नेशनल जरनल सेक्रेटरी डॉ. सुरिंदर पांडेय, नेशनल सेक्रेटरी डॉ. कैप्टन एमपीएस पुज्जी नई दिल्ली, नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. रणधीर शर्मा, नेशनल कोषाध्यक्ष डॉ. बापूजी पाटिल, नेशनल मीडिया कोआर्डिनेटर डॉ. ऋतेश श्रीवास्तव, नेशनल वाइजर्स डॉ. आर पी शर्मा, डॉ. एस आर पंडित, डॉ. सुशांत पाधी, फाउंडर मेंबर डॉ. के के शर्मा, डॉ. एम एस हुसैन, डॉ. सुजा खान, डॉ. शशिकांत पाटील, नेशनल स्पोक्सपर्सन डॉ. अचला मोगरा, राजस्थान और डॉ. दविंदर अरोड़ा नेशनल एग्जीयूकेट मेंबर के तौर पर चुना गया है। नेशनल प्रेजिडेंट डॉ. पीएस पांडेय, महाराष्ट्र ने ईएचएफ की राष्ट्रीय टीम के सभी साथियों को उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूरा श्वास है कि सभी साथी इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के प्रचार प्रसार के लिए काम करेंगे। इसके अलावा ईएचएफ की ओर से सभी स्टेट में प्रदेश प्रधानों की नियुक्तियां जल्द फाइनल कर दी जाएंगी। उक्त नियुक्ति पर देश भर के इलैक्ट्रोहोम्योपैथी डाक्टरों ने पदाधिाकारियों को बधाई दी।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
10 घंटे पहले


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें