बठिंडा. बठिंडा के गांव कोटफत्ता के बस स्टेंड में एक व्यक्ति ने आगे की सीट पर बैठी लड़की के ब्लेड से कपड़े फाड दिए। हालांकि लड़की ने लाज शर्म के चलते मामले में पुलिस के पास लिखित शिकायत नहीं की लेकिन बस में ही बैठे लोगों ने इसकी सूचना संबंधित थाने में कर दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। थाना कोटफत्ता पुलिस के सहायक थानेदार गौरा सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कोटफत्ता बस स्टेंड पर रोहित राम वासी बुढलाडा ने अगली सीट पर बैठी लड़की से जहां छेड़खनी की वही अपने हाथ में रखे तीखे ब्लेड से उसके कपड़े फाड़ दिए। इसमें लड़की को जब पता चला तो उसने लड़के को इस बाबत डाटा लेकिन लाज शर्म व बदनामी के डर से उसने इसकी शिकायत पुलिस के पास नहीं की लेकिन बस में ही बैठे दूसरे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस के पास कर दी व आरोपी व्यक्ति को वहां से जाने नहीं दिया। पुलिस ने मौके पर पहंचकर अपने स्तर पर शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया। मामले में जांच करने पर पता चला कि उक्त व्यक्ति लड़की को जानता नहीं था लेकिन बसों में बैठकर महिलाओ व लड़कियों से छेड़खानी करने का आदी था जिसके चलते वह बसों में महिलाओं से इस तरह का गैरकानूनी अभद्र व्यवहार करता था।
जमीनी विवाद में ताया व उसके लड़के ने किया जानलेवा हमला, दो पर केस दर्ज
बठिंडा. जमीनी विवाद में ताया व उसके लड़के ने घर में दाखिल होकर एक व्यक्ति से मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में तलवंडी साबों पुलिस के पास मलकीत सिंह वासी सेखपुरा ने शिकायत दी कि प्रीतम सिंह उसका ताया है व उनके साथ काफी समय से पुस्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में प्रीतम सिंह अपने बेटे जगदीश सिंह के साथ उनके घर आया व जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौच करने लगा। जब मामले में मलकीत सिंह ने विरोध जताया तो दोनों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया व गंभीर रुप से घायल कर मौके से फरार हो गए। मामले में तलवंडी साबों पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें