बठिंडा: डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि जिला निवासियों के लिए बड़ी राहत वाली खबर यह है कि बीते 24 घंटों के दौरान जहां कोरोना प्रभावित मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ी वहीं घरेलू एकांतवास और एक्टिव मामलों में कमी देखने को मिली है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना प्रभावित 3 व्यक्तियों की मौत, 54 नए केस और 117 करोना प्रभावित मरीज ठीक होने के उपरांत अपने घर वापिस लौट गए हैं। करोना महामारी के साथ निपटने के लिए जिले के अंदर कोविड -19 के अंतर्गत कुल 371756 सैंपल अब तक लिए गए, जिनमें से 40670 पॉजिटिव केस आए वही 39060 करोना प्रभावित मरीज कोरोना वायरस पर फतेह हासिल कर घर वापस लौट गए है। इस समय सुसत में कुल 611 केस एक्टिव हैं और अब तक करोना प्रभावित 999 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इस समय 502 करोना पॉजिटिव घरेलू एकांतवास में हैं।
सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने 3 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।
कोरोना मृतकों की सूचि
1. रचना पत्नी विनोद कुमार आयु 48 वर्ष वासी हंस रोड बठिंडा जो ग्लोबल हैल्थ केयर अस्पताल में दाखिल थी
2. परमिंदर कौर पत्नी कुलविंदर सिंह आयु 43 वर्ष वासी झंडूके जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल थी
3. दीप चंद पुत्र सूरज वासी फलड़ जो मेडिकेयर अस्पताल मुक्तसर में दाखिल थी
No comments:
Post a Comment