बठिंडा, 9 अप्रैल (पंजाब का सच न्यूज ). देश की प्रसिद्ध अलकेमी रिर्सच लैब व फार्मा की ओर से इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा को प्रफुल्लित करने के लिए बठिंडा के एक निजी होटल में एक दिवसीय साईंटीफिक रिर्सच सैमीनार काआयोजन किया गया। इसमें दूर दराज से आए डाक्टरों ने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए। अलकेमी के एमडी और इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के नेशनल वाईस प्रेसीडेंट प्रो. डा. हरविंदर सिंह ने इस दौरान इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा की गंभीर बीमारियों के निदान पर प्रकाश डाला। उन्होंन कहा कि कैंसर, ओवरियन सिस्ट, गाल ब्लैडर स्टोन, हैपाटाईटिस सी, डायबिटीज, कब्ज, सायटिका, अस्थमा, नशा छुड़ाना, किडनी, लीवर आदि की गंभीर बीमारियों में उक्त पैथी से इलाज के सार्थक परिणाम निकले हैं। बस डैल्यूशन और फारमूला सही होना चाहिए। उन्होंने कहा दर्जनों डाक्टरों की ओर से विभिन्न क्रोनिक डिसीज पर मरीजों की पेश की गई केस हिस्ट्री से इस बात के पुख्ता परिणाम मिले हैं। इस दौरान सीसीएम इंस्टीट्यूट व हास्पिटल की डायरेक्टर डा. वरिंदर कौर, सीईओ डॉ. परमिंदर सिंह ने दर्जनों उदाहारण पेश किए। इस मौके डॉ. बलजीत सिंह, डॉ. आत्मा सिंह लुधियाना, डॉ.जसवीर सिंह जस्सी, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. राजविदरसिंह, डॉ. ईशू जिंदल, डॉ. जगजीत सिंह हनुमानगढ़, डॉ. सुखजिंदर सिंह फिरोजपुर, डॉ. सिमरन कौर लुधियाना आदि ने अपने एक्सपीरियंस खास तौर पर शेयर किए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि 114 पेड़-पौधों के अर्क(स्पेजरिक एसेंस) पर आधारित उक्त इलेक्ट्रो होम्योपैथी शरीर में रक्त और रस में आई अशुद्धीयों को दूर कर रोग का जड़ से निदान करती है। 1865 में इटली के डाक्टर काउंट सीजर मैटी की ओर से उक्त पैथी की खोज की गई थी। देश में तकरीबन पांच लाख डाक्टर उक्त पैथी से मरीजों का उपचार कर रहे हैं। पंजाब में इनकी तादात 25 हजार से ज्यादा है। इस मौके ई.एच.एफ.के नेशनल मीडिया कोआर्डिनेटर डॉ ऋतेश श्रीवास्तव ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट और केन्द्र सरकार के हैल्थ व फैमिली वैल्फेयर की ओर से अंडर न्यू साईंस के तहत उक्त पैथी की प्रेक्टिस, प्रमोशन, स्टडी पर किसी तरह की रोक नहीं है। इस की दवाऐं अन्य पैथियों से सस्ती है। उक्त पैथी की मान्यता को लेकर केंद्र सरकार के हैल्थ डिपार्टमेंट आधीन गठित आईडीसी की पांच बैठकें हो चुकी है। उम्मीद है कि जल्द रेकोनाइजेशन की मांग पूरी होगी। सेमिनार में हाजिर डाक्टरों ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी से उपचार को जहां आधुनिक विज्ञान की एक सुगम उपटार की विधि बताया वही इसके प्रसार के लिए काम करने पर जोर दिया।
एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज:डॉक्टर बोले- परिवार घर पर ही इलाज
चाहता है, दो दिन पहले भर्ती हुए थे
-
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/dharmendras-condition-is-improving-rapidly-136394407.html
6 घंटे पहले


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें