बठिंडा. सेहत विभाग बठिंडा की तरफ से सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों की देखरेख में सहायक सिवल सर्जन बठिंडा डा. अनुपमा शर्मा की अगुआई में तंबाकू विषय और कम्युनिटी हाल में एक जागरूकता कैंप अयोजित किया गया। जिसमें बताया गया कि कोविड-19 दौरान तंबाकू का सेवन हानिकारक है। सिगरटनोशी फेफड़े, दिल और शरीर के ओर अंगों को नुक्सान पहुंचाता है और कोविड समय दौरान तंबाकू का प्रयोग ओर भी ज्याद गंभीर हो सकता है। हुक्के आदि की समूह रूप में प्रयोग के साथ कोविड-19 ज़्यादा फैल सकता है। तंबाकू, खैनी और पान मसाला आदि का प्रयोग करन वाले व्यक्ति बार बार थूकने के अादि होते हैं, जिस कारण कोविड-19 के फैलने का खतरा ओर भी अधिक हाे जाता है, इसलिए इस महामारी के समय दौरान इन बातें का ध्यान रखा जाए और तंबाकू का प्रयोग कम ही किया जाए। Photo- Randhir Singh Bobby
तंबाकू छोड़ने के लिए अपने नजदीक की सेहत संस्था के साथ संपर्क किया जाए। यदि कोई भी व्यक्ति सिगरेट बीड़ी जैसी भैड़ी आदत को छोड़ना चाहता है तो दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ सिविल अस्पताल में माहिर डाक्टर के साथ तालमेल करके सिगरटनोशी से छुटकारा पा सकता है। तंबाकू का इलाज सरकारी अस्पताल में मुफ्त किया जाता है। इस दौरान लोगों को मलेरिया व डेंगू के प्रति भी जागरू किया गया। एसआई जसविंदर शर्मा ने लोगों से अपील कि अपने आसपास की सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए। बारिश के मौसम को ध्यान में रखते अपने घरों के आस आसपास पानी खडा न होने दे। इस मौके पर जिला मास मीडिया अफसर जगतार सिंह बराड़, एएनएम उषा रानी, अमनदीप कौर, जसप्रीत मलिक, गोपाल राय, एसआई ज़सविंदर शर्मा, सुखदेव सिंह, जिला बीसीसी कोआर्डिनेटर नरिंदर कुमार, एमसी परमिंदरर सिंह सिद्धू उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें