समाजिक कार्य मे राजनैतिक दबाब बंद करे कांग्रेस :- भाजपा
बठिंडा। कोरोना संक्रमण ने जहां समाज मे त्राहि त्राहि मचा रखी है, वहीं समाज को सुरक्षा प्रदान करने के लिए शहर की समाजसेवी संस्था नौजवान वेल्फेयर सोसायटी द्वारा पहल कदमी करते हुए डॉक्टर वितुल गुप्ता के सहयोग से कोरोना के लेवल 1 और लेवल 2 के मरीजो के लिए शहर में निशुल्क अस्पताल खोलने के आगे आये है। जिन्हें प्रसाशन द्वारा मंजूरी न दिए जाने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा काली पट्टियां बांध कर जिला प्रसाशन व मौजूदा सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया गया।
भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि आज के दौर में जहां हर कोई डर के साये में है,वहीं मानवता के लिए मसीह बन कर समाजसेवी संस्थाए कार्य कर रही है, लेकिन अपने स्वार्थ के लिए मौजूदा सरकार द्वारा प्रसाशन पर दबाब बना कर प्राइवेट अस्पतालों को लाभ देने के लिए शहर की प्रसिद्ध संस्था नौजवान वेल्फेयर सोसायटी द्वारा खोले जा रहे अस्पताल को लंबा समय बीत जाने के बाद भी मंजूरी न देना सरकार व प्रसाशन की नीयत पर सवाल खड़े करता है। यह बताता है कि कैसे समाजिक कार्य पर राजनीति करके प्राइवेट अस्पतालों को लाभ पहुंचाया जा रहा है व गरीबो की लूट हो रही है।
सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि इस समय मे जहां मुख्यमंत्री व लोकल विधायक को लोगो की सेवा के लिए आगे आना चाहिए था व लोगो को ऑक्सीजन व अन्य समान उपलब्ध करवाना चाहिए था,उल्टा समाजिक कार्यो में राजनीति करके लोगो को परेशानी में डाला जा रहा है। वही ऑक्सीजन न होने का बहाना बनाया जा रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस समाजिक कार्य को लटका कर हस्पताल को मंजूरी न देने वाले ऑफिसरों पर प्रदेश सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए, व प्राइवेट अस्पतालों को दिए गए वेंटिलेटरों को ऐसी समाजिक संस्थायों को सौंपने चाहिए ।जो सेवा भाव से कार्य कर रही है या प्राइवेट अस्पतालों में सरकारी वेंटिलेटर मुफ्त लोगो को मिलने चहिए, उन्होंने कहा कि निःशुल्क चलने वाले अस्पताल को बिना देरी किये तुरन्त परमिशन दी जानी चाहिए ताकि लोग इलाज के लिए न भटकें व लोगो को मुफ्त इलाज मिल सके, इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल, महामंत्री गगन गोयल, संजीव डागर व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी का संक्रमण शहर व गांवों में बढ़ने से इसका असर हेल्थ सिस्टम पर नजर आ रहा है। सरकारी अस्पतालों में दबाव के बाद डाक्टरों के इस्तीफा से हालात और पेचीदा हो गए हैं। ऐसे में प्राइवेट पर निर्भर सेहत तंत्र द्वारा निर्धारित दामों से अधिक पैसे चार्ज करने की शिकायतें रोज सामने आ रही हैं। ऐसे में लोगों को राहत देने को 22 एनजीओ बठिंडा में कोरोना के निशुल्क इलाज को लेकर कोविड केयर सेंटर की शुरूआत करने जा रही है।
