बठिंडा. माल रोड पर लाटरी बेचने का काम करने वाले एक एजेंट का पैसों वाला बैग एक चोर चुरा ले गया। एजेंट ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दे दी है। आरोपी चोर सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। माल रोड पर लाटरी की स्टाल लगाने वाले पप्पू लाटरी वाले ने बताया कि वो गोनियाना मंडी में रहता है।वो रोजाना की तरह शुक्रवार को सुबह अपनी लाटरी वाली स्टाल पर पहुंचा। उसने अपना बैग को स्टाल पर रखा और पास ही कोई काम के लिए चला गया, जब कुछ मिनट बाद वो वापस आया तो देखा कि उसका बैग गायब था। पप्पू ने बताया कि उसके बैग में 30 हजार रुपए नकद और डेढ़ लाख रुपए की लाटरियां थीं। इस संबंध में पुलिस को शिकायत दे दी है।
पीओ स्टाफ ने राजस्थान से पकड़ा नशा तस्करी मामले में भगोड़ा
बठिंडा. पीओ विंग ने नशा तस्करी के मामले में भगोड़ा चल रहे एक व्यक्ति को राजस्थान के चुरू से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ अमरी वासी नथाना के तौर पर हुई है। पीओ विंग के इंचार्ज राजिंदर सिंह ने बताया कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ थाना कैंट में चिट्टे का केस दर्ज किया गया था। आरोपी कई सालों से अदालत से भगोड़ा चल रहा था। जिसे पकड़ने के लिए एएसआई देसराज पुलिस टीम के साथ राजस्थान के चुरू में पहुंचे,जहां पुलिस टीम ने अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया। एएसआई देसराज ने बताया कि आरोपी नाम बदलकर रह था, जो यहां पर चुनरी रंगने का काम करता था। आराेपी को गिरफ्तार करने के बाद थाना कैंट के हवाले कर दिया है।
No comments:
Post a Comment