बठिंडा। द बठिंडा डिस्ट्रीक्ट केमिस्ट एसोसिएशन (टीबीडीसीए) द्वारा सेहत विभाग बठिंडा के सहयोग से पावर हाउस रोड पर स्थित देओल हॉस्पिटल के पास कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मुफ्त कोविड 19 वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया।
टीबीडीसीए के जिला प्रधान अशोक बालियांवाली ने बताया कि इस कैंप में रिटेल, होलसेल व जिला बठिंडा की समस्त यूनिटों द्वारा सहयोग किया गया। उन्होंने बताया कि इस कैंप में 190 लोगों का टीकाकरण किया गया।
इस दौरान टीबीडीसीए के चेयरमैन नंदलाल कांसल के अलावा सेहत विभाग की तरफ से डॉ. हसन सरदार सिंह की अगुवाई में वैक्सीनेटर ऊषा कुमारी, कंप्यूटर रजिस्ट्रेशन इंचार्ज जसप्रीत शर्मा, फार्मासिस्ट परमजीत शर्मा व आशा वर्कर मीना द्वारा वैक्सीन लगा कर कैंप का आगाज किया गया। कैंप बाबत जानकारी देते हुए जिला प्रधान अशोक बालियांवाली ने बताया कि रिटेल व होलसेल केमिस्टों के अलावा आम जनता को कोविड 19 से बचाने के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। जिसमें 190 लोगों को वैक्सीनेशन के टीके लगाए गए। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को हराने के लिए टीबीडीसीए द्वारा समय-समय पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन इंचार्ज नरिंदर व उनकी समस्त टीम का धन्यवाद किया और आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आम जनता अधिक से अधिक संख्या में कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीकाकरण करवाएं ताकि कोरोना महामारी की इस चेन को तोड़ा जा सके।
इस दौरान टीबीडीसीए के वित्त सचिव रमेश गर्ग, रामपुरा यूनिट से प्रधान दीपक धींगड़ा, महासचिव अजीत अग्रवाल, अंकुर कांसल, नथाना यूनिट के प्रधान बजिंद्र शर्मा, होलसेल यूनिट के प्रधान दर्शन जौड़ा, हरीश टिंकू, रेवती कांसल, वेद प्रकाश बेदी, कृष्ण गोयल, आरसीए के पैटर्न प्रीतम सिंह विर्क, गुरजिंदर सिंह साहनी, सुरेश तायल, एडवोकेट गुरबिंदर सिंह, पोरेंद्र कुमार, राजकुमार, पायलट कुमार, चंद्रमोहन, प्रिंस कुमार, सुनील कुमार, अमृतपाल बिट्टू व विजय कुमार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment