बठिंडा. जिला पुलिस ने हेरोइन, नशीली गोलियों की तस्करी के आरोप में चार लोगों को नामजद किया है। उक्त सभी आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। फूल पुलिस थाना के सहायक थानेदार गुरबख्श सिंह ने बताया कि बिट्टू सिंह वासी राइया को गांव में दो ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। कोटफत्ता पुलिस थाना के एसआई धरविंदरपाल ने बताया कि गगनदीप सिंह, परमजीत कौर वासी गांव चिनारथल को मोडिफाइ की गई रेहड़ी में करीब 1050 नशीली गोलियों के साथ गांव चिनारथल के पास से गिरफ्तार किया गया है। नंदगढ़ पुलिस के होलदार गुरमीत सिंह ने बताया कि दर्शन सिंह वासी गांव घुद्दा को 100 नशीली गोलियों के साथ गांव नंदगढ़ से गिरफ्तार किया गया है।
जमीनी विवाद में धान की फसल को खराब करने के मामले में पांच लोगों को नामजद किया
बठिंडा. बठिंडा के गांव जियोद में जमीनी विवाद में धान की फसल को खराब करने के मामले में पांच लोगों को नामजद किया है। इसमें अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सदर रामपुरा थाना के पास मलकीत सिंह वासी गांव जियोद ने शिकायत दी कि सौदागर सिंह, चमकौर सिंह, सुरजीत सिंह व हरबंत कौर वासी जियोद, चमकौर सिंह वासी धनोला उनकी जमीन में अवैध तौर पर कब्जा करना चाहते थे इसी रंजिश में उक्त लोगों ने गत दिवस उनके खेत में दाखिल होकर वहां लगी धान की फसल को खराब कर दिया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
दहेज प्रताड़ना के आरोप में हरियाणा निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया
बठिंडा. महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में हरियाणा निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़ित महिला की तरफ से दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद की। फिलहाल आरोपित व्यक्ति की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर हीना पुत्री राजू निवासी गुरु नानक नगर बठिंडा ने बताया कि उसकी शादी सन्नी कुमार निवासी फरीदबाद हरियाणा के साथ कुछ माह पहले हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही आरोपित सन्नी कुमार ने उसे अपने मायके से ओर दहेज लेकर आने के लिए तंग परेशान करना शुरू कर दिया। वहीं उसे प्रताड़ित करना भी शुरू कर दिया। वहीं उसके परिवार की तरफ से शादी में दिया गया सामान भी खुर्द-बुर्द आरोपित द्वारा कर दिया गया। इसके चलते वह अपने मायके घर बठिंडा आकर रहने लगी और आरोपित पति के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment