बठिंडा। तीन दिन पहले हेमकुंड साहिब में दर्शनों के लिए गए बठिंडा के दो श्रद्धालुओं की चमोली के पास हुए हादसे में मौत हो गई। दोनों मृतकों के शवों को आज बठिंडा लाया गया जिनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जानकारी अनुसार बठिंडा के घुंदे गाँव से एक ही परिवार के तीन व्यक्ति श्री हेमकुंड साहिब के दर्शनों के लिए सात जुलाई को रेलमार्ग से निकले थे। ऋषिकेश में मेयर सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, जसवंत सिंह पुत्र कर्म सिंह व दर्शनसिंह ने हेमकुंड साहिब के लिए नौ जुलाई की सांय बस पकड़ी। इस दौरान जब उक्त लोग चमोली के पास पहुंचे तो मेयर सिंह को उल्टीयां होने लगी। इस दौरान जसवंत सिंह ने उसे संभालने के लिए बस की खिडक़ी से अपना सिर बाहर निकाला तो एक मोड पर पहाड़ी से दोनों टकरा गए। इसमें मेयर सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि जसवंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें स्थानीय चमोली अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां जसवंत को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों मृतकों की देह को दर्शन सिंह बठिंडा लेकर आया। मेयर सिंह की आयु ४५ साल केञ् करीब है जबकि घर में पत्नी सहित दो लड़केञ् व एक लड़की है। इसी तरह जसवंत सिंह की आयु ४२ साल के करीब है जबकि उसका १७ साल का एक लड़का है। दोनों मृतक गांव घुंदे में आरएमपी डाक्टर है। दोनों मृतकों को बाद दोपहर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान गांव के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
10 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें