्त नंद लाल सिंगला, अवतार निटू, प्रीत मोहन एवं प्रेस सचिव रतन राही ने कहा कि राहुल गांधी ने थोड़े ही समय में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए बहुत से कार्य किये है जो बाके में ही काफी सराहनीय योग है। उन्होंने कहा कि उन्होंने बहुत थोड़े समय में पार्टी की छवी को गरीब लोगों एवं जनता में उभारने के लिए गरीब के साथ मिलकर उनकी दुख दर्दों को भी बांटा है। इन्हीं कारणों से राहुल गांधी जी को गरीब लोग ही नहीं बल्कि सभी लोग काफी पसंद करते है। उन्होंने कहा कि उनकी लोगों के प्रति इस लोक भावना के चलते पार्टी को और मजबूती मिलने में काफी सहयोग मिला है। इसके बाद कांग्रेस पार्टी के जुगराज सिंह, दुल्ली चंद कलानियां, डा. मुकेश, जगदीश मित्तल, रजिन्द्र गोल्ड़ी , गुरमीत सिंह, जसवंत गोल्ड़ी, भुपिन्द्र सिंह शर्मा, चरणजीत सिंह, गोरा नगा वाला, बलविन्द्र सिंह, भगवान दास भारती , बलवीर सिंह, मनजीत कौर, रजिन्द्र गोल्डी आदि ने भी आये हुए लोगों को धन्यवाद किया।
कनाडेनियन यूनिवर्सिटी से मालवा कालेज ने मिलाया हाथ
बठिंडा। मालवा कालेज बठिंडा ने सफलता की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए यूनिवर्सिटी कनाडा वैस्ट के साथ हाथ मिलाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी दस्तक दी हैं। कालेज व यूनिवर्सिटी के बीच हुए समझौते के बाद मालवा कालेज से बीए, बीकॉम, बीबीए और बीसीए की डिग्री प्राप्त छात्र, जो एमबीए में दाखिला लेगें उनको उक्त यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त डिग्री मिलेगी। इस मौके पर दिवाकर गांधी डायरेक्टर साऊथ एशियन एंड मिडल ईस्त आँफ कनाडा यूनिवर्सिटी वेस्ट ने सयुक्त शिक्षा प्रोग्राम के तहत एक समझौते पर हस्ताक्षर किये। मालवा कालेज प्रबंधनञ् कमेटी ने कहा कि उक्तञ् यूनिवर्सिटी जिसके वैनकु वर, विक्टोरिया, वेस्ट कंलोबिया में कैंपस हैं, ने कालेज में पढाए जा रहे एमबीए पहला पाठ्यक्रम को स्वीकृति दे दी हैं। श्री गांधी ने बताया कि कालेज से बीकॉम व बीबीए किए छात्र दो साल की एमबीए फास्ट ट्रक के तहत एक साल में पूरी कर सकते हैं। डा.पी सुब्रामनियम प्रिंसिपल मालवा कालेज ने बताया कि यूनीवर्सिटी के मैंबर ग्लोब एजूकेशन कल्सटंट साल में मालवा कालेज में दो सेमिनार का आयोजन किया जायेगा, जिसके तहत छात्राओं को बैंकलोन,वीजा जैसी सुविधायें कालेज की तरफ से निशुल्क दी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें