Photo- Randhir Singh Bobby
बठिंडा. परस राम नगर में एक युवती को उसके बच्चों को मकान मालिक ने बदमाशों से मिलकर मारपीट कर किराए के दिए मकान से निकाल दिया और उसका सारा सामान सड़क पर फेंक दिया। महिला को गंभीर चोटेंलगी हैं जिसे उसके परिवार के लोगों ने सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां कैनाल पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला ने एक कांग्रेसी नेता व उसके साथियों पर मारपीट करने, कपड़े फाड़ने व मोबाइल फोन तोड़ने के आरोप लगाए हैं। वहीं अस्पताल में दाखिल महिला का हाल जानने के लिए आप नेता एडवोकेट नवदीप सिंह जीदा भी पहुंचे थे, उन्होंने महिला को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया है।
सरकारी अस्पताल में दाखिल सिमरन ने बताया कि वाे परस राम नगर गली नंबर 3 में कांग्रेसी नेता का मकान दो लाख 20 हजार रुपए में गहने पर लिया था। लेकिन उक्त कांग्रेसी नेता लंबे समय से उसे माकन खाली करने का दबाव बना रहा था, जबकि उसने कहा कि उसके दो लाख 20 हजार रुपए दे दे, वो मकान खाली कर देगी लेकिन आरोपी ने उसके पैसे नहीं दिए और बुधवार को शाम 4 बजे के करीब जबरदस्ती मकान का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए और सामान बाहर फेंकने लगे। आरोपी के साथ चार-पांच लोग थे, जब उसने उक्त लोगों की वीडियो बनानी शुरू की तो आरोपियों ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और उसके साथ मारपीट कर बाहर कर दिया और उसकी टांग पर डंडे मारे और उसके साथ गालीगालौज किया। उसने 112 पर फोन किया तो पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की आैर उसे बयान दर्ज करवाने के लिए थाना कैनाल आने को कहा जब वो थाना कैनाल गई तो उसे कुछ देर बाद पता चला कि उसका सारा उक्त लोगों ने सड़क पर फेंक दिया है। लेकिन पुलिस ने उसे थाने से आने नहीं दिया और रात 11 बजे तक थाने में एक कमरे में बिठाए रखा और उसके बाद उसे जाने दिया। उसके परिवार के लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। सिमरन का आराेप है कि उक्त लोगों ने पुलिस की मिलीभगत से ये काम किया है। इस संबंध में एसएचओ अमृतपाल सिंह का कहना था कि उक्त महिला के खिलाफ पहले शिकायत आई थी कि उसने मकान पर कब्जा कर रखा है। लेकिन इसने मकान खाली नहीं किया। महिला के बयान दर्ज कर लिए हैं। दूसरे पक्ष का भी एक व्यक्ति अस्पताल में दाखिल है जिसके बयान लेकर बनती कार्रवाई की जाएगी।
फोटो सहित-महिला मामले की जानकारी देती।
No comments:
Post a Comment