बठिंडा. थाना थर्मल पुलिस ने एसी के बलौर चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। इसमें पुलिस ने वीर कालोनी निवासी भुवनेश कुमार व जनता नगर निवासी विकास उर्फ भोलू को गिरफ्तार कर सात बलौर व तीन मच्छी मोटर बरामद की है। आरोपी भुवनेश कुमार एसी की रिपेयर करने का काम करता है, जबकि दूसरा आरोपी विकास कुमार बिजली का मैकेनिक है।
दोनों ने जल्द पैसे कामने के चक्कर में चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवकों को अदालत में पेश कर एक अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। इस दौरान पुलिस को उम्मीद है कि जांच में पता लगाया जा सकता है कि अब तक वह कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके है। यही नहीं पुलिस दोनों से पूछताछ कर इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह चोरी किए हुए सामान को आगे किसे बेचते थे।
थाना थर्मल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर रविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी भुवनेश कुमार व विकास कुमार चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। उक्त लोग बाजार व गालियों में लगे एसी के बलौर व कुल्लर की मच्छी मोटरें चोरी करते है। उन्होंने बताया कि हवलदार जगसीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ दोनों को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक चोरी किया गया सामान में भुवनेश कुमार ने अपनी कार और विकास ने अपने घर पर छिपा रखा था। पूछताछ में पता चला कि उक्त लोगों ने स्टैला होटल व हनुमान चौक में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
No comments:
Post a Comment