जिले में 3 मौतें, 60 नए केस और 88 कोरोना प्रभावित मरीज ठीक हो कर लौटे घर
बठिंडा: डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि जिला निवासियों के लिए बड़ी राहत वाली खबर यह है कि बीते 24 घंटों के दौरान मौत दर, घरेलू एकांतवास और एक्टिव मामलों में कमी देखने को मिली है। डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना प्रभावित 3 व्यक्तियों की मौत, 60 नए केस और 88 कोरोना प्रभावित मरीज ठीक होने के उपरांत अपने घर वापस लौट गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के साथ लड़ने के लिए जिले के अंदर कोविड -19 के अंतर्गत कुल 369451 सैंपल लिए गए, जिनमें से 40616 पॉजिटिव केस आए वही 38944 करोना प्रभावित मरीज़ कोरोना वायरस पर फतेह हासिल करके घर वापस लौट गए। इस समय जिले में कुल 676 केस एक्टिव हैं और अब तक करोना प्रभावित 996 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इस समय 550 करोना पॉजिटिव घरेलू एकांतवास में हैं।
No comments:
Post a Comment