बठिंडा. शहर के हरदेव नगर में मोबाइल फोन पर बैंक संबंधी जानकारी हासिल कर 3 लाख 17 हजार रुपए की ठगी मारने का मामला सामने आया है। इसमें आरोपी लोगों ने एटीएम व बैंक खाता बंद होने की बात कहकर व्यक्ति से विभिन्न मोबाइल फोनों के माध्यम से बैंक खाते की जानकारी व ओटीपी हासिल कर उक्त जालसाजी की है। प्रभावित व्यक्ति ने अब थर्मल पुलिस थाना के पास लिखित शिकायत दी है। शिकायतकर्ता अमित कुमार वासी हरदेव नगर बठिंडा ने बताया कि उसे पिछले दिनों तीन अलग-अलग मोबाइन फोन नंबरों से काल आई कि उसके खाते व एटीएम को ब्लाक कर दिया गया है। इसे खुलवाने के लिए उक्त आरोपी लोगों ने उससे बैक खाते के साथ मोबाइल नंबर में ओटीपी की जानकारी हासिल की। इसके कुछ समय बाद ही उसके खाते से करीब तीन लाख 17 हजार रुपए की राशि आनलाइन निकाल ली गई। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी जहां संबधित बैंक में दी वही पुलिस के पास शिकायत की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक किसी आरोपी के संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी है।
जमीन की देखभाल करने वाले पर रंजिशन किया जानलेवा हमला, हवा में किए फायर
बठिंडा. परिजन की जमीन की देखभाल करने वाले एक व्यक्ति पर हवाई फायर कर जान से मारने की धमकी देने के के मामले में दियालपुरा पुलिस ने एक व्यक्ति को नामजद किया है। पुलिस के पास नरदेव सिंह वासी बुर्ज लद्धा सिंह वाला ने शिकायत दी कि आरोपी जगसीर सिंह की चाची के साथ काफी समय से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। इसी विवाद के बीच आरोपी की चाची ने नरदेव सिंह को जमीन की देखभाल करने का जिम्मा दे रखा था। इस बात की रंजिश को लेकर आरोपी जगसीर सिंह ने खेतों में आकर उसे धमकिया दी व जान से मारने की धमकियां दे हवाई फायर किए। इस दौरान शिकायतकर्ता ने भागकर अपनी जान बचाई व मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है वही आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया है।
लाहन, अवैध शराब व एक किलोग्राम अफीम के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने तीन स्थानों में 500 लीटर लाहन, एक किलोग्राम अफीम व 15 बोतल अवैध शराब के साथ तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। फूल पुलिस थाना के सहायक थानेदार जसविंदर सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सिंह वासी फूल को गांव में अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले 300 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया है। वही सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार सिकंदर सिंह ने बताया कि पारस नाथ वासी रामपुरा मंडी को गांव गिल कलां के पास एक किलोग्राम अफीम की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। मौड़ पुलिस के सहायक थानेदार शेर सिंह ने बताया कि कर्मजीत कौर वासी राजगढ़ कुब्बे को 200 लीटर लाहन व 15 बोतल अवैध शराब के साथ गांव में गिरफ्तार किया है।
स्टेंडियम के ट्रैक की ईट उखड़ने के शक में एक व्यक्ति से की मारपीट
बठिंडा. स्टेडियम के ट्रैक की ईट उखाड़ने के शक में दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट कर घायल कर दिया। कोटफत्ता पुलिस के पास अमनदीप सिंह वासी कोटफत्ता ने शिकायत दी कि गांव कोटफत्ता में स्टेडियम का ट्रैक बन रहा था। इस दौरान रात के समय किसी व्यक्ति ने शरारत कर लगाई गई ईटें उखाड़कर फैक दी। इसके बाद आरोपी छिंदरपाल सिंह, राजविंदर सिंह वासी कोटफत्ता उस पर आरोप लगा रहे थे कि यह काम अमनदीप सिंह ने किया है। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने मिलकर उसे रास्ते में रोककर मारपीट की व घायल कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment