राज्य चुनाव आयोग ने डीजीपी पंजाब से बठिंडा के कुछ थाना के प्रभारियों को तबदील करने की दी थी हिदायत
बठिंडा. नगर निगम चुनावों में धक्केशाही को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग पंजाब को जिला चुनाव अधिकारियों को निशाने पर लिया है। इसमें भाजपा नेताओं की तरफ से प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग कांग्रेस सरकार व उनके नेताओं के दबाव में कर काम कर रहा है व लोकतंत्रिय परंपराओं व नियमों की अवहेलना कर रहा है। बीते दिनों भाजपा उम्मीदवारों के बैनरों पर कालिख लगने के बाद भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां ने चुनाव आयोग व डीजीपी पंजाब को साफ सुथरे व भय मुक्त चुनाव करवाने के लिए शिकायत भेजी थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए भारत चुनाव आयोग ने डीजीपी को आदेश देते हुए बठिंडा में पुलिस अफसरों व थाना प्रभारियों के तबादले के ऑर्डर दिए थे। जिस पर तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही करने का आदेश दिया गया था और निष्पक्ष चुनाव की हिदायत जारी की थी।
इस बाबत तीन फरवरी को एक पत्र संबंधित अधिकारियों को जारी किया गया था लेकिन आदेश जारी होने के बाद भी उनकी पालना नही की गई है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि पूरे पंजाब में कांग्रेस की तरफ से भय का माहौल बनाया जा रहा है। खासकर बठिण्डा में नगर निगम पर कब्जा करने के लिए कांग्रेस की तरफ से हर प्रकार का हथकंडा अपनाया जा रहा है। सरां ने कहा कि जहां कांग्रेस व उनके नेताओं की तरफ से दूसरी विपक्षी दलों में डर का माहौल बनाने की साजिश की जा रही है वहीं भाजपा के उम्मीदवारों व समर्थकों को डराने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस दौरान उन्हें प्रचार नहीं करने की धमकियां दी जा रही है। इसके चलते भाजपा उम्मीदवारों व समर्थकों में दहश्त व डर का माहौल है। भाजपा पहले ही चुनाव में हिंसा होने का अंदेशा जता चुकी है और चुनाव प्रक्रिया के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती करने की मांग कर चुकी है। भेजी गई शिकायत पर जिला पुलिस की तरफ से आदेशो के बावजूद कार्यावाही नहीं करना स्प्ष्ट करता है कि मौजूदा सरकार के दबाब में प्रशासन असहाय है और उम्मीदवारों की सुरक्षा यकीनी बनाने में नाकाम हो रहा है व निगम के चुनावों में हर प्रकार से मौजूदा सरकार का सहयोग कर रहा है। गौरतलब है कि जिला भाजपा के नेताओं की तरफ से भेजी गई शिकायत को लेकर राज्य चुनाव आयोग पंजाब की तरफ से डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस पंजाब को पत्र संख्या एसईसी-एसएएम-2021 तिथि 3 फरवरी 2021 के तहत कहा कि उनके पास सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट डा. राव पीएस गिरवर की तरफ से शिकायत मिली थी। इसमें कानून व्यवस्था व निष्पक्ष चुनाव को लेकर सवाल उठाते निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए हिदायते जारी करने की मांग की गई थी। इस पत्र के आधार पर लोकतंत्रीय व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिविल लाइन, तवाली, कनाल व कैट पुलिस थाना के प्रभारियों को चुनाव संपन्न होने तक तबदील करने के लिए एसएसपी बठिंडा को हिदायत जारी करने के लिए कहा गया था। पत्र में आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए कहा गया था। इस बाबत किसी तरह की कारर्वाई नहीं होने पर वीरवार को भाजपा के नेताओं ने पत्रकार वार्ता में कानून व्यवस्था को सही ढंग से लागू नहीं करने के आरोप लगाए है।
फोटो -पत्रकारों से बात करते भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरा व मोहन लाल गर्ग व अन्य।