बठिडा। लुधियाना-अजमेर इकोनामिक कोरिडोर का निर्माण करने के लिए बठिडा से लुधियाना तक बनाए जाने एक्सप्रेस-वे को लेकर नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (एनएचएआइ) की ओर से टेंडर जारी किया गया है। इसकी अनुमानित लागत 1693 करोड़ रुपये है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद बठिडा से लुधियाना आने जाने वालों को काफी सुविधा मिलेगी। इस समय बठिडा से लुधियाना जाने के लिए तीन घंटे का समय लगता है। मगर रोड के बनने के बाद यह समय ढाई घंटे से भी कम रह जाएगा।
दूसरी तरफ रोड निर्माण को लेकर जिन गांवों से जमीन को एक्वायर किया जाना है, उनको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। बठिडा, बरनाला व लुधियाना तीन जिलों की जमीन को रोड के लिए लिया जाएगा। यह एक्सप्रेस-वे ग्रीन फील्ड होगा। हालांकि लुधियाना से रोड निकलने के बाद यह बठिडा के रामपुरा तक बनाई जाएगी, जिसके बाद यह आगे अमृतसर से जामनगर तक बनने वाली रोड के साथ रामपुरा के पास जुड़ेगी। इसके साथ ही यह रोड आगे बठिडा से डबवाली तक बनने वाली सिक्स लेन रोड के साथ जुड़ेगी। इन सभी सड़कों के आपस में कनेक्ट होने के बाद पंजाब के विभिन्न शहरों से आने वाले लोगों को जामनगर व अजमेर तक जाना काफी आसान हो जाएगा।
अमृतसर-जामनगर हाईवे के लिए चार जिलों की जमीन का अधिग्रहण शुरू
अमृतसर-जामनगर हाईवे के लिए पंजाब के चार जिलों से जमीन अधिग्रहण को लेकर प्रोसेस शुरू हो गया है। यह प्रोजेक्ट दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस-वे को जोड़ते हुए सल्तानपुर लोधी के गांव टिब्बा से निकलेगा, जो बठिडा के संगत कलां तक पंजाब में बनाया जाएगा। इसके बाद आगे यह बठिडा से डबवाली तक बनने जा रही सिक्स लेन रोड के साथ जुड़ जाएगा। इस हाईवे के पूरा होने के बाद अमृतसर से जामनगर की दूरी 1430 किलोमीटर से कम होकर 1316 किलोमीटर की रह जाएगी, जबकि इसको बनाने का मकसद अमृतसर-जामनगर के बीच ट्रांसपोर्ट के अलावा पंजाब के बठिडा, राजस्थान के बाड़मेर व गुजरात के जामनगर की रिफाइनरी को आपस में जोड़ना है। यह देश का पहला ऐसा एक्सप्रेस-वे होगा, जो तीन रिफाइनरियों को आपस में जोड़ेगा।
सिक्स लेन रोड के साथ जुड़ेगा हाईवे
अमृतसर-जामनगर तक बनने वाला हाईवे दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस हाईवे के साथ सुल्तानपुर लोधी से जुड़ेगा। इसके बाद यह बठिडा तक 155 किलोमीटर बनाया जाएगा। इसके साथ ही लुधियाना के मुल्लांपुर से एक अलग एक्सप्रेस हाईवे बठिडा तक बनाया जाएगा ताकि इसको लुधियाना के साथ जोड़ा जा सके। इसके बाद यह आगे बठिडा से डबवाली तक बन रही सिक्स लेन रोड के साथ संगत कलां से जुड़ेगा। इन सब के आपस में जुड़ने के बाद अमृतसर व लुधियाना दो मुख्य शहर बठिडा में आकर इस रोड को लिक कर जाएंगे। इसके बाद राजस्थान के हनुमानगढ़ से आगे अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस हाईवे सूरतगढ़, बीकानेर के रास्ते से निकलेगा। वहीं हनुमानगढ़ से अजमेर तक बन रही रोड के साथ यह हनुमानगढ़ में लिक कर जाएगा। इसके चलते पंजाब के अमृतसर व लुधियाना इकोनामिक कोरिडोर के द्वारा गुजरात के जामनगर व राजस्थान के अजमेर के साथ लिक होंगे। इसके अलावा लुधियाना के मुल्लांपुर से रोपड़ के लिए भी अलग सड़क बनाई जाएगी।
इन गांवों से होगी जमीन एक्वायर
जिला: बठिडा
- रामपुरा सब डिविजन : गांव कालोके, बुर्ज गिल, ढिपाली, फुलेवाला, ढिगड़, पट्टी कर्मचंद मेहराज, फूल, हरनाम सिंह वाला, सिधाना, पट्टी काला मेहराज, मेहराज, फूल व सेलबराह
- बठिडा सब डिविजन : गांव बुर्ज ढला, भैणी, पूहला, बाठ व माड़ी से जमीन को एक्वायर किया गया। जिला: बरनाला
- बरनाला सब डिविजन : गांव छिन्नीवाल कलां, चाननवाल व ईश्र सिंह वाला
- तपा सब डिविजन बल्लोके, संधू कलां, दीपगढ़, बडाटा, बुर्ज फतेहगढ़, भोतना, चुंग, भीला, कोठे जंदसर, मोर मकसुधा, बुर्ज व चुंगन
- भदौड़ सब डिविजन गांव गगेवाल, सादोवाल, छिन्नीवाल खुर्द, नारायणगढ़ सोहियन, गेहल, पट्टी दीवाना, रामगढ़, टलेलवाल, माझुके, सहना, मलियन, नैनेवाला, भदौड़ व दीवाना
- धनौला सब डिविजन : गांव राइया जिला: लुधियाना
- मेहल कलां सब डिविजन गांव धनेर व मूम
- लुधियाना ईस्ट सब डिविजन गांव गुर्जरवाल व फलेलवाल
- लुधियाना वेस्ट सब डिविजन : गांव नारंगवाल कलां, बल्लोवाल, चामिडा, धपाई, सराभा, सहोली, खंदूर, खानपुर, रुरका, मोही, जांगपुर, ढाट, पंडोरी, रकबा, जोधां, नारंगवाला खुर्द व सुधर
- रायकोट सब डिविजन : गांव हिसोवाल, बधेल, घुमान, तुगल, ब्रिच, आटियाना, नूरपुर, राजोआना खुर्द, राजोआना कलां, हेरान, छज्जावल, तलवंडी राय, बुर्ज हरी सिंह वाला, रूपा पट्टी, गोंडवाल, बरमी, बुर्ज लित्तन, कीले, तोसा, रत्तोवाल, अब्बूवाल, लील, पखोवाल, डांगोन, शाहपुर, जलालडीवाल, धूरकोट, चक्क भाईका, नाथोवाल, बोपराय खुर्द, रामगढ़ सिवियां, शाहजहांपुर, बसियन, सिलोनी, बुर्ज नकलिन, उमरपुरा, बिजला, हलवाड़ा, अकालगढ़, भोरा साहिब, गुरुसर सुधर, चक्क छज्जावल, कमलपुरा, कोठे मुल्लांपुर व रायकेट
- जगराओं सब डिविजन : सुजापुर, हंस कलां, बर्डेके, पाबबियन, कुल्लर, जस्सोवाल, बोपराय कलां व कोठे हंस
No comments:
Post a Comment