Punjab Ka Sach Newsporten/ NewsPaper: September 2010

Tuesday, September 7, 2010

शोरूम से लाखों रूपये की चोरी, मामला दर्ज

शोरूम से लाखों रूपये की चोरी, मामला दर्ज : बठिंडा। कोतवाली पुलिस को मनोज कुमार महेश्र्वरी वासी वीर कालोनी बठिंडा ने दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उसकी अमरीक सिंह रोड पर अदित्य इलैक्‍ट्रोनिकस की दुकान है। जिसे वह चार सितम्‍बर दिन शनिवार को रात के वक्त कार्य समाप्त करने के बाद बंद करके चला गया था। अगले दिन रविवार होने के कारण दुकान बंद रही लेकिन उससे अगले दिन जब उन्होंने सोमवार को दुकान खोली तो उन्होंने  देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान में चोरी छीपे घुसकर दुकान से सात कैमरे पैनासौनिक के जिनकी कुल कीमत 1,50,000 रूपये है और एलसीडी 32 इंची जिसकी कीमत 30 हजार, 18 हजार रूञ्पये नगदी तथा होम थियेटर सिस्टम, डीवीडी, और बलिओ रे डीवीडी की कुञ्ल कीमतत 62 सौ रूपये थी को चोरी करके ले गया।  कुञ्ल सामान की कीमत 2 लाख 60 हजार रूपये बनती है। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कारवाई को शुरू कर दिया है।

चोरों ने एक जगह से कार उड़ाई तो दूसरी जगह से सामान, मामला दर्ज : बठिंडा। थर्मल पुलिस को गोबिंद राम वासी मानसा ने पुलिस को दी दरखास्त में बताया कि  30 अगस्त को वह जीत पैलेस में विवाह समारोह पर गया हुआ था। इस दौरान उसने अपनी कार नंबर पीबी 31 ऐ-0056 को कोई अज्ञात  व्यक्तिञ् बाहर से चोरी कर ले गया। नहिया वाला पुलिस को नवतेज सिंह वासी गोनियाना मंडी ने दी दरखास्त में बताया कि  हरियाली किसान बाजार माल रोड गोनियाना मंडी में बतौर स्टोर मैनेजर का कार्य करता है 5 सितंबर को  सुबह 9 बजे जब शिकायतकर्ता ने स्टोर खोलकर देखा तो स्टोर का पुरा सामान बिखरा पड़ा था। स्टोर केगल्ले से  4 हजार 90 रूपए भी चोरी थे। 

पुरानी रंजिश के चलते की मारपीट ,केस दर्ज : बठिंडा। तलवंडी साबो पुलिस को शिकायतकर्ता गुरमीत सिंह वासी तियोणा पुजारिया ने दर्ज कराई शिकायत तें बताया कि पांच सिंतबर को करीब शाम 6 बजे आरोपी तरसेम सिंह वासी तियोणा पुजारिया के साथ कुञ्छ समय पहले उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी इसी रंजिश केतहत उक्तञ् आरोपी ने  शिकायतकर्ता को बीच रास्ते में घेरकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूञ्प से घायल कर दिया। तलवंडी साबो पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों पर उक्त आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी है। 

मोबाईल पर अश्‍लील गीत चलाने से रोका तो की मारपीट, मामला दर्ज : बठिंडा।
सदर पुलिस को मनप्रीत कौर पत्नी कुलदीप सिंह वासी गांव रामपुरा ने दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उनके क्षेत्र के कुछ आरोपी व्यक्ति सतपाल सिंह, जीत सिंह, काका सिंह, जोथनजीत सिंह वासी रामपुरा प्रतिदिन उनके घर के बाहर अपने मोबाईल पर उंची उंची आवाज में अश्‍लील गीतों को चलाकर उन्हें परेशान करते है। इसी बात को लेकर जब शिकायतकर्ता ने उक्त आरोपियों को ऐसा करने से रौका तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें गंभीर घायल कर दिया। शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर सदर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अपनी मुक्ति के लिए भजन कीर्तन व भक्ति में समय लगाना चाहिएः आत्मनंद पुरी जी

बठिंडा। जो आचरण पशु करते है, कमोबेश ऐसा ही आचार व्यवहार मनुष्यों का रहता है। जैसे आहार, निद्रा, मैथुन, और भय प्रेम आदि। मनुष्यों में जगत के रचियता ने सबसे जुदा विशेषता दी है, ज्ञान, जिसको बूते ही मनुष्य योनि को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। यह प्रवचन शिव शक्ति योग मिशन बठिंडा की तरफ से स्थानीय न्यू शक्ति नगर में आयोजित छह दिवसीय धार्मिक सम्‍मेलन में स्वामी आत्मनंद पुरी जी महाराज ने कहें। स्वामी ने बताया कि मानव योनि की श्रेष्ठता बनाए रखने के लिए पशुओं की भंति आहार, निद्रा, भय व मैथुन आदि में सदैव लिप्त न रहकर अपने कल्याण के लिए प्रयास करने होगे। एक दूजे के काम आना, सुख-दुख सांझा करना और यह सब नसीहत भरी बातें सत्संग व धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने से आचरण में समाएंगी। स्वामी ने बताया कि मनुष्य देह बहुत दुर्लभ है जोकि चौरासी लाख योनियों के बाद प्राप्त हुई है। इसे यू ही जाया न करके भगवान प्रप्ति एवं अपनी मुक्ति के लिए भजन कीर्तन व भक्ति में समय लगाना चाहिए। इस दुनिया में आए हो तो सद्कर्म करो, दीन दुखी लाचार व बेसहारा के लिए कुछ करो, अपने लिए तो सभी जीते है पर किसी लाचार व दुखी के काम आओ तो प्रभु का सिमरन करते रहें। भगवान भक्तों को सब कुछ दे सकते हैं पर मन नहीं क्‍योंकि मन तो भक्तों के पास पहले से ही है और अगर भगवान को कुछ अर्पण की इच्छा है तो अपना मन अर्पित करें। जन्मजात पोलियों विकलांगो के आपरेशन व सर्वमुखी पुनार्वास के सेवाभावी कामों में जुटी नारायण सेवा उदयपुर में सहयोग राशि देने वालों को सम्‍मानित किया गया। इस धार्मिक सम्‍मेलन को करवाने के लिए शिव शक्ति योग मिशन के प्रधान  बंटी धुन्नीके व चेयरमैन अमरदीप सिंह जौड़ा, सुरेंद्र देवी, वेदप्रकाश, राज बंसल, विनोद कुमार, एमएल गुप्ता, सुरेंद्र गर्ग, विनोद गोयल, राजिंद्र राजू, रमणीक वालिया, कस्तूरी लाल अग्रवाल आदि ने विशेष सहयोग दे रहे हैं।

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

Translate

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 21 Nov 2024

HOME PAGE