बठिंडा/मलोट/अबोहर। गत सप्ताह मुक्तसर साहिब के मलोट में अबोहर के भाजपा विधायक अरुण नारंग पर हुए जानलेवा हमले व उन्हें निर्वस्त्र करने के विरोध में मंगलवार को भाजपा ने अबोहर में आधे दिन के लिए बाजार बंद करने का आह्वान किया है। भाजपा कार्यकर्ता घटना के विरोध में रोष रैली भी निकाल रहे हैं। रोष रैली के दौरान किसानों के साथ फिर से कोई टकराव की स्थिति पैदा न हो इसके लिए अबोहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वही बठिंडा में भी भाजपा वर्करों ने विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली व घटना के विरोध में सड़क पर बैठकर धरना दिया।
अबोहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। लगभग 1500 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। उधर, टकराव की स्थिति को देखते हुए दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी हैं। भाजपा द्वारा सुबह नौ से दो बजे तक दुकानें बंद रखने का आह्वान किया गया है। फिलहाल भाजपा वर्करों द्वारा रैली शुरू कर दी गई है और रैली के आसपास पुलिस बल के अलावा अधिकारी भी मौजूद हैं।
बता दें, 27 मार्च को अबोहर के विधायक अरूण नारंग मलोट में एक प्रेस वार्ता करने के लिए गए थे। जिसके बारे में वहां के किसानों को पता चलते ही उन्होंने वहां के भाजपा कार्यालय का घेराव कर दिया। पुलिस बल द्वारा जब विधायक अरूण नारंग और उनके साथियों को किसानों से बचाकर निकालने का प्रयास किया गया तो किसानों ने विधायक अरूण नारंग पर हमला कर दिया और उनसे मारपीट करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए।
किसी तरह पुलिस ने उन्हें एक दुकान में भेजकर किसानों को दूर किया। इस संबंध में वहां की पुलिस द्वारा एक मामला भी दर्ज कर लिया गया है, जबकि भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश धूड़िया द्वारा मंगलवार को आधे दिन तक बाजार बंद रखने का ऐलान किया। जिसके चलते अबोहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और भाजपा द्वारा रोष रैली निकाली जा रही है।
No comments:
Post a Comment