Punjab Ka Sach Newsporten/ NewsPaper: बठिंडा में 18 कोरोना पीड़ितों की मौत, 653 नए पोजटिव केस/ सहारा और नौजवान सोसायटी की टीम ने किया मृतकों का अंतिम संस्कार

Saturday, May 1, 2021

बठिंडा में 18 कोरोना पीड़ितों की मौत, 653 नए पोजटिव केस/ सहारा और नौजवान सोसायटी की टीम ने किया मृतकों का अंतिम संस्कार


बठिंडा। बठिंडा में 18 कोरोना पीड़ितों की मौत हो गई जबकि 653 नए पोजटिव केस मिले है। सहारा और नौजवान सोसायटी की टीम ने बठिंडा जिला की अलग अलग स्थानों की शमशान भूमियों में पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ कुल 18 कोरोना मृतकों का परिजनों की उपस्थिति में संस्कार कर दिया। 

जानकारी अनुसार पहली मौत सुखप्रीत कौर पत्नी बलजिंद्र सिंह 46 वर्ष निवासी डबवाली जो मेडिविन अस्पताल में दाखिल थी कोरोना पाजिटिव कारण मौत हो गई, दूसरी मौत विपन कुमार पुत्र दर्शन पाल 36 वर्ष निवासी बरीयाला जिला मुक्तसर जो प्रेगमा अस्पताल में दाखिल थी, तीसरी मौत सत्यपाल पुत्र रामजीदास 55 वर्ष जो दिल्ली हार्ट में दाखिल था की कोरोना पाजिटिव कारण मौत हो गई। चौथी मौत महिंद्र सिंह पुत्र वचन सिंह 86 वर्ष की हुई जो मैक्स अस्पताल में दाखिल था। पांचवी मौत सुमित्रा देवी पत्नी सीता राम वासी गुडविल सोसाईटी बठिंडा की हुई जो गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज में दाखिल थी। छेवी मौत दर्शन सिंह 57 वर्ष निवासी बठिंडा जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था की कोरोना पाजिटिव कारण मौत हो गई। सातवी मौत सलमा पुत्री सोना खान 17 वर्ष निवासी दियालपुरा मिर्जा फूल की हुई जो कोरोना पाजिटिव कारण फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल थी। आठवी मौत सुक्षमा रानी पत्नी विनोद कुमार 58 वर्ष की हुई निवासी अमरीक सिंह रोड बठिंडा जो सिविल अस्पताल में दाखिल थी। 


नौवीं मौत नरिंद्र कुमार शर्मा पुत्र रामनाथ शर्मा निवासी सुर्खपीर रोड की हुई जो सिविल अस्पताल में दाखिल था। दसवीं मौत कोरोना कारण अभीनव गर्ग 21 वर्ष पुत्र अजय कुमार वासी रामपुरा फूल की हुई जो अपोलो अस्पताल लुधियाना में दाखिल था। ग्यारहवीं मौत कोरोना कारण महिला कृष्णा दुलारी पत्नी साधु राम 71 वर्ष निवासी अग्रवाल कालोनी बठिंडा की हुई जो दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल थी। 


बारहवीं मौत कोरोना कारण गुरजंट सिंह पुत्र कपूर सिंह निवासी बालियावाली की हुई। जो सिविल अस्पताल में दाखिल था। तेरहवीं मौत कोरोना कारण केवल सिंह पुत्र मिडडा सिंह 80 वर्ष निवासी गणेशा बस्ती जो दिल्ली हार्ट में दाखिल था की हुई। 


इसी तरह चौदहवीं मौत कोरोना पाजिटिव महिला जसविंदर कौर पत्नी बहादुर सिंह 55 वर्ष निवासी खेमूआना की हुई जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल थी। सहारा जनसेवा अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया सभी 14 कोरोना शवों का संस्कार पूर्ण धार्मिक रीति रिवाजों से सहारा कोरोना वारियर्स टीमों द्वारा पीपीई किटें पहन कर परिजनों की उपस्थिति में किया गया।


23 वर्षीय कोरोना पोजटिव की सड़क पर मौत, संस्था ने किया अंतिम संस्कार


बठिंडा के प्रताप नगर निवासी कोरोना पोजटिव युवक पुनीत कुमार पुत्र गुलशन लाल 28 अप्रैल को कोरोना पोजटिव पाया गया। रात अचानक सांस लेने में तकलीफ होने पर पुनीत के भाई ने उसे एक्टिवा पर बैठा कर सिविल अस्पताल में दाखिल करवाने के लिए चल पड़ा। लेकिन अस्पताल के बाहर पहुंचते ही युवक बेसुध हो कर सड़क पर गिर गया। जिसे अस्पताल में पहुंचाने पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर सोम शर्मा, मन्जोत जौड़ा, साहिब सिंह ने शव को शवगृह में पहुंचाया तथा सुबह मृतक का अंतिम संस्कार दाना मंडी स्थित श्मशान भूमि में पीपीई किट्स पहनकर करवाया।


48 वर्षीय कोरोना पोजटिव की मौत, संस्था ने किया अंतिम संस्कार


खालसा मिशन अस्पताल बठिंडा में दाखिल 48 वर्षीय कोरोना पोजटिव मरीज विपन कुमार पुत्र वेद प्रकाश की सुबह 5 बजे मौत हो गई। विपन कुमार 28 अप्रैल को कोरोना पोजटिव आये थे तथा अस्पताल में दाखिल थे। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर जनेश जैन, साहिब सिंह, राकेश जिंदल ने पीपीई किट्स पहनकर शव बठिंडा दाना मंडी स्थित श्मशान भूमि में पहुंचाया तथा मृतक का अंतिम संस्कार किया।


32 वर्षीय कोरोना पोजटिव की मौत, संस्था ने किया अंतिम संस्कार


पावर पावर हाउस रोड पर सिद्धू अस्पताल में दाखिल 32 वर्षीय किडनी रोग से पीड़ित विकास कुमार पुत्र सतीश कुमार  निवासी भुच्चो मंडी की रात मौत हो गई। विकास कुमार 28 अप्रैल को कोरोना पोजटिव भी पाए गए थे। सूचना मिलने पर संस्था के वालंटियर साहिब सिंह, जनेश जैन, राकेश जिंदल ने शव को सिविल अस्पताल के शव गृह में पहुंचाया तथा सुबह भुच्चो मंडी श्मशान में पहुंचाकर मृतक का अंतिम संस्कार पीपीई किट्स पहनकर किया।


कोरोना पोजटिव महिला की मौत, संस्था ने किया अंतिम संस्कार


बठिंडा के गणेशा बस्ती निवासी 60 वर्षीय महिला राज गर्ग के बीमार होने के बाद टैस्ट करवाने पर 28 अप्रैल को कोरोना पोजटिव पाई गई जिन्हें इलाज के लिए न्यू सिटी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर आशु गुप्ता, भूषण बांसल, जनेश जैन ने मृतक महिला का शव श्मशान भूमि में पहुंचाया तथा पीपीई किट्स पहनकर मृतक महिला का अंतिम संस्कार करवाया।

No comments:

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

Translate

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 21 Nov 2024

HOME PAGE