बठिंडा. जिला पुलिस ने नशों की पूर्ति के लिए सार्वजनिक स्थानों में वाहनों की चोरी करने, लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार युवक में एक पर पहले भी लूटपाट, चोरी के करीब पांच मामले जबकि दूसरे आरोपी पर नशा तस्करी का एक केस पहले दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी लोगों ने माना कि वह मित्तल माल के पास अधिकतर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। जानकारी अनुसार सीआईए स्टाफ के एसआई तरजिंदर सिंह ने बताया कि शहर में वाहन चोरी व लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के खिलाफ एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क ने अभियान चलाने के लिए टीमों का गठन किया था। उक्त टीमे विभिन्न इलाकों में हुई वारदातों को ट्रेस करने के लिए छापामारी कर रही है। इसी कड़ी में उन्हें मुखबरी हुई कि शहर में वाहन चोरी व लूटपाट की वारदात करने वाले गिरोह के दो लोग ट्रांसपोर्ट नगर में घूम रहे हैं व किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसी कड़ी में पुलिस ने मौके पर हीरा सिह पंमा मसीह व भुपिंदर सिंह भिंदर वासी गांव कोटभाई को काली स्कूटी में घूमते धर दबोचा। उक्त लोग नशा करने के आदी है व महंगे नशे की पूर्ति के लिए शहर में स्कूटर, मोटरसाइकिल की चोरी कर उसे सस्ते दामों में बेचने का धंधा करते थे। आरोपी लोगों से मौके पर मिली काली स्कूटी बिना नंबर की थी। जांच में खुलासा हुआ कि हीरा सिंह पर लूटपाट, डकैती व नशा तस्करी केपहले भी पांच मामले विभिन्न थानों में दर्ज है जबकि भुपिंदर सिंह पर नशा तस्करी का एक केस दर्ज है। दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में माना कि उन्होंने दो मोटरसाइकिल मित्तल माल बठिंडा के आगे से पिछले दिनों चोरी कर बेचे हैं। पुलिस दोनों युवकों की तरफ से की गई आपराधिक वारदातों के संबंध में पूछताछ कर जांच कर रही है।
दो लोगों को दड्डा सट्टा लगाते 2520 रुपए की नगदी के साथ किया गिरफ्तार
बठिंडा. संतपुरा रोड के नजदीक अंडरब्रिज बठिंडा में पुलिस ने दो लोगों को दड्डा सट्टा लगाते गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस के सहायक थानेदार गुरदीप सिंह ने बताया कि संतपुरा रोड के पास स्थित अंडरब्रिज के पास हैप्पी बांसल वासी अग्रवाल कालोनी व मिट्टू बांसल वासी नई बस्ती बठिंडा दड्डा सट्टा लगाने का धंधा कर रहे थे। आरोपियों को मौके पर 2520 रुपए की नगदी व सट्टा लगाने के लिए इस्तेमाल होने वाले साजों सामान के साथ गिरफ्तार किया गया हालांकि बाद में जमानत पर दोनों को रिहा कर दिया गया।
लाहन, हेरोइन, भुक्की व अवैध शराब की तस्करी करने वाले 8 लोगों को नामजद कर किया गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने हरोइन , हरियाणा मार्का शराब, भुक्की व लाहन के साथ 8 लोगों को विभिन्न स्थानों पर नामजद किया है। इसमें सभी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। कैंट पुलिस के सहायक थानेदार जगजीत सिंह ने बताया कि जसवंत सिंह वासी भुच्चो खुर्द को लिंक रोड भुच्चो खुर्द के पास 2400 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। तलवंडी साबो पुलिस के सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि मनप्रीत सिंह वासी मानसा को गांव बहिमण जस्सा सिंह के पास 10 बोतल हरियाणा मार्का शराह के साथ गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। तलवंडी साबो पुलिस के ही सहायक थानेदार गुरमेज सिंह ने बताया कि बसंत सिंह वासी लेलेवाला को गांव में 20 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। सिविल लाइन पुलिस के सहायक थानेदार हरिंदर सिंह ने बताया कि अवतार सिंह वासी धोबियाना रोड़ बठिंडा को सेंट जेवियर स्कूल के होस्टल के नजदीक 20 ग्राम हरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार मुकंद सिंह ने बताया कि कमलजीत शर्मा वासी कोठे जस्सा सिंह वाला को बायपास गोनियाना मंडी के पास से करीब 60 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार बहादर सिंह ने बताया कि केवल सिंह वासी महिमा सिवाई को गांव में तीन किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। वही तलवंडी साबो पुलिस के सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि गुरसेवक सिंह व तिरलोचन सिंह वासी गोबिंदपुरा को 35 बोल हरियाणा मार्का शराब की तस्करी स्कूटी पर करते संगत खुर्द के पास से गिरफ्तार किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें