--महिला सशक्तिकरण को नमन: मोना जायसवाल,-आत्मविश्वास तथा आत्मनिर्भर होकर बढ़ाएं कदम आगे: रामूवालिया
--महिला दिवस पर किया गया महिलाओं को सम्मानित
बठिंडा। महिला दिवस के उपलक्ष्य में समाज सेविका वीनू गोयल की अगुवाई में विशाल समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा प्रधान मोना जायसवाल मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए व उनके साथ बीबी अमनजोत कौर रामूवालिया स्पोक्सपर्सन भाजपा पंजाब विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस दौरान गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर मीनाक्षी गर्ग, प्रिंसिपल रजनी लॉरेंस, प्रिंसिपल जतिंदर शर्मा तथा ज्योतिष वंदना उपस्थित हुए। इस दौरान माधवी तथा प्रोफेसर अंजू गुलाटी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की शान में चार चांद लगाने के लिए उभरती पंजाबी सितारा राज धालीवाल ने प्रोग्राम में हिस्सा लिया। इस दौरान सभी महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। समाज सेविका वीनू गोयल ने बताया कि कार्यक्रम "बठिंडे दी आवाज, नारी का सम्मान" उनकी टीम द्वारा हर वर्ष उत्साह से मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि अग्रवाल समाज सभा तथा डायमंड वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त प्रयासों से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम में विशेष व्यक्तित्व रखने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान मोना जायसवाल ने महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए इस कार्यक्रम में उपस्थित हुई प्रत्येक महिलाओं को नमन किया। इस दौरान अमनजोत कौर रामूवालिया ने भी महिलाओं को समाज में आत्मविश्वास तथा आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया। समारोह में पिंकी बराड़ तथा संतोष शर्मा का विशेष सहयोग रहा। डायरेक्टर एमके मन्ना ने बताया कि नारी शक्ति पुरस्कार में सुपर इंडियन वुमन क्लब से शीनू गोयल, डायरेक्टर सेंट पॉल रेडियंट स्कूल रजनी लॉरेंस, लेखक तथा कहानीकार स्नेह गोस्वामी, होली प्लेवे स्कूल से रजनी, सिंगर ज्योति गिल तथा जशनदीप व ज्योतिषी वंदना को सम्मानित किया गया। इस दौरान एडवोकेट बबीता गुप्ता द्वारा स्टेज सचिव की भूमिका निभाई गई। इस मौके गीत, संगीत कार्यक्रम के साथ-साथ लक्की हाउस मेकर महिला अवार्ड भी निकाले गए। महिलाओं के इस स्पेशल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीनू गोयल ने कहा कि आधुनिक युग में महिलाओं की भागीदारी एक सशक्त समाज का निर्माण कर सकती है। उन्होंने समस्त महिलाओं को आत्मविश्वास से जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment