बठिंडा, 7 मार्च(जोशी). इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बठिंडा की तरफ से आईएमए नेशनल प्रेसिडेंट रनिंग क्रिकेट ट्राफी का विधिवत उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन डिप्टी कमिश्नर विनित कुमार की तरफ से किया गया। आईएमए बठिंडा के करीब 600 सदस्यों के सहयोग से आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट का हर साल आयोजन इंडियन डेंटल एसोसिएशन और आसपास की आईएमए ब्रांचों की टीमों की तरफ से किया जा रहा है। आईएमए के जिला प्रधान डा. विकास छाबड़ा ने बताया कि इस बार की ट्राफी के प्रोयोजित फ्रेकी नवेतिया है जो अपने स्वर्गीय पिता डा. सुंदर नवेतिया की याद में इसका आयोजन करवा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही है व इसमें 116 खिलाड़ी है जिसमें 20 डेटिस्ट व 5 मैंबर शमिल है। टूर्नामंट का उद्धघाटन डीसी बठिंडा विनित कुमार की तरफ बठिंडा के तेसवर स्पोर्ट्स एकादमी में किया गया। इस दौरान डीसी बठिंडा ने बैट व बाल से अपनी क्रिकेट के प्रति दिलचस्पी को उद्घाटन मैच के दौरान प्रदर्शित किया। पहला मैच संजीवनी चाइल्ड केयर और दिल्ली चाइल्ड केयर की टीमों के बीच खेला गया इसमें संजीवनी चाइल्ड केयर विजेता रही। इस मौके पर प्रधान डा. विकास छाबड़ा, सेक्रेटरी रविकांत गुप्ता, फाइनेंस सेक्रेटरी डा. दीपक बांसल, उपप्रधान डा. सौरभ गुप्ता, डा. परनीत सिद्धू, डा. रिमाशू बांसल, ज्वाइंट सेक्रेटरी डा. अमित अग्रवाल, डा. अश्वनी गोयल व डा. कवलीत सिंह खुराना भी हाजिर रहे।
फोटो सहित-बीटीडी-1-2- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बठिंडा की तरफ से आईएमए नेशनल प्रेसिडेंट रनिंग क्रिकेट ट्राफी का विधिवत उद्घाटन करते डीसी बठिंडा व खेल के दौरान बैटिंग करते।
No comments:
Post a Comment