रामा मंडी,16 फरवरी(असीजा). हल्का तलवंडी साबो से शिरोमणि अकाली नेता के उम्मीदवार और पूर्व विधायक जीतमोहिन्दर सिंह सिद्ध और उनके सुपुत्र गुरबाज सिद्ध ने तूफानी चुनाव प्रचार किया और हल्के के विभिन्न गांवों में डोर टू डोर कंपैन के साथ साथ गांवों में रामा शहर में चुनावी सभाओं को संबोधित किया।अपनी चुनावी सभाओं के दौरान उन्होंने नजदीकी गांव तरखनवाला,फत्तू टाहनी, कच्चा वास और अंगूरों वाले बाग में चुनावी सभा को संबोधित किया।इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।अपनी चुनावी सभाओं के दौरान संबोधित करते हुए जीतमोहिन्दर सिद्ध और गुरबाज सिद्ध ने आम आदमी को और कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि राज्य में कांग्रेस के सरकार बनने के बाद यदि किसी चीज़ में बढ़ोतरी हुई तो वह बेरोजगारी, गुंडागर्दी और अपराध हैं।उन्होंने कहा कि 2017 में कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगवाई में कांग्रेस पार्टी बड़े बड़े वादे करके सत्ता में आई थी लेकिन साढ़े चार सालों तक मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत पूरी कैबिनट सोती रही और बाद में कैप्टन अमरिंदर सिंह पर ठीकरा फोड़ कर उन्हें पद से हटा दिया गया।उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी शाब्दिक हमला किया और कहा कि आम आदमी पार्टी के द्वारा पंजाब की जनता को झूठे वादे करके गुमराह किया जा रहा है जबकि जो वादे उनके द्वारा पंजाब की जनता से किए जा रहे हैं उनमें से एक भी काम वह दिल्ली में नहीं कर पाए।उन्होंने कहा कि हल्के से आम आदमी पार्टी की मौजूदा विधायक के द्वारा पिछले चुनावों में जीत के बाद हल्के के लोगों की कोई सुध नहीं ली गई और अब फिर से वह वोटें ऐंठने के लिए लोगों के बीच घूम रहीं हैं।उन्होंने कहा कि अकाली दल की सरकार के समय को पंजाब के लिए स्वर्णिम काल बताया।उन्होंने मतदाताओं से शिरोमणि अकाली दल बसपा गठबंधन को वोट डालने की अपील की।इस मौके पर सतवीर सिंह असीजा अध्यक्ष शिरोमणि अकाली शहरी,हरजिंदर सिंह खोसा, सुखवंत सिंह काला,बलजीत सिंह बिन्नी,पप्पू धालीवाल, इवनीत असीजा, रविन्द्र सिंह भुल्लर के इसका बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
कैप्शन.चुनावी सभा को संबोधित करते गुरबाज सिद्ध।
No comments:
Post a Comment