बठिंडा. रविवार को बेशक जिले में नए कोरोना पोजटिव केस के मामलों में कमी आई है लेकिन इस दौरान दो पोजटिव मरीजों की मौत हो गई। रविवार को फरीदकोट मेडिकल कालेज से मिले रिपोर्ट में दो केस अजीत रोड बठिंडा व एक्सफोर्ड स्कूल भगता से पोजटिव मिले हैं। वही मैक्स अस्पताल बठिंडा में दाखिल कोरोना पॉजिटिव मदन लाल पुत्र बलैती राम उम्र 55 साल वासी रामपुरा फूल की मौत हो गई। उन्हें 26 मार्च को कोरोना पॉजिटिव आने के कारण अस्पताल में दाखिल किया गया था। वही आज सुबह कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मृत्यु हो गई। सहारा की करोना वैरीयर्स टीम जग्गा सहारा, संदीप गिल, हरबंस सिंह, सुमित ढींगरा ने मदन लाल के शव को पैक कर कर रामपुरा फूल पहुंचाया जहां स्थानीय श्मशान भूमि में कोरोना वैरीयर्स टीम ने पी.पी.ई. किटस पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार कर दिया। वही दूसरे पोजटिव व्यक्ति को गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट में दाखिल करवाया गया था। कोरोना पॉजिटिव बाई सिंह पुत्र हाकम सिंह उम्र 72 साल को 18 मार्च को कोरोना पॉजिटिव होने के कारण दाखिल किया था। उनकी रविवार प्रातः 8:30 बजे उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। कोरोना वैरीयर्स टीम ने बाई सिंह का शव फरीदकोट से लाकर स्थानीय श्मशान भूमि दाना मंडी में पी.पी.ई. किटस पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार कर दिया। वही फरीदकोट मेडिकल कालेज से मिले सैंपलों में राहत वाली बात यह है कि 347 लोंगों रिपोर्ट नेगटिव मिली है।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
16 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें