जालंधर/चंडीगढ़। Punjab Coronavirus LIVE Update: पंजाब में लगातार चौथे दिन कोरोना से सौ से ज्यादा लोगों की जान गई। शुक्रवार को 114 लोगों ने दम तोड़ा। सबसे ज्यादा 20 मौतें लुधियाना में हुई। वहीं, 6132 नए पाजिटिव केस आए। सर्वाधिक 857 केस मोहाली में दर्ज किए गए। राज्य में अब तक 9022 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 55,798 पहुंच गई है। 669 मरीज आक्सीजन सपोर्ट और 99 वेंटिलेटर पर हैं। पंजाब में अब तक 72.21 लाख लोगों की जांच हो चुकी है। शुक्रवार को 58,848 लोगों के टेस्ट हुए, जबकि 90973 को वैक्सीन लगाई गई। वहीं, 5106 लोग स्वस्थ हुए।
मोहाली में संक्रमण दर सबसे अधिक
स्वास्थ्य विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी हुसन लाल बताया कि राज्य में मौजूदा समय में संक्रमण की दर 12 फीसद है। एसएएस नगर (मोहाली) में यह सबसे अधिक 22.9 फीसद है। मुख्यमंत्री ने मोहाली में माइक्रो कंटेनमेंटजोन की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया है।
छह शहरों की स्थितिः कहां कितने पाजिटिव केस
मोहाली 857, लुधियाना 792, बठिंडा 696, जालंधर 544, अमृतसर 518, पटियाला 487
कहां कितनी मौतें
लुधियाना 20अमृतसर 17पटियाला 12मोहाली 8बठिंडा 7जालंधर 7
हाई कोर्ट के दो जज, तीन न्यायिक अधिकारी समेत 62 कर्मी कोरोना से संक्रमित
कोरोना की मार न्यायपालिका पर भी जोर से पड़ रही है। इस समय हाई कोर्ट के दो जजों सहित तीन न्यायिक अधिकारी और हाईकोर्ट के 62 कर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे हालात में अब पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की जिला अदालतें भी अछूती नहीं रही है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की जिला अदालतों के 100 के करीब न्यायिक अधिकारी और 400 स्टाफ सदस्य कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
यह जानकारी हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस कम सूचना अधिकारी विक्रम अग्रवाल द्वारा दी गई है। उनके अनुसार देश इस समय कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आ चुका है और अब इससे हाई कोर्ट के जजों सहित स्टाफ सदस्य और पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के न्यायिक अधिकारी भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं। यह भी बताया गया है कि हाल ही में पंजाब के एक न्यायिक अधिकारी की पत्नी और हाई कोर्ट के एक स्टाफ सदस्य की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment