बठिंडा. गांव जस्सी पौ वाली में घरेलू झगड़े के चलते एक व्यक्ति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी से मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना सदर बठिंडा पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर आरोपित पति समेत पांच ससुरालियों पर मारपीट करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर सुनीता रानी निवासी गांव जस्सी पौ वाली ने बताया कि उसका अपने पति गगनदीप सिंह के साथ घरेलू झगड़ा हो गया था। इसके चलते वह अपने मायके जाकर रहने लगी थी। बीते दिनों वह अपने ससुराल वापस आई, तो उसके पति गगनदीप सिंह, देवर अमनदीप सिंह ननंद गुरमेल कौर, देवरानी राजवीर कौर व ससुर बलवंत सिंह ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
170 लीटर लाहन व 36 बोतल हरियाणा
मार्का शराब बरामद
बठिंडा. थाना कैंट व नंदगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर
विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 170 लीटर लाहन व 36 बोतल हरियाणा मार्का
शराब बरामद की है, लेकिन आरोपित पहले ही फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने दोनों
मामलों में आरोपितों को नामजद कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
थाना कैंट के हवलदार बलविंदर सिंह के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि गांव भुच्चो
खुर्द में अवैध शराब बनाई जाती है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, तो मौके से 150 लीटर लाहन बरामद की गई, जबकि आरोपित इकबाल सिंह निवासी गांव तुंगवाली फरार होने में सफल
रहा। इसके बाद पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए
प्रयास शुरू कर दिए है। इसी तरह थाना नंगदढ़ के हवलदार गुरमीत सिंह ने भी गुप्त
सूचना के आधार पर गांव रायके कलां में छापेमारी कर 20 लीटर लाहन और 36 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की, जबकि पहले ही फरार हो
चुके आरोपित कुलवीर सिंह निवासी गांव रायके कलां के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी
गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
No comments:
Post a Comment