बठिंडा के मेरिटोरियस स्कूल में बठिंडा कोविड केयर सेंटर में लेवल 2 मरीजों को निशुल्क इलाज मुहैया करवाने को तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहली बार में 50 बेड की व्यवस्था हो चुकी है, लेकिन ऑक्सीजन की उपलब्धता अनुसार 25 बेड से इसकी शुरूआत बहुत जल्द हो जाएगी जिसे 100 बेड किया जाएगा। इसके लिए डाक्टर्स व पैरा-मेडिकल की नियुक्त हो चुकी है। वित्तमंत्री आफिस इंचार्ज जयजीत जौहल के अनुसार कोरोना मरीजों को सेंटर में इलाज फ्री देने को काम पूरा हो चुका है। एसजीपीसी द्वारा तलवंडी साबो में शुरू कोविड सेंटर के बाद शहर का पहला निशुल्क ट्रीटमेंट सेंटर होगा।
यह संस्थाएं आ रही एक मंच
बठिंडा कोविड केयर सेंटर टीम में 15 एनजीओ की टीम एक मंच पर इकट्ठा हैं । इसमें समर्पण वेलफेयर सोसायटी, नौजवान वेलफेयर सोसायटी, सहारा जनसेवा, आसरा वेलफेयर सोसायटी, यंग ब्लड क्लब, आर्दश वेलफेयर, सहयोग, शहीद जरनैल सिंह, शिव शक्ति वेलफेयर सोसायटी, बठिंडा विकास मंच, जय अंबे मां मेडिकल कमेटी, साथी वेलफेयर सोसायटी, चंदसर नगर सेवा सोसायटी, गुरु सेवा सोसायटी, श्री साईं सेवा दल, श्री हनुमान सेवा समिति, त्रिमूर्ति शिव जागरण सेवा समिति, श्री गणेश वेलफेयर सोसायटी, श्री अग्रवाल महासभा, एसएसडी सभा, बठिंडा डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन इसमें शामिल होंगे। वहीं बठिंडा ढाबा एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र सोनी ने कहा कि एसोसिएशन कोरोना मरीजों को निशुल्क भोजन मुहैया करवाएगी। वहीं संस्थाओं की एम्बुंलेंस की सुविधा प्रदान की जाएगी।
स्टाफ की नियुक्ति
कोविड केयर सेंटर में मरीजों की देखभाल करने की पूरी जिम्मेदारी एनजीओ डाक्टर्स को दी जा रही है जिसके लिए टीम ने उनकी नियुक्ति का काम पूरा कर लिया गया है। इसमें एक एमडी मेडिसन, 5 एमबीबीएस डाक्टर्स, 20 नर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ, 5 बीएमएस व 5 एमबीबीएस डाक्टर्स अप्वाइंट किए गए हैं।
लोगों को मिलेगा बड़ा सहारा
बठिंडा कोविड केयर सेंटर के बैनर तले पहली बार में 50 बेडाें की व्यवस्था की जा चुकी है, लेकिन ऑक्सीजन की उपलब्धता अनुसार पहली बार में 25 बैड चलाने की तैयारी है। 15 एनजीओ द्वारा एक मंच पर आकर गरीब व जरूरतमंद लोगों को कोरोना के ट्रीटमेंट की निशुल्क शुरूआत करने की योजना बनाने के बाद बहुत तेजी से इस पर काम किया गया। ऐसे में अब स्कूल में 50 बैड की व्यवस्था के बाद 25 बेडाें पर ऑक्सीजन उपलब्ध होगी। लेवल 2 के इस केयर सेंटर में मरीजों के एडमिशन के बाद उन्हें हर सुविधा यहां निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। भोजन के अलावा उन्हें दवाएं, ऑक्सीजन के साथ-साथ सीटी स्कैन व ब्लड सैंपल आदि के टेस्ट भी फ्री करवाए जाने की तैयारी हो गई है। इस बारे में मुकेश गोयल मोंटी ने कहा कि शहर की बड़ी 22 एनजीओ एक मंच पर कोरोना में लोगों को हर संभव इलाज व सीटी स्कैन आदि टेस्ट भी फ्री होंगे। इस समय जब बिजनेस बंद हैं, लोग परिवार में एक से अधिक लोगों के कोरोना होने पर प्राइवेट में महंगा इलाज कैसे करवाएंगे।
No comments:
Post a Comment