बठिंडा. विदेश बसने के सपने सजाए युवकों व युवतियों को आए दिन जालसाजी का शिकार होना पड़ रहा है कभी ट्रैवल एजेंट बीजा व विदेश के नाम पर लाखों की ठगी मार रहे हैं तो कभी युवक व युवती शादी करने के नाम पर लाखों की वसूली कर फरार हो रहे हैं। इसी तरह के मामलेे में आइलेट्स पास एक लड़की ने रामपुरा फूल निवासी एक युवक से शादी करने के बाद उसे अपने साथ कनाडा ले जाने का झांसा देकर करीब 25.26 लाख रुपये की ठगी की है। आरोपित युवती ने युवक से इस शर्त पर शादी की थी। उसे कनाडा भेजने से लेकर उसकी पढ़ाई पर आने वाला सारा खर्च पीड़ित युवक उठा गए और कनाडा की वीजा और पीआर मिलने के बाद वह उसे अपने पास कनाडा बुला लेगी। शर्त को मानते हुए पीड़ित युवक ने सारा खर्च उठाया और अपनी पत्नी को कनाडा भेज दिया, लेकिन उसे कनाडा ना बुलाकर उसके साथ ठगी की। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपित पत्नी व सास-ससुर पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को शिकायत देकर रामपुरा मंडी की स्वामी कालोनी निवासी हरविंदर कौर ने बताया कि उसका बेटा गगनदीप सिंह 12वीं पास है। चार सितंबर 2016 को उसके बेटे गगनदीप सिंह की शादी आइलेट्स पास संगरूर के गुरु तेग बहादुर नगर निवासी मनप्रीत कौर उर्फ मनी के साथ हुई थी। शादी रामपुरा फूल में हुई थी, जबकि आनंद कारज की रस्म गुरुद्वारा साहिब गांव लेहरा धुरकोट में हुई थी। शादी का पूरा प्रबंध रामपुरा मंडी के शक्ति रिजोर्ट में किया गया था, जिसका पूरा खर्च उनकी तरफ से उठाया गया था। पीड़िता के मुताबिक उसके बेटे का यह रिश्ता मानसा के जाेगा निवासी सुखदेव कौर उर्फ सुखी ने करवाया था। रिश्ता तय करते समय आरोपित युवती मनप्रीत कौर व उसके मां-बाप ने यह शर्त रखी थी कि उसे आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा भेजा जाएगा और वहां पर जाने से लेकर पढ़ाई का सारा खर्च लड़कों वालों की तरफ से उठाया जाएगा। जिसके बदले में मनप्रीत कौर उनके बेटे गगनदीप सिंह को अपने साथ कनाडा लेकर जाएगी और दोनों कनाडा ही रहेंगे।
पीड़िता के मुताबिक उन्होंने वीजा लगवाने, टिकट का खर्च, कपड़े, सोने आदि के अलावा उसके बैंक खाते में जमा करवाने समेत करीब 25.26 लाख रुपये खर्च कर अगस्त 2017 में उन्होंने आरोपित मनप्रीत कौर को कनाडा भेज दिया। कनाडा पहुंचने के एक साल बाद आरोपित मनप्रीत कौर ने उसके बेटे गगनदीप सिंह का वीजा लगवाने का झांसा दिया। इसके चलते आरोपित ने वीजा लगवाने के लिए इमीग्रेशन को दो बार उसके बेटे के अधूरे कागजात भेजे। जिसके कारण उसके बेटे का वीजा दोनों बार रिजेक्ट हो गया, लेकिन तीसरी बार वीजा लगने पर जब उसका बेटा गगनदीप सिंह कनाडा पहुंचा, तो आरोपित मनप्रीत कौर ने उसके साथ लड़ाई-झगड़ा किया और उसे घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद उसका बेटा अपने मामा के घर पर जाकर रहने लगा। जिसके बाद आरोपित मनप्रीत कौर ने उसके बेटे का फोन उठाना भी बंद कर दिया और उलटा उसके बेटे को धमकी दी कि अगर उसने उसकी जिदंगी में दखिल अंदाजी की, तो वह उस पर झूठा केस करवाकर जेल में बंद करवाने की धमकियां देनी शुरू कर दी। आरोपित मनप्रीत कौर ने कहा कि उसने कनाडा आना था, वह आएगी है, अब उसका उसके साथ कोई रिश्ता नहीं है, उसने सिर्फ कनाडा आने के लिए शादी की थी।
पीड़िता के मुताबिक जब उन्होंने वचाैलन सुखदेव काैर को साथ लेकर आरोपित मनप्रीत कौर के मां-बाप से बातचीत की, तो उन्होंने भी यह जबाव दिया कि उन्होंने अपनी बेटी को कनाडा भेजना था, वह भेज दिया है,अब उनका कोई रिश्ता नहीं है। पीड़िता ने बताया कि आरोपित मनप्रीत कौर, उसके पिता जसवीर सिंह व मां सुरिंदर कौर ने एक सोची समझी साजिश के तहत उसके बेटे से अपनी बेटी की शादी करवाकर उसे कनाडा ले जाने का झांसा देकर 25.26 लाख रुपये की ठगी। थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने पीड़ित युवक की पत्नी व सास-ससुर समेत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment