-अस्पतालों में स्टेज टू व थ्री के मरीजों के लिए 351 बिस्तरों की व्यवस्था करने की हिदायत, एक्टिव केस 724 पहुंचे
बठिंडा. बठिंडा में कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 75 नए पोजटिव मामले सामने आए है। इस तरह से जिले में अब तक 724 एक्टिव केस हो चुके हैं जिसमें 420 लोगों को घरों में आइसोलेट किया गया है। इसी बीच जिला प्रशासन ने कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सेहत सुविधाओं को फिर से दुरुस्त करने के लिए काम तेजी से शुरू कर दिया है। इसके मद्देनजर सेहत विभाग व प्रशासन ने जहां आइसोलेशन सेंटरों को फरवरी में बंद कर दिया था वही अब तीन सरकारी व 14 प्राइवेट अस्पतालों को स्टेज टू व थ्री के मरीजों के लिए 251 बिस्तरों का रिजर्व रखने की हिदायते जारी की है। इसमें लेबल टू में 58 बिस्तर कोविड मरीजों के कारण फुल है जबकि 213 अभी खाली है वही स्टेज थ्री में 73 बिस्तरों में 15 फुल व 63 बिस्तर खाली है।
जानकारी अनुसार डीएमसी लुधियाना में कोरोना पाजिटिव मनमोहन खोसला पुत्र भूपिंदर खोसला उम्र 68 साल निवासी हाउस फेड कालोनी की मौत हो गई। उन्हें 18 मार्च को कोरोना पोजटिव आने के बाद अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जिसमें हालत खराब होने के चलते रात्रि उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उक्त व्यक्ति का शव स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी में लाया गया। सहारा कोरोना वारियर्स टीम संदीप गिल, मनी कर्ण, जग्गा सहारा, राजेंद्र कुमार व हरबंस सिंह ने पीपीई किट पहन कर परिजनों की मौजूदगी में पूर्ण सम्मान सहित संस्कार कर दिया। इसके इलावा कुलवंत सिंह पुत्र वचन सिंह उम्र 70 वर्ष निवासी मंडी कलां जिला बठिंडा को कोविड पोजटिव पाया गया था। हालत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में 19 मार्च को दाखिल करवाया गया था। कोरोना पाजिटिव के कारण उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई। सहारा कोरोना वारियर्स टीम संदीप गिल, मनी कर्ण, जग्गा सहारा, राजेंद्र कुमार व हरबंस सिंह ने कुलवंत सिंह का शव फरीदकोट मेडिकल कालेज से मंडी कलां शमशान भूमि में लेकर आए। जहां सहारा कोरोना वारियर्स ने पीपीई किट पहन कर परिजनों की मौजूदगी में पूर्ण सम्मान सहित संस्कार कर दिया।
इसी तरह मैक्स अस्पताल बठिंडा में कोरोना पाजिटिव किरण बजाज पत्नी एसआर बजाज 66 वर्ष जो 24 दाखिल को दाखिल हुई थी। उपचार के दौरान 29 मार्च की रात्रि कोरोना के कारण मौत हो गई। प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा कोरोना वारियर्स टीम ने पीपीई किटें पहन कर किरण बजाज का स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी में संस्कार कर दिया।
इसी तरह पावर हाउस रोड पर स्थित गोल्ड मेडिका अस्पताल में साधु राम पुत्र नेतामल 78 निवासी मौड मंडी जो 26 मार्च को कोरोना के कारण दाखिल हुआ था कि 29 मार्च की रात्रि कोरोना संक्रमित होने के कारण देहांत हो गया जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर कोरोना वारियर्स टीम तिलक राज, जग्गा, सुमीत ढींगरा व संदीप गिल ने पीपीई किटें पहन शमशान भूमि मौड मंडी में साधु राम के शव का पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की मौजूदगी में संस्कार कर दिया।
इसके अतिरिक्त गांव मुलतानिया में अपने घर में एंकातवास में लवलीन कौर 27 जो 25 मार्च को कोरोना संक्रमित आई थी कि आज 30 मार्च को कोरोना के कारण मृत्यु हो गई। सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम संदीप गिल, जग्गा, तिलकराज, मनी कर्ण, गगन खन्ना, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, गौतम गोयल ने पीपीई किटें पहन कर सभी कोरोना पाजिटिव 5 लाषों को पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार किया। अंत में सहारा टीम द्वारा सभी मृतकों की आत्मा की षांति के लिए अंतिम अरदास की।
वही जिला प्रशासन ने जिले में 17 अस्पतालों में कोरोना पोजटिव मरीजों के उपचार के लिए बिस्तर रिजर्व रखने की हिदायते दी है। इसमें तीन सरकारी अस्पताल सिविल अस्पताल बठिंडा, एम्स बठिंडा व एमएच बठिंडा सेंटर शामिल है। वही प्राइवेट अस्पतालों में आदेश मेडिकल कालेज व यूनिवर्सिटी, मैक्स सुपरस्पेसलिटी अस्पताल, इंद्राणी अस्पताल, नवरन अस्पताल, सत्य़म अस्पताल, प्रेगमा अस्पताल, अरुण अस्पताल, दिल्ली हार्ट इंस्टीच्यूट, आईवीवाई अस्पताल, लाइफ लाइन अस्पताल, मिडीबीन अस्पताल, गोल्ड मैडिको अस्पताल, एनएल मिडसिटी अस्पताल व ग्लोबल अस्पताल शामिल है। दूसरी तरफ जिले में कोविड के मामलों में पिछले एक माह से लगातार तेजी आ रही है। इसमें सेहत विभाग की तरफ से अब तक एक लाख 70 हजार 117 लोगों को सैंपल हासिल किए गए जिसमें 12 हजार 606 लोगों को कोरोना पोजटिव की पुष्टी हुई है। इसमें 11 हजार 164 लोगों को उपचार के बाद ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई है। वही 270 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। इसी तरह वर्तमान में 420 लोग घरों में आअसोलेशन में रखे गए है जबकि 237 लोगों के साथ सेहत विभाग का संपर्क नहीं हो रहा है इसमें 43 लोगों को ट्रेस नहीं किया जा सका है जबकि 194 लोगों के संपर्क नंबर व पता गलत होने के कारण संपर्क नही हो रहा है। उक्त सभी लोग वह है जिनकी कोरोना रिपोर्ट पोजटिव मिली है। दूसरी तरफ सोमवार व मंगलवार को सेहत विभाग ने रिपोर्ट संदिग्ध होने के कारण सात लोगों को फिर से सैंपल लेकर भेजा है जबकि 75 नए पोजटिव केस आए है। इस तरह से जिले में 724 एक्टिव केस है जबकि गत दिवस 59 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
No comments:
Post a Comment